ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्र छात्राओं ने गीत वा नृत्य पेश कर बांधा समां
गिरिडीह /डुमरी:क्षेत्र के ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्राओं ने सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भी धूमधाम से मनायी गयी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।ज्ञान भारती विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन जिप सदस्य धनंजय प्रसाद,डॉ प्रदीप बर्णवाल,प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक,विजय कुमार पांडेय, देवनन्दन प्रसाद,अनील रजक,विवेक कुमार,कोकिल साव व सुनील साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों वा समाज को रिया कुमारी,पम्मी कुमारी,मनीषा, सिमरन,किरन,पायल,साक्षी,राधिका,शिवानी,साक्षी कुमारी, दीपिका, सोनम,संगम,अंशू,आंशिका, नविका,निशा,करण,इंद्रजीत,उपेंद्र, अरूण,ललन, कृष्णा,अंश कुमार रजक,प्रेम,अर्जून आदि बच्चों ने फेसबुक, ट्यूटर,वाट्सएप,टीकटॉक, आदि सोसियल मीडिया के यूजर्स को इनके फायदे वा नुकसान का संदेश दिया इस तरह से ओर कई नाटकों के माध्यम से समाज में फैली कुर्तियों से नुकसान ओर रोकथाम का संदेश दिया।मौके पर आस्था प्रिया,अंशु कुमारी,मधु कुमारी,शुभम पांडेय,कृष्णा प्रसाद बर्णवाल,अर्जुन पांडेय आदि मौजूद थे।
Feb 20 2024, 20:25