गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय पांडेयडीह (माल्डा) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
माल्डा पंचायत के मध्य विद्यालय पांडेयडीह में धूम धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने झंडोतोल्लन करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दिए। झंडोतोल्लन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

चैताडीह मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गिरिडीह

चैताडीह स्थित गिरिडीह के मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र में शनिवार को एक बार फिर एक नवजात के मौत के बाद हंगामा हुआ। हालांकि वक्त रहते पचंबा थाना पुलिस ने स्थिति को संभाला। तो नवजात के माता-पिता अभिषेक वर्मा और सिमरन कुमारी समेत अन्य परिजनों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। अभिषेक वर्मा ने मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र के महिला चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों पर भड़ास निकाला। पुलिस ने इस दौरान पूर मामले की जानकारी नवजात के परिजनों से लिया। तो नवजात के पिता और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चेंगाखार निवासी अभिषेक वर्मा ने कहा कि वो अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने शनिवार को मातृत्व शिशु स्वाथ केन्द्र पहुंचे थे। सुबह छह बजे पहुंचने के बाद भर्ती कराया, तो शिशु स्वास्थ केन्द्र के महिला कर्मियों ने सुबह 10 बजे का वक्त डिलीवरी के लिए दिया। इस दौरान जब सुबह 10 बजे डिलीवरी के लिए बोला गया। लेकिन 10 बजे के बाद भी जब अभिषेक की पत्नी की डिलीवरी के लिए कोई नहीं आया, और अभिषेक की पत्नी का दर्द बढ़ता गया। तो अभिषेक अपनी पत्नी को लेकर मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र के समीप संचालित जनता नर्सिंग होम ले गया। जहां उसकी पत्नी की डिलीवरी किया गया। इस दौरान बच्चे की हालत नाजुक देख अभिषेक तुंरत अपने नवजात बच्चे को लेकर दुबारा शिशु स्वास्थ केन्द्र पहुंचा। जहां एसएनसीयू में बच्चे को इलाज के लिए रखा गया। लेकिन शाम पांच बजे के करीब बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद अभिषेक ने शिशु स्वास्थ केन्द्र में जमकर हंगामा किया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। और बच्चे के पिता समेत परिजनों को शांत कराया।

भारत संकल्प यात्रा को लेकर बीडीओ ने की बैठक, 14 तारीख से शुरू होगा कार्यक्रम

गावां, गिरीडीह

मंगलवार को गावां प्रखंड सह संचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीओ ने कहा कि आगामी 14 जनवरी से 22 जनवरी तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है, जिसे लेकर प्रखंड से लेकर वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करने का अपील की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी लोग अधिक से अधिक ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सके। एलईडी टीवी माध्यम से भी लोगों दिखाया जायेगा।
मौके कर प्रदीप राम, बीपीआरओ संजय कुमार, पप्पू राय, मुखिया कन्हाय राम, अमित कुमार, मकसूद आलम, गायत्री देवी, राजेंद्र दास, चंदन कुमार, रूपा श्रीसिंह समेत कई उपस्थित थे।
सैलानियों के साथ हुडदंग करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोकने के क्रम में सिपाही पर किया था हमला

गिरिडीह

पर्यटन स्थल को भय मुक्त कराने को लेकर गिरिडीह पुलिस नए साल के पहले दिन से ही सख्त है। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा साल के पहले दिन पुलिस जवानों के साथ खंडोली डैम और वॉटर फॉल में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे। लिहाजा, एसपी के इसी सख्ती का प्रभाव दिखा की जिले के किसी पर्यटन स्थल में तो हुड़दंगी युवक शराब का ही सेवन कर पाए, और न उन्हें किसी सैलानी से शरारत करने का मौका मिला। इसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय के खंडोली डेम पर्यटन स्थल में बाहर से आए सैलानियों के साथ दुर्व्यवहार करने की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिला तो एसपी ने बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान को मामले की जानकारी दिया.

इस दौरान एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने खंडोली में हुडदंग कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में सभी आरोपी बेंगाबाद थाना इलाके के अलग अलग गांव के रहने वाले है। जिसमे बोरोटांड निवासी प्रकाश सिंह, मुकेश यादव और काशीतांड गांव निवासी पप्पू यादव और महादेव यादव शामिल हैं। खंडोली में जब पुलिस जवानों ने पांचों युवक को शराब पीने से रोका, और समझाया। तो पांचों आरोपी पुलिस जवानों की बात मानने के बजाय उल्टा पुलिस जवानों से उलझ गए। इस उलझन में एक पुलिस जवान के सिर पर एक आरोपी ने किसी वस्तु से वार कर दिया। इसके बाद पुलिस जवानों ने सख्ती किया। और पांचों युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांचों को जेल भेज दिया गया।
आपदाओं से बचाव को लेकर NDRF का मॉक ड्रिल, प्राकृतिक आपदा समेत केमिकल लोड टैंक के पलटने से बचाव का प्रदर्शन

गिरिडीह

NDRF की 9वीं बटालियन की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया. इस दौरान डीडीसी अनिल दुबे, मेजर राकेश रंजन, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष यादव और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के साथ कई स्कूलों के छात्र व छात्राएं और पुलिस जवान मौजूद रहे. इस दौरान आपदा आने पर खुद को और लोगों को बचाने के विभिन्न तरीकों का एसडीआरएफ ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल के आपदा से बचने के तौर तरीके दिखाए गए, एनडीआरएफ के जवानों ने लोगों को नेचुरल आपदा से निपटने का मॉक ड्रिल भी दिखाया और बताया कि किसी आपदा से भयभीत होकर भागने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे निपटने की जरूरत है. उन्होंने जानकारी कहा कि तीनों ही आपदा से बच सकते हैं. केमिकल लोड टैंक के पलटने के बाद उसे बचाव की जानकारी दी, तो जबकि अन्य आपदा से बचने की जानकारी दिया गया.
रिक्त हुए गांडेय के लिए गिरिडीह झामुमो ने किया पहली बार बैठक, सदर विधायक सोनू हुए शामिल

गिरिडीह

सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए गांडेय विस सीट को लेकर गुरुवार को गिरिडीह झामुमो कार्यालय में खास और महत्पूर्ण बैठक किया गया। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए। सदर विधायक सोनू ने कहा कि झामुमो और पूरा इंडि गठबंधन अब इतना मजबूत हो चुका है कि वो भाजपा के हर साजिश को नाकाम करेगा। सदर विधायक सोनू ने कहा कि जब भी चुनाव का शंखनाद होना है तो गांडेय के एक-एक कार्यकर्ता को अब चुनाव के लिए तैयार रहना है।


क्योंकि गांडेय सीट से झामुमो ने सरफराज अहमद को चुनाव लड़ाकर जीताया था। और अब क्षेत्र की जनता के भरोषे को टूटने नहीं देना है। आने वाले चुनाव में झामुमो एक बार फिर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराएगी। सदर विधायक ने बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही गांडेय मंे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाकर बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इधर बैठक में सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, रॉकी सिंह, मनिरुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र राय समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
गिरिडीह में डीटीओ ने ई रिक्शा और बाइक चालकों के खिलाफ की कार्रवाई, सौ से अधिक जब्त, लगा जुर्माना

गिरिडीह

ई रिक्शा चालक के खिलाफ गुरुवार को डीटीओ, एमवीआई और ट्रैफिक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान मुफ्फसिल थाना में डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एमवीआई रंजीत मरांडी और ट्रैफिक थाना प्रभारी ने थाना के बाहर से गुजरते हुए कई बाइक और ई रिक्शा को जब्त किया, करीब सौ से अधिक बाइक चालक और ई रिक्शा चालक के खिलाफ कारवाई की गई.

बाइक चालकों के खिलाफ बगैर हेलमेट बाइक चलाने को लेकर कार्रवाई की गई और उन्हें जब्त किया गया तो अधिकांश ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कम उम्र होने के आधार पर कार्रवाई की गई. इस मौके पर डीटीओ और एमबीआई ने बाइक और ई रिक्शा जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला, हालाकि कुछ पैरवी में भी जुटे थे लेकिन डीटीओ ने पैरवी के आधार पर उन्हें मुक्त करने से इंकार कर दिया. लिहाजा, उन्हें जुर्माना देना पड़ा.
अयोध्या से आये अक्षत कलश का भब्य तरीके से किया गया भ्रमण

गावां, गिरिडीह

अयोध्या से आये अक्षत कलश का भ्रमण कार्यक्रम गावां में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।इस दौरान बाजे गाजे व ढोल नगाड़ों के साथ राम सीता हनुमान की भब्य झांकी निकाली गई ।आयोजकों की अपील पर गावां बाजार के व्यवसायीयों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर झांकी में शामिल हुए ।झांकी में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई ।श्री राम के जयकारों के साथ झांकी ने पूरे गावां पंचायत का भ्रमण किया ।आयोजकों ने अपील किया कि 22 जनवरी को  घर घर में दीपोत्सव करने की अपील की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में  विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ,विहिप प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास वर्णवाल ,टिंकू सिंह ,बनारस सिंह ,नवल किशोर सिंह ,सोनू वर्णवाल सहित कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया ।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत गांवा प्रखंड के विभिन्न बूथों का किया गया सर्वेक्षण

गावां, गिरिडीह

गुरुवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत गांवा प्रखंड के विभिन्न बूथों  पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारीयो के द्वारा सर्वेक्षण किया गया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड भर के सभी बूथों पर फोटो युक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत एक टीम गठित कर विशेष निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बूथ  संख्या 1 से लेकर बूथ संख्या 22 तक आलोक कुमार नाप तौल निरक्षक, वही बूथ संख्या 33 से बूथ संख्या 64 तक गांवा बीडीओ महेन्द्र रविदास एवं बूथ संख्या 65 से बूथ संख्या 96 तक जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को प्रतिनयुक्त किया गया था। जिसमे लगभग सभी बूथों पर सभी फॉर्मेट फॉर्म 6,7 और फॉर्म 8 को जांच किया गया और कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, समेत सभी प्रेक्षक एंव बीएलओ उपस्थित थे।
गिरिडीह पीओ कार्यालय में कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया धरना, सदर विधायक सोनू भी हुए शामिल


गिरिडीह

झारखंड कोयलियरी मजदूर यूनियन ने गुरुवार को गिरिडीह परियोजना कार्यालय के समीप धरना दिया। धरना का नेत्तृव झामुमो नेता हरगौरी साव ने किया। जबकि धरने में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ यूनियन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने के दौरान सदर विधायक सोनू ने गिरिडीह कोलियरी को सबसे पुराना कोलियरी बताते हुए कहा कि सीसीएल इलाके का डेवलमेंट करती है तो यह अच्छा है। लेकिन विस्थापितों से उनका अधिकार छीना जाएगा। यह कोलियरी मजदूर यूनियन सहन नहीं करेगा। सदर विधायक ने सीसीएल प्रबंधन को अल्टीमेटम के लहजे में कहा कि विस्थापितों के अधिकार से खिलवाड़ होगा, तो यूनियन और वो खुद भी चुप नहीं बैठने वाले। धरने के दौरान सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी खुद सदर विधायक सोनू से वार्ता के लिए पहुंचे। और भरोषा दिलाया कि विस्थापितों का जो मांग है उनके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। इधर धरने में लोकल सेल के मजदूर, ट्रक ऑर्नर और विस्थापित भी शामिल हुए।