Sitapur

Feb 11 2024, 16:08

*मदारपुर एवं बस्ती पुरवा संपर्क मार्ग के अधूरा पड़े होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत 34 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे बाजार सरैया से मदारपुर एवं बस्ती पुरवा संपर्क मार्ग के अधूरा पड़े होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।

ज्ञातव्य है निर्माण खंड 4 के द्वारा उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है परंतु विभागीय उदासीनता एवं कार्यदाई संस्था के ढीले रवैये के कारण उक्त मार्ग पर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है जिससे चलते आवागमन में व स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी। क्षेत्र के ग्रामीण रामू वर्मा, धर्मेंद्र, मुकेश, मोहम्मद अली, सद्दाम खान, राधेश्याम, विक्रम, सुरेश, मोइनुद्दीन, उपेंद्र यादव आदि ने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है इसकी जानकारी के संबंध में कोई भी संकेत सूचक बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है व मार्ग पर पत्थर डालकर अधूरा छोड़ दिया गया है ।

इस मार्ग पर जो मोड हैं उनको चौड़ा नहीं किया गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी व मार्ग अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और सड़क पर पड़े पत्थरों से आए दिन राहगीर व स्कूली बच्चे दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि, इस मार्ग से बाजार सरैया, मदारपुर, जमलापुर, बस्ती पुरवा ,दर्जीन पुरवा, खपुरा बरगदहा, दुर्गी पुरवा, गुलरी पुरवा व लहरपुर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इस संबंध में अवर अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि, कार्य का निर्माण विगत माह नवंबर में शुरू हुआ था और कार्य समाप्त की तिथि फरवरी मार्च है, संकेतक बोर्ड के संबंध में उन्होंने बताया कि बोर्ड बने गया है शीघ्र कार्य स्थल पर लगा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि लगभग 30 मी मार्ग पर पत्थरों पर डस्ट नहीं डाली गई है जिसे शीघ्र ही डस्ट डलवा कर मार्ग को आवा गमन को सुगम बना दिया जाएगा।

Sitapur

Feb 10 2024, 20:57

*गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन, उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जा रहा प्रयास*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- शनिवार को अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के द्वारा ग्राम लालपुर में एक गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरविंद दीक्षित अधिशाषी अध्यक्ष अवध शुगर मिल ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ने का अधिक उत्पादन हो इसलिए चीनी मिल लगातार प्रयासरत है, जिसके परिपेक्ष में किसानों को चीनी मिल द्वारा अनुदान पर एग्रो इनपुट एवं कृषि यंत्र जैसे ट्रेंच प्लांटर, कल्टीवेटर ,आर एम डी,स्प्रे मशीन इत्यादि दिए जा रहे हैं, जिन किसान भाइयों को इन यंत्रों की आवश्यकता है वह अपने क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं अधिकारियों से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ उन्होंने किसानों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जैसे ,पेडी प्रबंधन के बारे में अवगत कराया।

चीनी मिल से आए शरद सिंह अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, गांजरी क्षेत्र के किसान गन्ना उत्पादन में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आप लोग बसंतकालीन गन्ना बुवाई में प्रजाति को.15023 एवं को.0118 जोकि अच्छी प्रजातियां हैं। इन प्रजातियों की ही बुवाई कर अच्छा उत्पादन लेकर लाभ कमा सकते हैं, रोग ग्रसित प्रजाति को.0238 एवं को.पी.के.05191 ,अज्ञात प्रजाति जैसे ललिया की बुवाई कदापि न करें, बुवाई के समय सभी किसान भाई एस.एस.पी. एवं पोटाश एवं यूरिया, माइक्रोन्यूट्रींस का ही प्रयोग करें। गोष्ठी में प्रगतिशील किसान अशोक मिश्रा ने किसानो को कम्पोस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने के बारे मे जानकारी दी।

किसान गोष्ठी में उपस्थित उप महाप्रबंधक गन्ना मनोज निरवाल, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक विनीत शिशोदिया, गन्ना प्रबंधक नरेंद्र शर्मा व सहायक गन्ना प्रबंधक शिवकुमार पाल ,एवं वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी, शिवम गिरी सहायक गन्ना विकास अधिकारी, फील्ड सुपरवाइजर सरोज पाल ,सचिन मौर्य ,सौरभ वर्मा,अंकित, सुमित सिंह, चंद्रगुप्त मौर्य ,कुल्दीप यादव,समरजीत,सुभम त्रिपाठी व प्रगतिशील कृषक, सत्यप्रकाश मिश्रा,तीरथ राज वर्मा, महेंद्रदत्त मिश्रा संचालक ,रमाकांत वर्मा,सर्वेश तिवारी ,प्रेमसागर वर्मा ,रानू अवस्थी विनोद मौर्य सहित भारी संख्या में किसानों ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Feb 10 2024, 19:48

*बीजेपी का गांव चलो अभियानःघर-घर जाकर लोगों को दी जा रही केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत बूथ 324 कोठीपुरवा शाहपुर में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जागरूक किया गया व सभी ग्रामीणों को पत्रक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अभियान में मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर उसे निस्तारण करने का प्रयास किया व उपस्थित लोगों को एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का आग्रह किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाहपुर मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य, प्रवासी तरुण मिश्रा, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, ग्राम संयोजक रामकुमार चौहान, ग्राम सचिव पुलकित कुमार, आलोक पांडेय, नीरज शुक्ला, जिला नीति शोध प्रमुख राम जी शुक्ल, वरुण कुमार बूथ समिति सदस्य व पन्ना प्रमुख उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 10 2024, 17:08

*कांग्रेस ने ग्रामसभाओं में चलाया जनसंपर्क अभियान*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने तहसील क्षेत्र के ग्राम के फतेहपुर,मीरा बेहड़, इस्माइलपुर,वाईजपुर,लोधौरा, मकसूदपुर आदि ग्रामसभाओं में व्यापक जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया।

इस मौके पर विभिन्न ग्रामों में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता बढ़ती महंगाई और बरोजगारी से त्रस्त है किसान आज भी अपनी आय दुगनी होने की राह देख रहे है और खाद बीज और दवाओं के दामो में लगातार वृद्धि से वह दुखी हैं व दूसरी तरफ अन्ना जानवरों से प्रत्येक किसान परेशान है, जाड़ा,गर्मी,बरसात हर मौसम में वह खेतों में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर है, इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्देश्यों के बारे में लोगो को अवगत कराया व यात्रा को सफल बनाने की अपील की ।

Sitapur

Feb 10 2024, 16:55

*ट्रक से टकराकर तीन बाइक सवारों की मौत*

आरएन सिंह

सीतापुर- बिसवां कस्बे में सीतापुर की तरफ से आ रहा ट्रक जो हरियाणा से काठमांडू जा रहा था। उसके पिछले हिस्से से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की टक्कराम हो गई। जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर हो गई।घटना थाना कोतवाली बिसवां की है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा से काठमांडू जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से में सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक साइकिल सवार तेज रफ्तार से टकरा गया जिसमें प्रियंका पत्नी कौशल 30 वर्ष निवासी सरिया माफी संगीता पत्नी अवधेश 40 वर्ष निवासी पर परसेंडी थाना तालगांव तथा अवधेश पुत्र जाकिर 45 वर्ष निवासी पसेंडी की घटना स्तर पर मृत्यु हो गई पुलिस ने घटना की रिपोर्ट धारा 279 व 304 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दर्ज की है मृतको के सव को पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा हैं।

Sitapur

Feb 10 2024, 16:51

*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के सामुदायिक किया गया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के ग्राम टप्पा खजुरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्रोंओ को जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसे सभी छात्राओं ने दोहराकर कुष्ठ रोग को जनपद से समाप्त करने में सहयोग करने का संकल्प लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू ने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरुक करते हुए कहा कि, कुष्ठ रोगी की पहचान करना बहुत ही आसान है हमें कुष्ठ रोगियों को खोज कर जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है जिससे उनका समय रहते उपचार हो सके व दिव्यांगता से बचाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति से व उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आयशा निगार, डॉक्टर बालकृष्ण, चांदनी खानम ने भी छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया।

Sitapur

Feb 10 2024, 16:43

*भूराजस्व के जनक राजा टोडरमल की 521वीं मनाई गई*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतपुर- शनिवार को भूराजस्व के जनक राजा टोडरमल की 521वीं जयन्ती क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम और श्रद्धापूर्वक बनाई गई। इस अवसर पर ग्राम अनिया कला एवं ग्राम राजापुर में राजा टोडरमल के द्वारा बनवाए गए तीर्थ पर दीपदान कार्यक्रम कर उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई।

नगरपालिका परिषद प्रांगण में राजा टोडरमल की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी एवं सभासदों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। मज़ाशाह तंबौर मार्ग पर स्थित राजा टोडरमल स्मृति द्वार पर संजय पुरी के द्वारा पुष्पार्चन किया गया व खत्रियाना चौराहे पर अध्यक्ष समेत भारी संख्या में नागरिकों ने माल्यर्पण किया। मुख्य कार्यक्रम तहसील लहरपुर में राजा टोडरमल की प्रतिमा पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव व नया तहसीलदार अरुण कुमार ने राजाटोडरमल का माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला हुआ कहा कि 500 वर्षों के बाद भी भू पैमाइश का पैमाना आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी एवं सीतापुर से आये सुशील तिवारी,रामू गुप्ता उमेश अवस्थी समेत तहसील के अधिवक्तागण एवं तहसील कर्मियों ने प्रतिभाग कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

Sitapur

Feb 10 2024, 16:38

*तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से नाराज लेखपालों का प्रदर्शन जारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने लेखपाल संघ के आवाहन पर शनिवार को पांचवें दिन भी छुट्टी होने के बाद भी जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि लेखपालों के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार राजस्व निरीक्षक के द्वारा किए जाने पर लेखपालों ने तहसीलदार से न्याय के लिए मांग पत्र दिया था जिस पर तहसीलदार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान को ठेस पहचाने, न्याय के सिद्धांत के विपरीत मांग पत्र पर प्रतिक्रिया दी थी। जिससे लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान पर हुए आघात के चलते विगत मंगलवार से अनवरत लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा के आवाहन पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और निर्णय लिया गया कि जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

शुक्रवार को जिला अध्यक्ष की अगवाई में समस्त तहसीलों के पदाधिकारियों की एक बैठक धरना स्थल पर आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि, शनिवार को जिले की सभी तहसीलों के पदाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में लेखपाल संघ लहरपुर के समर्थन में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, यदि तहसीलदार का स्थानांतरण नही हुआ तो मंगलवार से सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन करके कार्य सरकार पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

Sitapur

Feb 10 2024, 16:35

*किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर में स्वयं सेवी संस्था आरोहिणी द्वारा 'मेरी माहवारी- मेरी सेहत' कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षक, अभिभावक और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। किशोरियों और महिलाओं को निशुल्क सिनेटरी पैड भी वितरित किए गये।

शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, महिलाओं के लिए माहवारी एक प्राकृतिक व्यवस्था है, इस पीरियड में उन्हे शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ कठिनाइयां भी होती हैं, किंतु परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर शिक्षका मिलन राही, रोहिणी संस्था की कार्यकत्री अनुप्रास मिश्रा, जुबेदा, अंकिता और अनुपमा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और किशोरियों एवं ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

Sitapur

Feb 10 2024, 16:34

*हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में शनिवार को आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।

इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं प्रबंधिका पूनम श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता के लिए गुर सिखाएं और कहा कि परीक्षा में सबसे पहले आप उन प्रश्नों को हल करें जिसमें आपको महारत हासिल है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बच्चों के सुंदर भविष्य की कामना करते हुए, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया कि कोई भी अनुचित कदम परीक्षा में ना उठाएं बल्कि संबंधित विषय के पेपर को अच्छी तरह से पढ़ कर उत्तर लिखें। इस मौके पर प्रमुख रूप से छात्र छात्राओं के अलावा अध्यापक गणअतुल कुमार अवस्थी (प्रवक्ता)शिवम जायसवाल ,सफीउद्दिन,अरविंद मोहन पटेल

अरुण वर्मा,बलवंत, सरला मिश्रा,सोनाली निगम वअस्तुति अवस्थी ने प्रतिभाग किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।