गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी छह साइबर अपराधी को धर दबोचा
![]()
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर हुई है। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी व साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद के चितमाडीह का फिरोज अंसारी, जामताड़ा जिले के नारायणपुर डाभाकेंड का अनिल कुमार मंडल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपेय का बबलू कुमार, जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो का आशीष मंडल, हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बारवा के बंटी कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 3 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं. साइबर डीएसपी ने बता कि आरोपी एयरटेल पेमेंट बैंक का कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त करते थे और उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे। साथ ही स्कोका एप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे की ठगी करते थे।


बेंगाबाद प्रखंड के झलकडीहा पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास के लाभुक चयन को लेकर ग्रामसभा में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित महिलाओं ने चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव का घेराव किया। उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा कि सुखी-संपन्न परिवार के लोगों का नाम प्राथमिकता सूचि में शामिल किया गया है। हंगामा के कारण ग्रामसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
Feb 02 2024, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k