झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक
डुमरी:झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को झंडा मैदान में सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता उमेश ठाकुर ने किया।बैठक में संगठनात्मक मजबूती तथा आउटसोर्सिंग कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी।साथ ही बैठक के माध्यम से राज्य सरकार से विभिन्न मांगों पर शीघ्र पहल करने की अपील की गई।जिन मांगों पर बैठक में चर्चा की गई उसमें राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों,विभागों,निगमों व उपक्रमों के आउटसोर्सिंग कर्मियों को संविदा एवं अनुबंध में समायोजित करने, समायोजित कर्मियों को निर्धारित मासिक परिलब्धि का भुगतान करने,60 वर्षों तक सभी की सेवा सुरक्षित करने,सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित को अनुबंध के आधार पर सेवा में रखने,महिलाओं को 90 दिनों का मातृत्व अवकाश देने,पुरूष कर्मियों को 30 दिनों का पितृत्व अवकाश देने,स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा का प्रावधान करने,आकस्मिक अवकाश के अलावे 24 दिनों का अर्जित अवकाश देने की मांग शामिल हैं।बैठक में जिलाध्यक्ष बालमुकुंद यादव कोष प्रभारी अजय वर्मा,मंसूर आलम,संतोष कुमार महतो, राजू साव,प्रवीण कुमार,बसंत कुमार,संदीप कुमार,मुन्ना कुमार,आशीष कुमार,अजय,राजेश,अरविन्द,निशाकर, मसूद,मुकेश,श्रीकांत,चिन्मय,बिनोद,चंदन,सुनील आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मी
Feb 11 2024, 18:14