बिरनी प्रशासन ने थाना परिसर मे किया शांति समिति की बैठक
बिरनी / गिरिडीह :-बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्वक सरस्वती पूजा सपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना परिसर में रविवार को शाम चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड से तमाम शांति समिति सदस्य व ग्रामीण तथा बुद्दिजीवियों समाजसेवियों भारी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोग ने अपने अपने क्षेत्र में पूजा समय उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। सभी ने किसी भी पूजा व त्योहार में अश्लील गाना , डीजे , शराब पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग किया है।
बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों की मांगों पर आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी पूजा व त्येवहारो में अश्लील गाना, डीजे बजाना, तथा शराब पर प्रतिबंध रहेगा। इससे समाजिक सौहार्द बिगड़ता है। कहा कि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा की विसर्जन सूर्य अस्त से पहले हर हाल में कर ले। नियम को नही पालन करने वाले पूजा कमेटी पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस तैनात रहेंगे। पूजा में अफवाह फैलाने वालों और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि पूजा में हुड़दंगी करने वाले जेल का हवा खाना पड़ेगा। दोनों समुदायों से शांति पूर्ण तरीके से माँ सरस्वती पूजा की प्रतिमा को विसर्जन करने का अपील किया है। बैठक में थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद एसआई विशाल सिंह, एएसआई चेरवा मिंज राजेन्द्र भारती,प्रमुख रामू बैठ, तुलशी यादव ,लक्ष्मण दास ,राजदेव साव , मनोज सिंह , प्रमोद राय, रागीनी सिन्हा, मुकेश यादव,ममता कुमारी, कुसुम देवी, कंचन देवी ,प्रकाश सिन्हा हाजी तैयब अली , कलीम अंसारी ,अमित गुप्ता ,सुनील वर्मा, अभय राय, बासुदेव साव , ताज उद्दीन, पवन पासवान, कालेश्वर पासवान , विनय सिन्हा, इसलाम अंसारी, प्रमोद सिंह,अनवर सिंह आदि उपस्थित थे।
Feb 12 2024, 19:56