मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान के अंतिम दिन पत्रकारों ने किया रक्तदान।
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की ओर से चलाए जा रहे 10 दिवसीय रक्तदान अभियान के अंतिम दिन शनिवार को समापन के मौके पर गिरिडीह प्रेस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस मौके पर अभिषेक सहाय, कौशल कुमार, जगजीत सिंह बग्गा, आशीष कुमार, नयन पटेल, बिनोद शर्मा, मनोहर कुमार, राजेश कुमार दास समेत कई पत्रकारों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। वहीं मौके पर संघ के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, प्रेस क्लब के महासचिव सह रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, रिंकेश कुमार, शहिद राजा, निशांत गुप्ता, सुरेन्द्र यादव सहित कई पत्रकार मौजूद थे। शिविर के दौरान पहली बार रक्तदान करने वाले पत्रकारों को प्रेरणा शाखा की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के चेयरमैन सह प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि अपनी खबरों के माध्यम से समाज में जागृति लाने वाले खबरनवीसों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर खुद भी जागरूक व संवेदनशील होने का परिचय दिया है। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आने की अपील की।
इस दौरान प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने प्रेरणा शाखा के चलाए जा रहे दस दिवसीय अभियान के अंतिम दिन प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान किए पर बधाई देते हुए कहा कि दस दिवसीय इस अभियान के दौरान कई संगठनों व इंडस्ट्रिज के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया है। जिनके सहयोग से दस दिनों में करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ तारकनाथ देव, अधिवक्ता राजीव सिन्हा, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, संयोजिका कविता राजगढ़िया, अंशु केडिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
Feb 09 2024, 19:56