वैशाली के इस पंचायत में लोजपा (रामविलास) के सभा का हुआ आयोजन, प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सिंह ने बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को विस्तार

मुजफ्फरपुर: आज वैशाली लोकसभा के अंतर्गत सरैया प्रखंड के पंचायत बहिलवारा गोविन्द में आयोजित लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख एवम जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभा में भाग लिया। जिसमे उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को विस्तार रूप से बताया! 

सरैया प्रखंड के सभी लोगो से लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) से उनके विचार धारा से जुड़ने को कहा और संगठन को मजबूत करने को कहा गया! 

इनके द्वारा प्रखंड, पंचायत अध्यक्ष एवम गणमान्य लोगो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया! 

इस पुरे कार्यक्रम में वैशाली प्रखंड प्रभारी डा रजनीश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र शाह, वैशाली प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान और पंचायत अध्यक्ष मिठू पासवान भी मौजूद थे! 

साथ ही प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साह ने पंचायत अध्यक्ष मिठू पासवान को बूथ कमेटी बना कर देने को कहा!  

इस अवसर पर जितेंद्र पासवान, पवन पासवान नंदन कुमार और लोग भी इस सभा मै मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने किया कटाक्ष, राहुल और सोनिया पर लगाए कई गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने कटाक्ष किया है।

उन्होंने राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक पर गंभीर सवाल उठाते हुए चाल, चरित्र पोषक और संस्कृति तक पर उंगली उठाया है।

उन्होंने राहुल गांधी के न्याय यात्रा को जोड़ने का नही बल्कि समाज को तोड़ने वाला बताते हुए कहा कि यह एक छद्दमभेषी यात्रा है। 

बिहार में राहुल गांधी के न्याय यात्रा में तेजस्वी यादव के सारथी बनने पर पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने उन्हें सलाह दे डाली। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में जन सुराज के लोगों के द्वारा मनाया गया सरस्वती पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : जिले में जन सुराज अभियान से जुड़े युवाओं ने समाज के शिक्षार्थियों को एक साथ लाने के उद्देश्य से सरस्वती पूजा किया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय के बच्चे और युवा एकत्र हुए और माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही, उन्होंने विभिन्न शिक्षा संस्थानों के छात्रों को पढ़ाई में प्रोत्साहित करने के लिए समारोह आयोजित किया। 

सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से, जन सुराज ने शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प जताया। पूजा का आयोजन जन सुराज कार्यालय में किया गया। इस दौरान जन सुराज से जुड़े सदस्य भी शामिल हुए।

बच्चों के लिए आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों में बांटे गए किताब

गांव के युवाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में शिक्षार्थियों ने नाट्य, संगीत और कविता पाठ के माध्यम से अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिसके बाद अपने कला में सबसे बेहतर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रेरणा दी गई। 

कार्यक्रम में किशोर कुणाल, प्रोफेसर अरुण कुमार, नदीम जी, शशि भूषण प्रसाद शाही, सकल देव सहनी, लक्ष्मण देव प्रसाद सिंह आदि थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मिठाई दुकान की ओपनिंग की चल रही थी तैयारी तभी अपराधियों ने बरसा दी गोली, 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर - जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। एक तरफ जहां इन अपराधियों पर सख्ती बरतने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस लगातर विशेष अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार अपराधियों के द्वारा अपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। 

इसी क्रम में बीते मंगलवार की देर रात सरैया अनुमंडल के पारु थाना क्षेत्र के मोगरहिया चौक पर दो अपराधियो ने मिठाई दुकान के ओपनिंग की तैयारी कर रहे दो लोगों को गोली मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह जख्मी है। जिसका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

आपको बताते चलें कि पारू थाना क्षेत्र के मोगरहिया पंचायत निवासी अनिल कुमार यादव के पुत्र विराट कुमार के द्वारा मोगरहिया चौक पर न्यू ओम स्वीट्स नामक मिठाई का दुकान खोला गया है। जिसका आज उदघाटन होना था। जिसकी देर रात विराट कुमार और अन्य लोगो के साथ तयारी की जा रही थी। जबकि विराट कुमार के पिता अनिल कुमार यादव वही अपने बोलोरो गाड़ी में बैठे थे। तभी दो अपराधी वहा पहुंच विराट कुमार को गोली मार दी। वही गोली लगने के बाद जब विराट ने शोर मचाया तब उसके पिता अनिल कुमार यादव अपने गाड़ी से बाहर निकले। उनके गाड़ी से निकलते ही अपराधियो ने उन्हे भी गोली मार दी। 

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन फानन में घायल पिता-पुत्र को इलाज़ के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इस दौरान अनिल कुमार यादव की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनके पुत्र विराट कुमार का पटना के एक निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति में ईलाज चल रहा है। 

वही इस घटना की सूचना मिलते ही पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार तत्काल दल बल के साथ मौक़े वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। 

वही सूत्रों की माने तो बीते दिनों आरोपी की बहन घर से फरार हो गई थी। जिस घटना में विराट कुमार का बाइक इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद आरोपियों को लग रहा था कि उनकी बहन को भगाने में विराट कुमार का भी हाथ है। जिसके बाद आरोपी लगातार बदला लेने का मन बना चुके थे और देर रात इस पूरे घटनाक्रम को दो आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। 

वही मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देर रात पारू थाना क्षेत्र के मोगरहिया चौक पर स्थित एक मिठाई दुकान के ओपनिंग की तैयारी कर रहे पिता पुत्र पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर कारवाई में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार में एनडीए सरकार को बहुमत हासिल होने पर बीजेपी सांसद ने अजय निषाद ने जताया सभी का आभार, कहा-अब जनता की उम्मीद पर खड़ा उतरने की बारी

मुजफ्फरपुर : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पक्ष और विपक्ष फ्लोर टेस्ट में अपनी अपनी बहुमत साबित करने में लगे थे, जिसको लेकर विधायकों के साथ तोड़ मोर यूं कहे तो एक दूसरे में सेंधमारी का दौड़ जारी था। लेकिन फ्लोर टेस्ट एनडीए के जीत के बाद में सभी बातों पर विराम लग गया। 

विधानसभा ने एनडीए ने 130 मत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी। वही मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने पुनः बहुमत हासिल कर सरकार में बने रहने के लिए सभी को धन्यवाद कहा है।

सांसद अजय निषाद ने कहा की फ्लोर टेस्ट को लेकर दोनो तरफ से विधायकों पर प्रेसर था क्योंकि आंकड़ा का खेल महज 5 - 10 का ही था, उसने एनडीए ने बाजी मारी है। अब जनता के उम्मीदों पर खरे उतरने की बात है। ताकि बीजेपी को 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ इससे फायदा मिले। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बजट का किया स्वागत, राज्य के सभी वर्गों के हित का रखा गया है ख्याल

मुजफ्फरपुर : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के आज दूसरे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2024-2025 के लिए सदन में पेश किया। पहली बार वित्त मंत्री बने सम्राट चौधरी का यह पहला बजट था। 

इस बजट की सत्ता पक्ष की ओर सराहना की जा रही है। वहीं वित्त मंत्री को जदयू, बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दलों के नेताओं द्वारा बधाई भी दी जा रही है।  

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा विधान मंडल में पेश किए गए बजट स्वागत योग्य है।  

उन्होंने कहा है कि यह बजट संतुलित बजट है। यह बजट बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएगा। इसमें राज्य के सभी वर्गों के लिए समान अवसर पेश किए गए हैं।  

भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा है कि इस बजट का सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर की बिटिया ने किया कमाल : 17 वर्ष की उम्र मे साउथ कोरिया से डाक्टरेट की मानद उपाधि नवाजी गई

मुजफ्फरपुर : जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत अम्मा ग्राम निवासी समाजसेवी डा० संतोष कुमार व अर्चना की पुत्री 17 वर्षीया जाह्नवी को साऊथ कोरिया की बूसान क्रिस्चियन यूनीवर्सीटी फॉर फारेन स्टडीज द्वारा समाजसेवा मे डाक्टरेट की मानद् उपाधि से नवाजा है। 

यह सम्मान उसे पुदूचेरी मे आयोजित एक समारोह मे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार,अधिकारीगण,एम्बैसडर डा० आर० सुरेश बाबू,ग्लोबल एक्रेडिटेशन काऊन्सिल के सदस्य पीटर आदि की उपस्थिति मे दी गयी।

कम उम्र से सामाजिक अभिनेत्री का रोल निभाते हुए संयुक्त राष्ट्र फाऊण्डेशन अमेरिका से हैट्रिक सम्मान पाने,15 की उम्र मे वैश्विक पुस्तक की लेखिका,अप्रत्याशित वोटों से मिस टीन ईण्डिया का खिताब जीतने,भारत रत्न नेल्सन मंडेला के सोंच पर कार्यरत ऊबून्तू ग्लोबल नेटवर्क के सबसे कम उम्र की लीडर होने,शार्क-टैंक जैसे मंच पर उपस्थिति,कॉमनवेल्थ यूथ काऊन्सिल स्पेशल ईन्टरेस्ट ग्रूप की सेक्सुअल व रिप्रोडक्टिव राईट्स लीड नियुक्त होने,सैंकड़ों राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफार्म/अखबार/पत्रिका द्वारा ईण्टरव्यू,अंतर्राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन कनाडा के मंच से डाक्यूमेन्ट्री,फैशन/ग्लैमर की दुनिया मे लगन,ईण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से एप्रेसिएशन,भारत विकास परिषद् की मानद् सदस्या होने सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उपस्थिति/सम्मान के साथ-साथ भारत की राष्ट्रपति द्वारा इतनी कम उम्र मे राष्ट्रपति भवन बुलाए जाने का गौरव प्राप्त होने आदि बहुमूखी प्रतिभा के कारण 18 वर्ष से कम अवस्था मे ही यह सम्मान प्राप्त हुआ।

उधर फरीदाबाद स्थित इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स मुख्यालय मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे चीफ एडिटर डा० बिस्वरूप राय चौधरी व मैनेज़िंग एडिटर निरजा राय चौधरी द्वारा इन उपलब्धियों हेतू सम्मानित किया गया।

सभी सम्मान प्राप्त करते हुए एवं जोश टाक्स पर प्रभावशाली संबोधन पश्चात् घर वापस लौटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पारस एचएमआरआई के कार्डियो ओपीडी सेंटर का किया गया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर: लोगों की सुविधा के लिए उनके शहर में पारस एचएमआरआई, पटना की ओर से नए ओपीडी सेंटर की शुरुआत की गई है। मुजफ्फरपुर के अशोका हॉस्पिटल में शनिवार को पारस एचएमआरआई, पटना के नए कार्डियोलाॅजी ओपीडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। 

भव्य उद्घाटन समारोह में इस ओपीडी सेंटर का उद्घाटन कंसल्टेंट डॉ. सिद्धनाथ सिंह, डीएम, कार्डियोलोजिस्ट ने किया और उन्होने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हृदय रोग की ओपीडी सेवा दी जाएगी। 

डॉ. सिद्धनाथ सिंह पटना पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ हैं जिन्हें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर एंव अन्य हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों के सफल इलाज का 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होने 10 हजार से ज्यादा एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, आईसीडी, बीएमवी जैसे जटिल आप्रेशन किये हैं।

इस मौके पर पारस एचएमआरआई, पटना के जीएम मार्केटिंग कुमार यशवंत ने बताया कि, "हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए हमने वादा किया था कि बिहार के विभिन्न जिलों में पारस के ओपीडी सेंटर खोले जायेंगे। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में यह पांचवां ओपीडी सेंटर खोला गया है।

 आपातकालीन स्थिति में यदि किसी मरीज को एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो पारस एचएमआरआई की ओर से नि:शुल्क सेवा पूरे बिहार में दी जा रही है इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ 0612-7107788 पर कॉल कर लिया जा सकता है।

अशोका हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुभाष कुमार एंव डॉ. चन्दन कुमार ने पारस अस्पताल की विस्तारित सेवा मुजफ्फरपुर में उनके अस्पताल में शुरू होने पर हर्ष जताया। 

उन्होंने कहा कि, "अब जिलावासियों को कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवा परामर्श के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और ऐसे मरीज जिन्हें कार्डियोलोजी मे उच्च सुविधाओं की जरूरत होगी उन्हें पारस एचएमआरआई के माध्यम से उत्कृष्ट एंव किफायती इलाज उपलब्ध कराया जायेगा"।

गौरतलब है कि इससे पहले मरीजों की सुविधा के लिए पारस एचएमआरआई, पटना की ओपीडी सेवा आरा, मोतिहारी, छपरा और गया में पहले ही शुरू हो चुकी है। मुजफ्फरपुर में यह पारस पटना का पांचवां ओपीडी सेंटर है।

पारस एचएमआरआई के बारे में 

पारस एचएमआरआई, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। 

350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्थक स्तर की अग्रणी स्वाथ्य सेवाएं, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। 

पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में कई महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया।

भूमि विवाद के निपटारा हेतु प्रत्येक शनिवार को थाना में होने वाले बैठकों सक्रिय और अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया गया और गुणवता के साथ निष्पादन करते हुए ऑनलाइन अपलोड करने का भी निदेश दिया गया। यदि अंचल में एक से अधिक थानें है, तो राजस्व पदाधिकारी थाने में उपस्थित होंगे। निर्वाचन में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उन्होंने 107 सी.सी.ए. तथा अन्य निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही बाउंड डाउन करने का भी निदेश दिया गया। अवैध शराब की जब्ती, छापेमारी, तथा अधिहरण वादों का ससमय निपटारा करने का भी निदेश दिया गया।

 बूथों पर मूल-भूत बुनियादी सुविधाएं का भी भौतिक रूप से सत्यापन करने का निदेश दिया गया। सरस्वती पूजा 14 फरवरी को मनाया जाएगा। 15 फरवरी देर शाम तक विर्सजन करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने इससे पूर्व दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधीन शान्ति समिति की बैठक करने का निदेश दिया गया। 

बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी प्रतिमा/जुलुस नहीं निकलेंगे। डी.जे. पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सभी. डी.जे. संचालक से बाउंड डाउन प्रपत्र भड़ने का निदेश दिया गया। विर्सजन के दौरान नदी, तलाबों, पोखरों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति का निदेश आपदा प्रभारी को दिया गया। खनन में राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निदेश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। 

अवैध शराब जब्ती का विनिष्टिकरण तथा संबंधित वाहनों का अधिहरण अविलम्ब निष्पादित करने को कहा गया। चेक पोस्ट को गुणवता के साथ प्रभावी करने को कहा गया। सड़क सुरक्षा में 123 हिट एण्ड रन मामले में मुआबजा के लिए आश्रितों की सूची अप्राप्त रहने पर निष्पादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने ब्लैक स्पाॅट चिन्हित करने का निदेश दिया। 

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दिक्षित, सी.टी. एस.पी. भानू प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिम, सभी एस.एच.ओ. तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें। विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भी रहें।

हीलिंग फील्ड्स फाउंडेशन द्वारा डिजास्टर प्रिपेरेडनेस डिसेमिनेशन जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर : आज 9 फरवरी को हीलिंग फील्ड्स फाउंडेशन द्वारा डिजास्टर प्रिपेरेडनेस डिसेमिनेशन जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल शिमना इंटरनेशनल, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया।  

जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार (एडीएम डिजास्टर), नवीन कुमार (जिला पंचायत राज पदाधिकारी), श्रीमती अनीसा गांगुली डीपीएम जीविका एवम अरुण कुमार (BIAG), की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|

 इसके अतिरिक्त ;(मुसहरी एवं कुढ़नी) ब्लॉक के पदाधिकारी CDPOs, स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल पदाधिकारी, बीसीएम एवम अन्य स्वयं सेवी संस्था PCI, पीरामल टीम से उपस्थित रहे|

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन पर किए गए कार्य एवम रणनीतियों पर चर्चा की गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी