कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में अज्ञात चोरों ने दो ई रिक्शा से 6 बैटरी की चोरी
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में अज्ञात चोरों ने दो ई रिक्शा से 6 बैटरी की चोरी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः अज्ञात चोरों ने चौपहिया वाहन से घर के साइड में खड़े दो ई रिक्शा से 6 बैटरी चोरी कर कार में लादकर फरार हो गए।
चोरों ने मोहल्ले में सबके घर के बाहर दरवाजा में कुंडी लगाकर रोहित जायसवाल पुत्र जमुना प्रसाद के ऑटो से चार बैट्रा वा कदिर पुत्र कप्युम के ऑटो से दो बैट्रा चोरी कर लिए, इसी बीच कदीर के घर की महिलाएं कुछ काम के लिए अपनी छत पर गई थीं ,आहट होने पर घर वालों को आवाज लगाई और घर वालों ने तुरंत अपना दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे में बाहर से कुंडी लगी थी, आहट होने पर चोर कार में बैट्रा लादकर फरार हो गए।
मोहल्ले वासियों ने जमा होकर 112 नंबर पर कॉल किया, मौके पर आकर उन्होंने घटना की जानकारी भदफर चौकी पर देने को कहा। रोहित जायसवाल व कदिर ने भदफर चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।








Feb 22 2024, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k