मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान का फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा..

पटना : बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा अहम दिन है। आज यह फैसला होना है कि बिहार में सत्ता एनडीए के पास रहेगी या फिर कुछ बड़ा बदलाव होगा। आज तमाम दल के विधायक अपने-अपने दल के पक्ष में वोट करेंगे। 

इसी बीच चाणक्य होटल पहुंचे मंत्री विजय चौधरी ने बड़ी बात कही। उन्होंने मीडिया के सवाल की आज क्या होगा पर कहा कि आज दो ही चीज होना है। स्पीकर सम्मान से अपना पद छोड़ देंगे या फिर हटाए जाएं।गे हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में है और कौन क्या बोलता है यह मायने नहीं रखता है।

बता दें जदयू के सभी विधायक बीते रविवार से ही पटना के आर ब्लॉक स्थित चाणक्य होटल में है। जहां से वे सीधे विधान सभा जाएंगे। जहां फ्लोर टेस्ट मे शामिल होंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू नेता नीरज कुमार दावा : एनडीए के सभी विधायक एकजुट, आसानी से हासिल करेंगे विश्वासमत

पटना : बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा अहम दिन है। आज यह फैसला होना है कि बिहार में सत्ता एनडीए के पास रहेगी या फिर कुछ बड़ा बदलाव होगा। आज तमाम दल के विधायक अपने-अपने दल के पक्ष में वोट करेंगे। 

सत्ता पक्ष जदयू के तमाम विधायक चाणक्य होटल में मौजूद है। जदयू के कई विधायकों का कहना है कि फ्लोर टेस्ट आसानी से पास कर लेंगे। तमाम जो विधायक है वह एकजुट है और हम लोग आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लेंगे। *

फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे। हमारे सभी विधायक एकजुट है। 

वही विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला आया था कि इस तरह के जब मामले बने तो विधानसभा के अध्यक्ष ना तो वोट कर सकते हैं और उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा। हमारे सभी विधायक एकजुट है और हम लोग आसानी से बहुमत साबित करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

3 बसों से बोधगया से पटना पहुंचे भाजपा के सभी विधायक

12 फरवरी को बिहार में शक्ति परीक्षण है. नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. इसके पहले सभी दलों की तरफ से विधायकों की घेराबंदी जारी है.

 भाजपा के सभी विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बोधगया में रखा गया था. 

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी विधायकों को इकट्ठे पटना लाया जा रहा है. वहीं भाजपा विधायक बस से विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे हैं. 

बीजेपी के विधायक कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं सिर्फ शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार बहुमत हासिल करेंगे भाजपा के विधायकों को तीन बसों में पटना लाया गया है 

पटना से मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस मे मिला बम, मौके पर पहुंची पुलिस

पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस मे बम मिलने से सनसनी फैल गई है। 

बम मिलने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय सुल्तानगंज थाने की पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। 

फिलहाल बम स्क्वॉड की टीम ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे डिफ्यूज करने की तैयारी चल रही है। 

पुलिस को शक है कि असामाजिक तत्वों द्वारा बम को किसी मकसद से छिपा कर रखा गया था। 

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है कि आखिरकार किन लोगों ने यहां पर बम छुपाया था और उनका मकसद क्या था।

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू का बड़ा दावा, कल भारी संख्या के साथ अपना बहुमत साबित करेगी बिहार की नई एनडीए सरकार

पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। बिहार में जब से एनडीए की सरकार बनी है तभी से विपक्ष यह दावा करता रहा है कि अभी असली खेल बाकी है। विपक्ष के इस बयान का सीधा मतलब है कि प्रदेश की नई नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पायेगी। 

इन सब के बीच जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने बड़ा दावा करते हुए मुख्य विपक्षी राजद पर बड़ा कटाक्ष किया है। कल होने वाले फ्लोर टेस्ट और तेजस्वी के खेला होने के पर जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने कहा कि अगर खेला होगा तो तेजस्वी की बात में आधी सच्चाई जरूर है। 

पिंटू ने कहा कि अगर उनको लग रहा है कि उनके विधायक टूट रहे हैं। एनडीए के दोनों घटक दल के साथ संपर्क में है। तभी तो अपने विधायकों को 2 दिन से अपने घर में नजर बंद करके रखे हैं। विधायकों को अपने आवास पर बंद कर रखना यह सब साबित करता है कि उनके विधायक में खेला ऑलरेडी हो चुका है। हर विधायक आज के दिन में जानना चाहता है कि हमारा सीट सिक्योर होगा कि नहीं। यह सबसे बड़ा प्रश्न है। आज के दिन में पूरा देश राममय है हम भी राममय बनकर आगे के सीट को सुरक्षित रखें।

मांझी जी का मन नहीं डाल रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी का मन नहीं डोल रहा है । कल मुख्यमंत्री जी अपने नंबर से ज्यादा से ज्यादा बहुमत साबित करेंगे।

सांसद ने कहा कि कल फ्लोर पर आप देख लीजिएगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारी संख्या बल के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे। वहीं राजद अपने संख्या बल को पूरा नहीं कर पाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

12 फरवरी को होनेवाले फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा दावा, एनडीए साबित करेगा अपना बहुमत

पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। यह फ्लोर टेस्ट सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा है। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष सरकार बनने के बाद से ही यह दावा करता रहा है कि असली खेल तो 12 फरवरी को होगा। हालांकि इन सब के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अभी आशंकित है कि कही उनके विधायक इधर से उधर न हो जाए। इसे लेकर दोनो पक्षों द्वारा अपने-अपने विधायकों पर कड़ी नजर और एक जगह रखा गया है। 

वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा है कि बहुमत का आंकड़ा काफी करीबी है। इसलिए सभी लोग सजग है अपने-अपने विधायकों को लेकर। अपने विधायक को कंट्रोल कर रख रहे है की कोई इधर नहीं जाये। 

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट है, गया में है। बोधगया में 2 दिन का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को अमित शाह भी संबोधित करेंगे। बीजेपी बीजेपी 365 दिन काम करती हैं और 15 तारीख से राष्ट्रीय अधिवेशन है। राजनीतिक में यह सब चलता रहता है इसको अगर कोई अदर वाइज लेता है तो लेने दीजिए। उनको चिंता करने की जरूरत नहीं। राजद अपने विधायकों को जहां रखना रखें। इससे बीजेपी को दिक्कत नहीं है। हम लोगों के पास अपना समर्थन पूरा है। 

वहीं तेजस्वी यादव बोल रहे हैं खेला होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल सब कुछ क्लियर हो जाएगा। जदयू के विधायकों के नहीं पहुंचने पर कहा कि जो विधायक नहीं पहुंचे वह लोग बीमार थे। उनकी जो भी जिम्मेदारी है ललन सिंह और नीतीश कुमार की है। बीजेपी के जितने विधायक के सब एक है। 

वहीं जीतन राम मांझी के खेल पर कहा कि वह एनडीए के साथ है कुछ नहीं होने वाला है। मांझी जी एनडीए के साथी रहेंगे भाजपा के सरकार बनेगी मांझी जी एनडीए में है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला

पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला और के के पाठक के फरमान को चुनौती दी कहा अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया के के पाठक के फरमान में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं पहले तीन परीक्षा लिए जाने की बात के के पाठक ने की थी और कहा था कि राज्य कर्मी का अगर दर्ज चाहिए तो नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी और तीनों परीक्षाओं ने पास करनी होगी।

अगर वह पास नहीं करेंगे तो शिक्षक भी नहीं रहेंगे ऐसे में कहीं ना कहीं शिक्षकों के अंदर आक्रोश है गुस्सा है।

उसकी वजह से आज उन्होंने मसाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी है और किंतु पाठक को चेतावनी दी कहा कि अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया तो 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे बजट सत्र में हंगामा करेंगे और यह आंदोलन आगे जारी रहेगा।

जब तक सरकार इस फरमान को वापस नहीं लेती राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक यह आंदोलन करते रहेंगे आज पटना के इनकम टैक्स चौराहे से आर ब्लॉक तक मसाज जुलूस निकाला गया मसाल जुलूस के माध्यम से के पाठक को इन्होंने बताने की काम की जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव है उन्हें यह चेतावनी दे रहे हैं।

अगर वह हम पर फिर करेंगे कानूनी कार्रवाई करेंगे तो आंदोलन और उग्र होगा आज तो यह झांकी है लड़ाई हमारे आगे बाकी है क पाठक के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए नियोजित शिक्षकों ने।

बिग ब्रेकिंग: राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, क्या फ्लोर टेस्ट के दिन होगा खेला ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग करना चाहते है,

सभी दलों के विधायको से भाई वीरेंद्र ने किया अपील,

एक ही व्यक्ति हमेशा राजा रहेगा नही चलेगा,

नीतीश कुमार तो विधान परिषद चले जायेंगे बाकी का क्या होगा,

12 तारीख को देखिएगा क्या होगा,

राज को फिलहाल राज रहने दीजिए ,

राजद के विधायक दल की बैठक मे पहुंच रहे विधायक भी फ्लोर टेस्ट के दिन खेला होने की बात कर रहे है ।राजद विधायक रामानुज यादव ने कहा राजनीति संभावनाओं का खेल है।

राजनीति में जोड़ तोड़ होता रहता है।जो लोग बहुमत का दावा कर रहे हैं वो फेल हो जाएंगे।सदन में हमारे पास बहुमत है।खेला होना अभी बाकी है।

राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों का पहुंचना जारी, विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा– खेल होने की बात हमारे नेता ने नहीं किया

पटना: राजद विधायक दल की बैठक मे विधायकों का पहुंचना जारी है।विधायक मुकेश रौशन ने कहा की खेला अभी बाकी है।व ही विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा खेल होने की बात मीडिया के लोग चला रहे हैं हम लोगों ने या हमारे नेता ने ऐसा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

 उन्होंने कहा खेल बाकी है मतलब अभी नया-नया गठबंधन तोड़ के इधर-उधर गए हैं तो अभी लंबा खेल है खेल सरकार क्यों नहीं किया था आखिर येजस्वी यादव में क्या आकर्षण है कि भाजपा के विधायक जदयू के विधायक चाहत सब चाहते हैं तेजस्वी यादव के साथ आना सभी पार्टी के विधायकों को लगता है कि तेजस्वी यादव बिहार के बेहतर भविष्य हो सकते हैं।

 उनके नेतृत्व में अगर सरकार बने तो जिस तरह पिछले 15 -17 महीने में ऐतिहासिक कार्य किया है अगर यह व्यक्ति मुख्यमंत्री बनता है तो बिहार का कायाकल्प होगा सबकी अंतरात्मा से आवाज निकल रही है कि तेजस्वी यादव को ही बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए।

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा सत्ताधारी दल के लोग जिनकी केंद्र में सत्ता है बिहार में सत्ता है उनके विधायक देश यादव के साथ आना चाहते हैं उनके साथ सरकार में आना चाहते हैं बिहार में चाहते हैं उनको मुख्यमंत्री बनाएं। 

वही फ्लोर टेस्ट के बारे पर पूछने पर विधायक ने कहा कि अगर विहिप् लागू नहीं हो तो सभी दल के विधायक अधिकांश विधायक 200 सदस्य हम लोगों के पास जाएंगे 243 के हाउस में 200 सदस्य हम लोगों के पास आ जाएंगे अगर विहिप जारी नहीं किया जाए ।

पटना से मनीष

भोज के बाद निकल पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह ने कहा– कोई खेल नहीं होगा, सभी विधायक एकजुट है

पटना: भोज के बाद निकल पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह ने कहा कि कोई खेल नहीं होगा बिल्कुल सभी विधायक एकजुट है कई लोग नहीं आए हैं वह कल विजय चौधरी की आवास पर होने वाले भोज में आ जाएंगे।