बिरनी प्रशासन ने थाना परिसर मे किया शांति समिति की बैठक
बिरनी / गिरिडीह :-बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्वक सरस्वती पूजा सपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना परिसर में रविवार को शाम चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड से तमाम शांति समिति सदस्य व ग्रामीण तथा बुद्दिजीवियों समाजसेवियों भारी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोग ने अपने अपने क्षेत्र में पूजा समय उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। सभी ने किसी भी पूजा व त्योहार में अश्लील गाना , डीजे , शराब पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग किया है।
बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों की मांगों पर आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी पूजा व त्येवहारो में अश्लील गाना, डीजे बजाना, तथा शराब पर प्रतिबंध रहेगा। इससे समाजिक सौहार्द बिगड़ता है। कहा कि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा की विसर्जन सूर्य अस्त से पहले हर हाल में कर ले। नियम को नही पालन करने वाले पूजा कमेटी पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस तैनात रहेंगे। पूजा में अफवाह फैलाने वालों और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि पूजा में हुड़दंगी करने वाले जेल का हवा खाना पड़ेगा। दोनों समुदायों से शांति पूर्ण तरीके से माँ सरस्वती पूजा की प्रतिमा को विसर्जन करने का अपील किया है। बैठक में थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद एसआई विशाल सिंह, एएसआई चेरवा मिंज राजेन्द्र भारती,प्रमुख रामू बैठ, तुलशी यादव ,लक्ष्मण दास ,राजदेव साव , मनोज सिंह , प्रमोद राय, रागीनी सिन्हा, मुकेश यादव,ममता कुमारी, कुसुम देवी, कंचन देवी ,प्रकाश सिन्हा हाजी तैयब अली , कलीम अंसारी ,अमित गुप्ता ,सुनील वर्मा, अभय राय, बासुदेव साव , ताज उद्दीन, पवन पासवान, कालेश्वर पासवान , विनय सिन्हा, इसलाम अंसारी, प्रमोद सिंह,अनवर सिंह आदि उपस्थित थे।

बिरनी / गिरिडीह :-बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्वक सरस्वती पूजा सपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना परिसर में रविवार को शाम चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड से तमाम शांति समिति सदस्य व ग्रामीण तथा बुद्दिजीवियों समाजसेवियों भारी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोग ने अपने अपने क्षेत्र में पूजा समय उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। सभी ने किसी भी पूजा व त्योहार में अश्लील गाना , डीजे , शराब पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग किया है।



बैठक में उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मी
बैठक में उपस्थित सदस्यग
गिरिडीह /डुमरी:सार्वजनिक माघी काली मंदिर डुमरी में शुक्रवार को पूजन समारोह आयोजित की गई।डुमरी प्रखंड के साथ आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता काली की पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार की सुख,शांति,समृद्धि व खुशहाली की कामना की।जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई उन्होंने बकरे की बलि दिया।वहीं गुरूवार की अर्द्धरात्रि को मिसरी पूजा कर उसके प्रसाद को क्षेत्र के श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।रात्रि में जहां 52 बकरे की बलि दी गयी। वहीं शुक्रवार को 155 बकरों की बलि दी गई।जिसको दोपहर के बाद बलि चढ़े बकरे के मुण्डी को प्रसाद के रूप में नीलाम किया गया।बकरे के मुंड को खरीदने के लिए श्रद्धालुओं ने ऊंची बोली लगाई।समस्त पूजन विधान पुरलिया के नरसिंह उपाध्याय,भक्तिपद ओझा सहित स्थानीय ब्राह्मण मनोज पांडेय,शंकर पांडे,जितेंद्र पांडेय के सानिध्य में संपन्न कराया गया।वहीं स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की संध्या भव्य शोभा यात्रा निकाल कर किया जाएगा।पूजा को लेकर पूरा मंदिर व परिसर को आकर्षक लाईटों एवं झालरों से सजाया गया।समस्त पूजन व्यवस्था को लेकर मंदिर संस्थापक के वंशज निर्मल जायसवाल पूजा समिति के अध्यक्ष विजय जायसवाल,संतोष अग्रवाल,राजीव जायसवाल,राजकिशोर जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही।कल्हाबार के तेलखारा में भी मां काली की प्रतिमा स्थापित करके पूजा आराधना की गई। फोटो:&&
गिरिडीह /डुमरी:झारखंड पीपुल्स पार्टी बोकारो जिलाध्यक्ष सह प्रभारी गिरिडीह लोकसभा अशोक अग्रवाल आजाद ने आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल,डीसी गिरिडीह, अपर समाहर्ता गिरिडीह और अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी को ईमेल से प्रेषित कर डुमरी अंचल से निर्गत फर्जी जमाबंदियों को रद्द करने एवं भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की मांग किया है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किए जाने की बात पत्र में लिखा है।पत्र में लिखा है कि जिला भू-अर्जन गिरीडीह के एसडीएम डुमरी को लिखे 5वें पत्र पत्रांक 71 तिथि 18.1.2024 से स्पष्ट है कि जिला भू अर्जन कार्यालय ने 668 दिनांक 17.5.2022 से अब तक 5 पत्र लिख चुका है लेकिन लक्ष्मण मोदी की संदिग्ध अपठनीय चौहद्दीबिहीन, और विक्रेता गवाहा का फर्जी हस्ताक्षर पर डुमरी अंचल से निर्गत 2-2 फर्जी जमाबंदी और फर्जी एलपीसी निर्गत की गई है जिसकी जांच अब तक पूरी नहीं की गई व भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारी को बचाने हेतु अंचल अधिकारियों ने करीब 2 वर्षों से खानापूर्ति करता रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्र की प्रतिलिपि सीओ डुमरी को भी दिया गया है।लिखा है कि पंजी 2 एवं अन्य राजस्व दस्तावेज में लक्ष्मण मोदी के 2 म्यूटेशन वर्ष 15.06.2015 और 16.09.2015 मे की गई जमाबंदी के संदर्भ में संलग्न आवेदन और अन्य रिकार्ड की जांच 2 वर्षों से खानापूर्ति हो रहा है, ऐसे में भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिल रहा है,झापीपा नेता ने पत्र में लिखा कि उक्त भ्रष्टाचार के संदर्भ में एसडीएम डुमरी ने पत्रांक 797 दिनांक 20.9.2022 लिख कर सीओ डुमरी से एक सप्ताह के अन्दर जांच प्रतिवेदन की मांग किया था परंतु 2 वर्षों से जांच नहीं होने और सिर्फ खानापूर्ति किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया है।



Feb 12 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k