*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के सामुदायिक किया गया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के ग्राम टप्पा खजुरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्रोंओ को जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसे सभी छात्राओं ने दोहराकर कुष्ठ रोग को जनपद से समाप्त करने में सहयोग करने का संकल्प लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू ने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरुक करते हुए कहा कि, कुष्ठ रोगी की पहचान करना बहुत ही आसान है हमें कुष्ठ रोगियों को खोज कर जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है जिससे उनका समय रहते उपचार हो सके व दिव्यांगता से बचाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति से व उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आयशा निगार, डॉक्टर बालकृष्ण, चांदनी खानम ने भी छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया।

*भूराजस्व के जनक राजा टोडरमल की 521वीं मनाई गई*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतपुर- शनिवार को भूराजस्व के जनक राजा टोडरमल की 521वीं जयन्ती क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम और श्रद्धापूर्वक बनाई गई। इस अवसर पर ग्राम अनिया कला एवं ग्राम राजापुर में राजा टोडरमल के द्वारा बनवाए गए तीर्थ पर दीपदान कार्यक्रम कर उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई।

नगरपालिका परिषद प्रांगण में राजा टोडरमल की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी एवं सभासदों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। मज़ाशाह तंबौर मार्ग पर स्थित राजा टोडरमल स्मृति द्वार पर संजय पुरी के द्वारा पुष्पार्चन किया गया व खत्रियाना चौराहे पर अध्यक्ष समेत भारी संख्या में नागरिकों ने माल्यर्पण किया। मुख्य कार्यक्रम तहसील लहरपुर में राजा टोडरमल की प्रतिमा पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव व नया तहसीलदार अरुण कुमार ने राजाटोडरमल का माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला हुआ कहा कि 500 वर्षों के बाद भी भू पैमाइश का पैमाना आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी एवं सीतापुर से आये सुशील तिवारी,रामू गुप्ता उमेश अवस्थी समेत तहसील के अधिवक्तागण एवं तहसील कर्मियों ने प्रतिभाग कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

*तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से नाराज लेखपालों का प्रदर्शन जारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने लेखपाल संघ के आवाहन पर शनिवार को पांचवें दिन भी छुट्टी होने के बाद भी जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि लेखपालों के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार राजस्व निरीक्षक के द्वारा किए जाने पर लेखपालों ने तहसीलदार से न्याय के लिए मांग पत्र दिया था जिस पर तहसीलदार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान को ठेस पहचाने, न्याय के सिद्धांत के विपरीत मांग पत्र पर प्रतिक्रिया दी थी। जिससे लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान पर हुए आघात के चलते विगत मंगलवार से अनवरत लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा के आवाहन पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और निर्णय लिया गया कि जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

शुक्रवार को जिला अध्यक्ष की अगवाई में समस्त तहसीलों के पदाधिकारियों की एक बैठक धरना स्थल पर आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि, शनिवार को जिले की सभी तहसीलों के पदाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में लेखपाल संघ लहरपुर के समर्थन में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, यदि तहसीलदार का स्थानांतरण नही हुआ तो मंगलवार से सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन करके कार्य सरकार पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

*किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर में स्वयं सेवी संस्था आरोहिणी द्वारा 'मेरी माहवारी- मेरी सेहत' कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षक, अभिभावक और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। किशोरियों और महिलाओं को निशुल्क सिनेटरी पैड भी वितरित किए गये।

शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, महिलाओं के लिए माहवारी एक प्राकृतिक व्यवस्था है, इस पीरियड में उन्हे शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ कठिनाइयां भी होती हैं, किंतु परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर शिक्षका मिलन राही, रोहिणी संस्था की कार्यकत्री अनुप्रास मिश्रा, जुबेदा, अंकिता और अनुपमा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और किशोरियों एवं ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

*हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में शनिवार को आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।

इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं प्रबंधिका पूनम श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता के लिए गुर सिखाएं और कहा कि परीक्षा में सबसे पहले आप उन प्रश्नों को हल करें जिसमें आपको महारत हासिल है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बच्चों के सुंदर भविष्य की कामना करते हुए, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया कि कोई भी अनुचित कदम परीक्षा में ना उठाएं बल्कि संबंधित विषय के पेपर को अच्छी तरह से पढ़ कर उत्तर लिखें। इस मौके पर प्रमुख रूप से छात्र छात्राओं के अलावा अध्यापक गणअतुल कुमार अवस्थी (प्रवक्ता)शिवम जायसवाल ,सफीउद्दिन,अरविंद मोहन पटेल

अरुण वर्मा,बलवंत, सरला मिश्रा,सोनाली निगम वअस्तुति अवस्थी ने प्रतिभाग किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*चौरासी कोशी परिक्रमा के लिए रामादल रवाना*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- श्री शतचंडी महायज्ञ की चौरासी कोशी परिक्रमा के लिए रामादल रवाना हुआ। सकरन क्षेत्र के अम्बाई गांव के दक्षिण सिद्ध बाबा मंदिर पर होने वाली श्री शतचंडी महायज्ञ की चौरासी कोशी परिक्रमा मंदिर से शनिवार को रवाना हुयी यह रामादल शनिवार को तम्बौर के बाबागंज अदवारी में रविवार को सेवता के सोनासर देवी मंदिर सोमवार को बिसवां के मंसाराम मंदिर तथा मंगलवार को लहरपुर के सूर्यकुंड तीर्थ पर पड़ाव व रात्रि विश्राम करेगा। बुधवार की सुबह रामादल सूर्यकुंड से सिद्ध बाबा मंदिर के लिए रवाना होगा।

कार्यक्रम के आयोजक बाबा गयाप्रसाद त्यागी ने बताया कि 14 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रवचन तथा मेले का आयोजन किया जायेगा

*समेकित शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे शिक्षको के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों को, शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, दिव्यांगता की पहचान कर उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण में विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरणों के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

संदर्भ दाता राजीव कुमार ने मूक-बधिर, दृष्टि बाधित तथा अधिगम अक्षमता वाले बच्चों को कक्षा शिक्षण में विशेष उपकरणों के सहयोग से पढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इस मौके पर शिक्षकों को सांकेतिक भाषा, ब्रेल लिपि के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास भी कराया गया। विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार तथा इन्दु देवी ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरणों के महत्व और प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण में शिक्षक मोहम्मद रफीक, रेखा देवी, नरेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक कृष्ण मोहन ने प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

*राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर आ रही बस असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराई,32 घायल*

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। थाना रामपुरकला के अंतर्गत ग्राम देवकलिया से पहले शारदा नहर के समीप अयोध्या से राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर आ रही बस असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई।

जिसमें लगभग 32 लोग घायल हो गए। जिन्हें गया प्रसाद मेहरोत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया जबकि दो लोगों को सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।

जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस संख्या UP 30 AD 9667 अयोध्या से राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर लहरपुर जा रही थी रास्ते मे देवकलिया के पहले थाना रामपुर कला के अंतर्गत बस पेड़ से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस पुलिस विभाग हरकत में आ गया और घायलो का प्रथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां उन्हें इलाज के बाद आवश्यक दवाइयां देकर छुट्टी कर दी गयी।घायलों में प्रमुख रूप से संतोष, शिवम, मोहनलाल, रामू ,रामचंद्र, गुरदीप, लखन सिंह, रामहर्ष, राजेश, पुष्कर, निरंकार, दिनेश शामिल हैं।

*तहसीलदार के विरुद्ध लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील प्रांगण में शुक्रवार को भी तहसीलदार के विरुद्ध लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस मौके पर धरने की अग्रिम रणनीति निर्धारित करने के लिए जिले की सभी तहसीलों के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार यादव के द्वारा धरना स्थल पर आहूत की गई। 

 बैठक में जिलामंत्री राधेश्याम यादव,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरशदबेग, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ,प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओंकार तिवारी, बिसवा तहसील के अध्यक्ष सौरभ यादव, सीतापुर सदर तहसील के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी, महोली तहसील के मंत्री कमल वर्मा,बिसवा तहसील के मंत्री नीलेश कुमार यादव, सदर तहसील के मंत्री राहुल तिवारी,महमूदाबाद तहसील के मंत्री ललितेश कुमार, सिधौली तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार, व कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप कुमार, महोली तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ,बिसवा तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव व तहसील लहरपुर के तहसील अध्यक्ष अबध यादव व लहरपुर के सभी लेखपाल उपस्थित रहे।

 बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि जब तक तहसीलदार लहरपुर का स्थानांतरण लहरपुर से नही होता है तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा।

 लहरपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि सोमवार से धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

*परसेंडी विकासखंड के ग्राम मोहरैया खुर्द में चलाया गया स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड के ग्राम डिंगुरापुर एवं परसेंडी विकासखंड के ग्राम मोहरैया खुर्द में चलाया गया स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल जी इंटर कॉलेज मोहरया खुर्द परसेंडी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगरापुर में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया ।

सभी लोगों को जागरूक किया कि कुष्ठ रोग एक बीमारी है जो की इलाज के दौरान सही हो जाती है और किसी के संपर्क में आने से बीमारी नहीं फैलती है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र वर्मा, सी एच सी परसेंडी के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू ने उपस्थित समस्त स्टाफ को तथा बच्चों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने तथा उनको मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य ने जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अभिषेक सिंह, सरोज कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, राजीव कुमार वर्मा, मोहम्मद आरिफ, मूलचंद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर से श्री राम, धर्मेंद्र मौर्य पीएमडब्ल्यू ने भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगुरापुर में स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया।