अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हवाई अड्डा पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
गिरिडीह : अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हवाई अड्डा पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, 35 हजार 441 लाभूकों को दिया गया अबुआ आवास का लाभ।


गिरिडीह : हेमंत सरकार के पार्ट टू के रूप में काम करते हुए हेमंत सोरेन के सपनो को साकार करेगी यह सरकार कोयलांचल में इंडस्ट्रिज व कोयला होने के बाद भी मूलवासी व आदिवासियों की स्थिति खराब गिरिडीह झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना को धरातल पर उतारने के लिए गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित अबुवा आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर, सदर विधायक सुदिव्य सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ0 सरफराज अहमद, पूर्व विधायक प्रो0 जय प्रकाश वर्मा, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो सहित कई नेताओ ने शिरकत की। गिरिडीह हवाई अड्डा में हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर का आगमण हुआ। जहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एस दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान गिरिडीह पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हवाई अड्डे से निकलकर सीएम का काफिला सीधे कार्यक्रम स्थल गिरिडीह स्टेडियम पहुंची। जहां पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े व संथाली नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, सदर विधायक सुदिव्य सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान अबुवा आवास योजना के पहले चरण में गिरिडीह के 17 हजार 860, धनबाद के 8 हजार 973 व बोकारो के 8 हजार 608 लाभूकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विस्तार से समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि यह धरती कोयलांचल की धरती है और इसी कोयलांचल की धरती से अबुवा आवास योजना की शुरूआत की जा रही है। कहा कि बोकारो में औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन स्थानी मूलवासी और आदिवासी का क्या हाल हो रहा है। गिरिडीह और धनबाद में कोयला का उत्खनन होता है, लेकिन स्थानीय लोगों को कोई फायदा नही होता है। झारखंड का कोयला से पूरा देश रोशन होता है, लेकिन फिर भी कोयलांचल क्षेत्र की क्या स्थिति है यह हम सभी को समझने की जरूरत है। आज भी झारखंड के मूलवासी विस्थापित का दंश झेल रहा है। जबकि इसी कोयलांचल के गिरिडीह, धनबाद व बोकारो से झारखंड आंदोलन का बिगुल फुंका जाता था और जब झारखंड राज्य अलग हुआ तो मूलवासियों व आदिवासियों की स्थिति खराब है। कहा कि ये जनाधार हेंमत बाबू के नेतृत्व में पांच साल के लिए मिला था, लेकिन पार्ट टू के रूप में हमें आना पड़ा। कहा कि हमारी सरकार पार्ट टू सरकार के रूप में काम करते हुए हेमंत सोरेन के सपनो को साकार करने का कार्य करेगी।


मुख्यमंत्री ने तीन माह बाद 9 लाख अबुवा आवास देने की की घोषणा:
कहा कि पहले था इंदिरा आवास फिर आया प्रधानमंत्री आवास जिसका भाजपा के द्वारा खुब ढिंढोरा पीटा गया। झारखंड में आठ लाख आवास की सूची तैयार थी। वर्ष 2022 तक आवास देने की भी घोषणा की गई, लेकिन केन्द्र सरकार ने फंड नही दिया। जिसे देखते हुए हेमंत सोरेन के द्वारा अबुवा आवास देने की घोषणा की गई है। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 35 लाख आवेदन आया जिसमें 20 लाख सूची को स्वीकृत किया गया है। कहा कि आने वाले तीन महिने के बाद नौ लाख अबुआ आवास एक साथ दिया जायेगा। कहा कि अबुवा आवास तो एक शुरूआत है झारखंड के मूलवासी व आदिवासी के लिए कई अन्य योजनाएं धरातल पर उतारी जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब 60 साल के वृद्धो नही बल्कि 50 साल की उम्र के लोगों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। छात्रों के लिए सभी तरह की सुविधाएं दी जायेगी। हमारी सरकार मजदूरों के घरों में दिया जलाने का काम कर रही है।

झारखंड को लगातार अस्थिर करने का काम कर रही है केन्द्र सरकार: बन्ना गुप्ता
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पांच साल में पूर्ण बहुमत की सरकार झारखंड की जनता ने बनाया था, लेकिन चार साल में ही भाजपा की केन्द्र सरकार ने झारखंड में हलचल मचाकर राष्ट्रपति शासन लागू कराने की कोशीश की गई। हालांकि जनता के सहयोग से चम्पई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी। कहा कि केन्द्र सरकार लगातार झारखंड सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है। 2021 में प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता को आवास योजना से वंचित करने का काम किया तो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर चिंतन करते हुए अबुवा आवास के माध्यम से टूटे फुटे घरो व तिरपाल में रहने वाले लोगों को घर देने की योजना तैयार की। जिसे आज वर्तमान मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के नेतृत्व में धरातल पर उतारा जा रहा है। छात्र से लेकर वृद्धों के लिए चलाई जा रही है कई योजनाएं: सत्यानंद भोक्ता
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि तत्कालिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विकास की ओर लगातार आग्रसर थी। वर्तमान मंे मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के नेतृत्व में विकास का यह सिलसिला जारी है। कहा कि झारंखड में छात्रों से लेकर वृद्धों के लिए कई तरह की योजनाओं चलाई जा रही है, जिसका लाभ हर एक वर्ग के लोगों को मिल रही है।

जनता के हक और अधिकार के लिए संघर्षशील रहेगी सरकार: सुदिव्य सोनू
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बेघर लोगों को घर देने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ लाख अबुवा आवास देने की घोषणा की थी जिसे पूरा किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश के दो लाख लाभूकों को योजना की पहली किस्त की दी जायेगी। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, लेकिन चम्पाई सोरेन की जनता के हक और अधिकार के लिए संघर्षशील रहेंगे। गिरिडीह के 17 हजार लाभूकों को आवास योजना की लाभ दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से तीन कमरे का मकान बना सकेंगे।


अबुवा आवास के तहत सबसे अधिक गिरिडीह के लाभूकों मिला लाभ:विनोद सिंह

बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे अधिक छटनी गिरिडीह जिले में की गई थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुवा आवास के माध्यम से सबसे अधिक गिरिडीह जिले में ही लाभूकों का चयन किया गया है जो काफी सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से मांग करते हुए कहा कि अबुवा आवास योजना की संख्या को बढ़ाने की मांग की।
जीप सदस्य एवं मुखिया ने संयुक्त रूप से किया सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास


गिरिडीह /डुमरी:जिप सदस्या सुनीता कुमारी के पहल पर सत्यम सैनीटाइज ऑर्गनेशन संस्था की ओर से इसरी बाजार नदी पुल के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया। शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप सदस्या सुनीता कुमारी एवं मुखिया सीताराम तुरी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया।


कार्यक्रम के दौरान जिप सदस्या ने कही कि इसरीबाजार प्रखंड की मुख्य बाजार है यहां 6 से अधिक बैंक है यहां प्रत्येक दिन हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं पर बाजार में कहीं शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसरी बाजार सहित प्रखण्ड वासियों की सार्वजनिक शौचालय बनाने की वर्षों से की मांग थी जो मांग आज साकार होने जा रहा है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार संस्था सचिव मुकेश कुमार पंसस चिरंजीवी कुमार, दीपक ठाकुर, बलवन्त कुमार,धर्मेंद्र वर्णवाल,मुकेश खंडेवाल,विजय वर्णवाल, सुनील सेठ,कुंदन वर्णवाल,मनोज साव,अशोक कुमार, राजकुमार वर्णवाल,प्रदीप वर्णवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्र छात्राओं ने गीत वा नृत्य पेश कर बांधा समां
गिरिडीह /डुमरी:क्षेत्र के ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्राओं ने सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भी धूमधाम से मनायी गयी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।ज्ञान भारती विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन जिप सदस्य धनंजय प्रसाद,डॉ प्रदीप बर्णवाल,प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक,विजय कुमार पांडेय, देवनन्दन प्रसाद,अनील रजक,विवेक कुमार,कोकिल साव व सुनील साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों वा समाज को रिया कुमारी,पम्मी कुमारी,मनीषा, सिमरन,किरन,पायल,साक्षी,राधिका,शिवानी,साक्षी कुमारी, दीपिका, सोनम,संगम,अंशू,आंशिका, नविका,निशा,करण,इंद्रजीत,उपेंद्र, अरूण,ललन, कृष्णा,अंश कुमार रजक,प्रेम,अर्जून आदि बच्चों ने फेसबुक, ट्यूटर,वाट्सएप,टीकटॉक, आदि सोसियल मीडिया के यूजर्स को इनके फायदे वा नुकसान का संदेश दिया इस तरह से ओर कई नाटकों के माध्यम से समाज में फैली कुर्तियों से नुकसान ओर रोकथाम का संदेश दिया।मौके पर आस्था प्रिया,अंशु कुमारी,मधु कुमारी,शुभम पांडेय,कृष्णा प्रसाद बर्णवाल,अर्जुन पांडेय आदि मौजूद थे।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।
हिन्द मजदूर किसान युनियन ने की बैठक
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान युनियन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक सोमवार को पोरैया और कल्हाबार पंचायत में हुई।अध्यक्षता व संचालन क्रमशः टेकलाल महतो व प्रशांत कुमार एवं गुलाम मुस्तफा व राम लखन सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के अनुमण्डल अध्यक्ष गंगाधर महतो व विशिष्ट अतिथि करमचन्द महतो,विद्याधर पाठक,रवीन्द्र कुमार महतो उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने यूनियन के नीति सिद्धांतों एवं कार्यों की जानकारी दी।बैठक में यूनियन की पोरैया पंचायत कमिटी गठित की गयी जिसमें चोलो महतो को अध्यक्ष टेकलाल महतो को उपाध्यक्ष प्रशांत महतो को सचिव बिनोद महतो को उपसचिव प्रकाश कुमार को कोषाध्यक्ष एवं प्रभात कुमार को संघठन सचिव बनाया गया जबकि इस दौरान सुरेश कुमार,कृष्णा कुमार,मदन मोहली,भूषण प्रसाद,बासदेव कुमार, लक्ष्मण कुमार,कैलाश कुमार,रूपलाल कुमार,महादेव पांडेय,राजदेव महतो,सहदेव महतो,उर्मिला देवी आदि उपस्थित हुए वहीं कल्हाबार पंचायत में गठित कमिटी में गुलाम मुस्तफा को अध्यक्ष इसलाम अंसारी को उपाध्यक्ष गुलाम रसूल को सचिव एवं कुदुश अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।इस दौरान धर्मेन्द्र साव, खेमनारायण महतो,साजदा खातुन,जफर अंसारी, रफीक अंसारी,अफजल अंसारी,इशाक अंसारी,सुभाष पंडित,गफुरन बीबी,काली देवी आदि उपस्थित थे। फोटो: बैठक में उपस्थित सदस्यगण
डुमरी मे अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
गिरिडीह / डुमरी:सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।बैठक में सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान डुमरी एसडीएम ने कहा कि पूजा हेतु शांति समिति की बैठक नहीं करना पड़े इस दिशा में समाज के सभी वर्गों को गंभीर होना होगा वहीं उन्होंने बताया कि पूजा व विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही उन्होंने आमजनों खासकर युवाओं से शराब सेवन नहीं करने की अपील की।इस दौरान विसर्जन जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने,भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने व पूजा कमेटी की सदस्यो की जानकारी थाना को देने तथा संध्या 6:30 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।

वही एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध शराब चुलाई एवं बिक्री के विरूद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया। एलआरडीसी जीतराय उरांव ने कहा कि आज हमारे युवा वर्ग में सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का पतन होते जा रहा है जिसे बचाने के लिए सभी अभिभावकों को आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी वहीं इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी पूजा समिति के लोग संयमित होकर पूजन अनुष्ठान करें साथ ही कम से कम एक एक ज्ञान वर्धक पुस्तक पुलिस प्रशासन के कार्यालय में जमा करें ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति हो सके,यही पूजा की सार्थकता भी है।

बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव दिये।बैठक में सीओ शशिभूषण वर्मा पीरटांड सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार मरांडी प्रमुख डुमरी उषा देवी पूर्व प्रमुख यशोदा देवी सांसद प्रतिनिधि सह आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय थाना प्रभारी डुमरी पवन कुमार थाना प्रभारी मधुबन राजू मुण्डा मुखिया खेमलाल महतो,जागेश्वर महतो,विवेक कुमार,डालोराम महतो मुखिया दीलिप कुमार,जितेन्द्र दास,कलावती देवी,शशिभूषण तुरी युवा कांग्रेस नेता गंगाधर महतो,असलम अंसारी,सागर यादव,जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि