Rajeshgrd

Feb 12 2024, 19:52

डुमरी मे अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
गिरिडीह / डुमरी:सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।बैठक में सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान डुमरी एसडीएम ने कहा कि पूजा हेतु शांति समिति की बैठक नहीं करना पड़े इस दिशा में समाज के सभी वर्गों को गंभीर होना होगा वहीं उन्होंने बताया कि पूजा व विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही उन्होंने आमजनों खासकर युवाओं से शराब सेवन नहीं करने की अपील की।इस दौरान विसर्जन जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने,भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने व पूजा कमेटी की सदस्यो की जानकारी थाना को देने तथा संध्या 6:30 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।

वही एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध शराब चुलाई एवं बिक्री के विरूद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया। एलआरडीसी जीतराय उरांव ने कहा कि आज हमारे युवा वर्ग में सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का पतन होते जा रहा है जिसे बचाने के लिए सभी अभिभावकों को आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी वहीं इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी पूजा समिति के लोग संयमित होकर पूजन अनुष्ठान करें साथ ही कम से कम एक एक ज्ञान वर्धक पुस्तक पुलिस प्रशासन के कार्यालय में जमा करें ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति हो सके,यही पूजा की सार्थकता भी है।

बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव दिये।बैठक में सीओ शशिभूषण वर्मा पीरटांड सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार मरांडी प्रमुख डुमरी उषा देवी पूर्व प्रमुख यशोदा देवी सांसद प्रतिनिधि सह आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय थाना प्रभारी डुमरी पवन कुमार थाना प्रभारी मधुबन राजू मुण्डा मुखिया खेमलाल महतो,जागेश्वर महतो,विवेक कुमार,डालोराम महतो मुखिया दीलिप कुमार,जितेन्द्र दास,कलावती देवी,शशिभूषण तुरी युवा कांग्रेस नेता गंगाधर महतो,असलम अंसारी,सागर यादव,जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

Rajeshgrd

Feb 11 2024, 19:04

बिरनी प्रशासन ने थाना परिसर मे किया शांति समिति की बैठक
बिरनी / गिरिडीह :-बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्वक सरस्वती पूजा सपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना परिसर में रविवार को शाम चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड से तमाम शांति समिति सदस्य व ग्रामीण तथा बुद्दिजीवियों समाजसेवियों भारी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोग ने अपने अपने क्षेत्र में पूजा समय उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। सभी ने किसी भी पूजा व त्योहार में अश्लील गाना , डीजे , शराब पर  प्रशासन से रोक लगाने की मांग किया है।

बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों की मांगों पर आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी पूजा व त्येवहारो में अश्लील गाना, डीजे बजाना, तथा शराब पर प्रतिबंध रहेगा। इससे समाजिक सौहार्द बिगड़ता है। कहा कि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा की विसर्जन सूर्य अस्त से पहले हर हाल में कर ले। नियम को नही पालन करने वाले पूजा कमेटी पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस तैनात रहेंगे। पूजा में अफवाह फैलाने वालों और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि पूजा में हुड़दंगी करने वाले जेल का हवा खाना पड़ेगा। दोनों समुदायों से शांति पूर्ण तरीके से माँ सरस्वती पूजा की प्रतिमा को विसर्जन करने का अपील किया है। बैठक में थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद एसआई विशाल सिंह, एएसआई चेरवा मिंज राजेन्द्र भारती,प्रमुख रामू बैठ, तुलशी यादव ,लक्ष्मण दास ,राजदेव साव , मनोज सिंह , प्रमोद राय, रागीनी सिन्हा, मुकेश यादव,ममता कुमारी, कुसुम देवी, कंचन देवी ,प्रकाश सिन्हा हाजी तैयब अली , कलीम अंसारी ,अमित गुप्ता ,सुनील वर्मा, अभय राय, बासुदेव साव , ताज उद्दीन, पवन पासवान, कालेश्वर पासवान , विनय सिन्हा, इसलाम अंसारी, प्रमोद सिंह,अनवर सिंह आदि उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 11 2024, 18:38

भाजपा कार्यकर्ताओ ने गाँव चलो अभियान के तहत किया कार्यक्रम

डुमरी:गांव चलो अभियान के तहत भाजपा ने रविवार को डुमरी मंडल के द्वारा डुमरी पंचायत के धनहारा में बूथ संख्या 57 एवं 58 में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र सरकार के उपलब्धियों एवं भविष्य के कार्य योजनाओं की जानकारी दी साथ ही लोगों से भाजपा के नीतियों,सिद्धांतों एवं विजन से अवगत कराया।इस दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कामाख्या गिरि मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल जयसवाल डुमरी विधानसभा विस्तारक महेन्द्र राय शक्ति केंद्र संयोजक तुलसी साव, राजकुमार साव आदि उपस्थित थे।


Rajeshgrd

Feb 11 2024, 18:14

झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक
डुमरी:झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को झंडा मैदान में सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता उमेश ठाकुर ने किया।बैठक में संगठनात्मक मजबूती तथा आउटसोर्सिंग कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी।साथ ही बैठक के माध्यम से राज्य सरकार से विभिन्न मांगों पर शीघ्र पहल करने की अपील की गई।जिन मांगों पर बैठक में चर्चा की गई उसमें राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों,विभागों,निगमों व उपक्रमों के आउटसोर्सिंग कर्मियों को संविदा एवं अनुबंध में समायोजित करने, समायोजित कर्मियों को निर्धारित मासिक परिलब्धि का भुगतान करने,60 वर्षों तक सभी की सेवा सुरक्षित करने,सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित को अनुबंध के आधार पर सेवा में रखने,महिलाओं को 90 दिनों का मातृत्व अवकाश देने,पुरूष कर्मियों को 30 दिनों का पितृत्व अवकाश देने,स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा का प्रावधान करने,आकस्मिक अवकाश के अलावे 24 दिनों का अर्जित अवकाश देने की मांग शामिल हैं।बैठक में जिलाध्यक्ष बालमुकुंद यादव कोष प्रभारी अजय वर्मा,मंसूर आलम,संतोष कुमार महतो, राजू साव,प्रवीण कुमार,बसंत कुमार,संदीप कुमार,मुन्ना कुमार,आशीष कुमार,अजय,राजेश,अरविन्द,निशाकर, मसूद,मुकेश,श्रीकांत,चिन्मय,बिनोद,चंदन,सुनील आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मी

Rajeshgrd

Feb 11 2024, 18:12

हिन्द मजदूर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने किया बैठक
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान युनियन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक रविवार को नगरी पंचायत में हुई।अध्यक्षता हरिलाल मांझी व संचालन त्रिवेणी दास ने किया,बैठक में मुख्य अतिथि युनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने यूनियन के नीति सिद्धांतों एवं कार्यों की जानकारी दी।बैठक में यूनियन की पंचायत कमिटी गठित की गयी जिसमें हरिराम मांझी को अध्यक्ष महेश प्रसाद स्वर्णकार को उपाध्यक्ष त्रिवेणी दास को सचिव सोनू रजक को उपसचिव शोभा साव को कोषाध्यक्ष प्रीतम पांडेय को संगठन मंत्री कोकिल साव को महामंत्री बनाया गया जबकि यूनियन महिला मोर्चा की कमिटी में प्रेमलता देवी को अध्यक्ष मंजू देवी को उपाध्यक्ष कौशल्या देवी को सचिव मीरा देवी को उपसचिव रूपा देवी को संगठन मंत्री रेखा देवी को महामंत्री शांति देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।सभी सदस्यों ने संगठन मजबूती पर जोर दिया।बैठक में अनुमंडल संगठन मंत्री तेजनारायण पंडित,उमेश ठाकुर,करमचन्द महतो,हीरालाल मांझी, रबिन्द्र कुमार महतो,राकेश पांडेय,सुरेश पांडेय,गोविन्द तुरी,सोनी देवी,मीरा देवी,सुनीता देवी,आशा देवी,मीना देवी,किरण देवी आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित सदस्यग

Rajeshgrd

Feb 09 2024, 20:19

डुमरी मे सार्वजनिक माघी काली पूजा सम्पन्न सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने किया माँ का दर्शन
गिरिडीह /डुमरी:सार्वजनिक माघी काली मंदिर डुमरी में शुक्रवार को पूजन समारोह आयोजित की गई।डुमरी प्रखंड के साथ आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता काली की पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार की सुख,शांति,समृद्धि व खुशहाली की कामना की।जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई उन्होंने बकरे की बलि दिया।वहीं गुरूवार की अर्द्धरात्रि को मिसरी पूजा कर उसके प्रसाद को क्षेत्र के श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।रात्रि में जहां 52 बकरे की बलि दी गयी। वहीं शुक्रवार को 155 बकरों की बलि दी गई।जिसको दोपहर के बाद बलि चढ़े बकरे के मुण्डी को प्रसाद के रूप में नीलाम किया गया।बकरे के मुंड को खरीदने के लिए श्रद्धालुओं ने ऊंची बोली लगाई।समस्त पूजन विधान पुरलिया के नरसिंह उपाध्याय,भक्तिपद ओझा सहित स्थानीय ब्राह्मण मनोज पांडेय,शंकर पांडे,जितेंद्र पांडेय के सानिध्य में संपन्न कराया गया।वहीं स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की संध्या भव्य शोभा यात्रा निकाल कर किया जाएगा।पूजा को लेकर पूरा मंदिर व परिसर को आकर्षक लाईटों एवं झालरों से सजाया गया।समस्त पूजन व्यवस्था को लेकर मंदिर संस्थापक के वंशज निर्मल जायसवाल पूजा समिति के अध्यक्ष विजय जायसवाल,संतोष अग्रवाल,राजीव जायसवाल,राजकिशोर जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही।कल्हाबार के तेलखारा में भी मां काली की प्रतिमा स्थापित करके पूजा आराधना की गई। फोटो:&&;( काली मां की पूजा आराधना करते भक्त)

Rajeshgrd

Feb 09 2024, 19:56

झारखंड पीपुल्स पार्टी बोकारो जिलाध्यक्ष ने ईमेल कर भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरुद्ध जाँच कर कार्रवाई का किया मांग
गिरिडीह /डुमरी:झारखंड पीपुल्स पार्टी बोकारो जिलाध्यक्ष सह प्रभारी गिरिडीह लोकसभा अशोक अग्रवाल आजाद ने आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल,डीसी गिरिडीह, अपर समाहर्ता गिरिडीह और अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी को ईमेल से प्रेषित कर डुमरी अंचल से निर्गत फर्जी जमाबंदियों को रद्द करने एवं भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की मांग किया है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किए जाने की बात पत्र में लिखा है।पत्र में लिखा है कि जिला भू-अर्जन गिरीडीह के एसडीएम डुमरी को लिखे 5वें पत्र पत्रांक 71 तिथि 18.1.2024 से स्पष्ट है कि जिला भू अर्जन कार्यालय ने 668 दिनांक 17.5.2022 से अब तक 5 पत्र लिख चुका है लेकिन लक्ष्मण मोदी की संदिग्ध अपठनीय चौहद्दीबिहीन, और विक्रेता गवाहा का फर्जी हस्ताक्षर पर डुमरी अंचल से निर्गत 2-2 फर्जी जमाबंदी और फर्जी एलपीसी निर्गत की गई है जिसकी जांच अब तक पूरी नहीं की गई व भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारी को बचाने हेतु अंचल अधिकारियों ने करीब 2 वर्षों से खानापूर्ति करता रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्र की प्रतिलिपि सीओ डुमरी को भी दिया गया है।लिखा है कि पंजी 2 एवं अन्य राजस्व दस्तावेज में लक्ष्मण मोदी के 2 म्यूटेशन वर्ष 15.06.2015 और 16.09.2015 मे की गई जमाबंदी के संदर्भ में संलग्न आवेदन और अन्य रिकार्ड की जांच 2 वर्षों से खानापूर्ति हो रहा है, ऐसे में भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिल रहा है,झापीपा नेता ने पत्र में लिखा कि उक्त भ्रष्टाचार के संदर्भ में एसडीएम डुमरी ने पत्रांक 797 दिनांक 20.9.2022 लिख कर सीओ डुमरी से एक सप्ताह के अन्दर जांच प्रतिवेदन की मांग किया था परंतु 2 वर्षों से जांच नहीं होने और सिर्फ खानापूर्ति किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया है।

Rajeshgrd

Feb 09 2024, 19:37

बाइक सवार युवक ने पशु को मारी तक्कर। मवेसी कि मौत युवक गंभीर

गिरिडीह :-रांची -देवघर मुख्यमार्ग पर शुक्रवार शाम करीब छह बजे को बिरनी के बिराजपुर में बाइक व पशु में टक्कर , घटना स्थल पर ही पशु की दर्द नाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार इसी थाना क्षेत्र मरकोडीह के प्रयाग साव का 28 वर्षीय पुत्र मिथुन साव गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से बिरनी थाना के पुलिस पदाधिकारी इलीजार बागे चौकीदार अनिल पासवान , सुदामा यादव ने घालय युवक को इलाज के लिए बिरनी समदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रभारी चीकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप तिर्की ने इलाज किया। गम्भीर अवस्था को देखते ही उसे धनबाद रेफर कर दिया। घटना की सूचना बिरनी प्रमुख रामु बैठा व घायल युवक के स्वजन को मिलते ही अस्पताल पहुंचे। स्वजन ने घायल युवक को इलाज के लिए धनबाद ले गए। घायल युवक बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहा है। सरिया से अपना घर वापस लौट रहा था। उक्त स्थान के पास बाइक ने पशु को जोरदार टक्कर मार दिया। पशू बिराजपुर का है।

Rajeshgrd

Feb 08 2024, 18:52

डुमरी मे हिन्द मजदूर किसान युनियन की बैठक सम्पन्न पंचायतो मे कमिटी गठन कर यूनियन विस्तार करने पर हुई चर्चा

बैठक मे उपस्थित लोग।


गिरिडीह/डुमरी :- हिन्द मजदूर किसान युनियन की प्रखंड के सभी पंचायतों में कमिटी का गठन किया जा रहा है इसी के निमित्त यूनियन की एक बैठक गुरूवार को ठाकुरचक पंचायत में हुई जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर महतो और संचालन अपलु अंसारी ने किया।मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर किसान युनियन कें केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री लालचन्द महतो एवं विशिष्ट अतिथि अनुमण्डल अध्यक्ष गंगाधर महतो उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने यूनियन के नीति सिद्धांतों एवं कार्यों की जानकारी दी।बैठक में यूनियन की पंचायत कमिटी गठित की गयी जिसमें शाहिद अंसारी को अध्यक्ष सुरजदेव महतो को उपाध्यक्ष,नुनुचंद रवानी को सचिव शिवशंकर ठाकुर को उपसचिव,बरकत अंसारी को कोषाध्यक्ष गुलाम मुरतजा को संगठन मंत्री बनाया गया।बैठक में सुभाष पंडित,चिंतामणि महतो,विद्याधर पाठक,भुषण पंडित, धनेश्वर महतो,रामेश्वर महतो,नन्दकिशोर पंडित,मदन मोहली,राजेन्द्र मोहली,सीताराम राय,किशोर महतो, रबिन्द्र कुमार महतो,शहाबुद्दीन अंसारी,जफर अंसारी, अहमद अंसारी,अयूब अंसारी,भोला साव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 08 2024, 18:36

आगजनी मे घर, नगदी समेत हजारों की सम्पति जलकर राख़। डुमरी के सासारखो पंचायत स्थित नारंगी गांव की घटना

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत स्थित नारंगी गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने से 94 हजार नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य के घरेलु सामान जलकर राख हो गया। इस आगलगी घटना में खपरैल की घर पूरी तरह से जल कर राख हो जाने से घर वालों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब तीन बजे नारंगी निवासी गोपाल ठाकुर के घर में आग लग गयी। गोपाल ठाकुर कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता है। घटना के वक्त भी वह कोलकाता में था। घटना के समय उसकी पत्नी अंजू देवी अपने दो बच्चों के साथ घर के एक कमरे में सोयी हुई थी कमरे में घुंआ भरने और आग की गर्मी से उसकी नींद खुली तो आनन-फानन में वह अपने बच्चों को लेकर कमरे से भागी और शोर मचाने लगी। शोर सुन कर आसपास के लोग वहां इकटठा हो गये और आग पर काबु पाने का प्रयास करने लगे।


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नारंगी निवासी भाजपा नेता कमलापति मंडल ने बताया कि उसने मौके पर से ही दमकल विभाग के एक अधिकारी के नंबर पर फोन किया परंतु उक्त अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। भाजपा नेता कमलापति मंडल ने बताया कि यदि समय पर उसकी नींद नहीं खुलती तो एक बड़ा हादसा घट सकती थी। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बाल्टी से और समीप स्थित एक कुंए में मोटर लगाकर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने तक बहुत देर हो चुकी थी। अंजू के अनुसार आगलगी में घर बनाने के लिए घर पर रखा लगभग 90 हजार रूपया और उसके दोनों बच्चों को स्कूल द्वारा डीबीटी के माध्यम से मिला चार हजार रूपया सहित 50 किलो चावल,50 किलो आलू,कपड़ा,बर्तन, खाट,खप्पर,रोला जलकर बर्बाद हो गया।