गिरिडीह:क्रेडिट कार्ड धारकों से ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी धरे गए*

*

गिरिडीह:साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर का संजीव कुमार वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का पांडेयडीह,बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का कुंदन कुमार वर्मा,मधुपुर के भोखपुरा पूरा का प्रकाश कुमार गुप्ता,देवघर जिला के मरगोमुंडा का सगीर अंसारी,मधुपुर के भोखपुरा का जावेद अंसारी,साजिद अंसारी और देवघर के मंजोरी का अजीत कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड,दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक,दो आधार कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया।यह अपराधी टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारकों को ऑनलाइन डिटेल निकाल कर आम लोगों से ठगी कर रहे थे।

गिरिडीह:गणतंत्र दिवस पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा किया गया झंडोतोलन


गिरिडीह:आज दिनांक 26/1/2024 को गणतंत्र दिवस का समारोह झंडा मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख को परेड की सलामी दे कर की गई। 

जिसके पश्चात पूर्वाह्न 9:00 बजे झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा झंडोतोल्लन किया गया। गणतंत्र दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मैं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना आजाद, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, डॉ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर जैसे उन तमाम महापुरूषों को नमन करता हूँ, जिनके संघर्षों एवं बलिदानों के कारण हमें आजादी मिली और आजादी के पश्चात आज के ही दिन हमारे देश में एक स्वतंत्र देश का अपना संविधान लागू किया गया। समाज के सभी वर्गों को हर संभव आर्थिक सहायता, सामाजिक एवं राजनीतिक अवसर की समानता, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सुरक्षा, कृषि कार्य एवं जिले का सर्वांगीण विकास करना हम सबका दायित्व है। हम सभी गरीबों और विकास से वंचित आबादी को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। हम सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने में अथक रूप से लगे हुए हैं। राज्य सरकार ने "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम" एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं के साथ राज्य के विकास की रूप-रेखा तैयार की है।

 राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीतियों एवं योजनाओं के अनुरूप ही इस जिला के विकास के प्रति हम संकल्पित एवं समर्पित हैं और इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर विकास के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस जिले के निवासियों ने देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी देश का गौरव अपनी उपलब्धियों से बढ़ाया है। हम उनका सम्मान करते हैं। जिला प्रशासन ऐसे विशिष्ट कार्य करने वाले गिरिडीह के निवासियों का इस मंच से अभिवादन करता है। गत वर्ष गिरिडीह जिला के लिए शांतिपूर्ण एवं उपलब्धियों का वर्ष रहा है। शांति एवं खुशनुमा माहौल में हम गिरिडीह के विकास को शिखर तक पहुँचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे। सीमित संसाधनों में हम अधिक से अधिक प्रगति कर सकें यही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए आप सभी गिरिडीह जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है।

इसके अलावा माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने विभिन्न विभाग की निम्नलिखित उपलब्धियां की जानकारी दिए:

स्वास्थ्य विभाग : गिरिडीह सदर अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर एवं बरमोरिया में कुल 43 आई.सी.यू. बेड एवं कुल 533 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड जिले में उपलब्ध है। जिले में सदर अस्पताल सहित चार स्थानों पर PSA Plant एवं कोविड केयर सेन्टर, बरमोरिया में RTPCR Lab अधिष्ठापित किया गया है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अन्तर्गत 88 मरीजों के ईलाज हेतु संबंधित अस्पतालों को 2,86,79,394 (दो करोड़ छियासी लाख उनासी हजार तीन सौ चौरनवे रुपये) उपलब्ध कराया गया है। 

सदर अस्पताल, गिरिडीह में Blood Separation Unit संचालन हेतु एवं डायलिसिस यूनिट उद्घाटन हेतु तैयार है। रक्त अधिकोष सदर अस्पताल, गिरिडीह से पिछले वर्ष कुल 8164 यूनिट रक्त संग्रह कर लाभुकों को निःशुल्क प्रदान किया गया। जिला अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य ग्रामों में चलंत क्लिनिक की स्थापना स्वास्थ्य की देखभाल हेतु की जा रही है।

विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA):-

 गिरिडीह जिला अन्तर्गत सरिया, डुमरी, पीरटांड, देवरी एवं गांवा प्रखण्डों में किसानों के आय वृद्धि के लिए "सामुदायिक संकुल विकास के माध्यम से कृषकों के आय वृद्धि हेतु सालोभर उच्च तकनीक द्वारा अतिमूल्यवान या जैविक फसलों की एकीकृत खेती 125 एकड़ भूमि में कराने की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न प्रखण्डों में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु "सौर्य ऊर्जा एवं डीजल द्वारा संचालित 48 लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन की भी स्वीकृति दी गई है। सभी प्रखण्ड के विद्यालयों में एक Science Park एवं पीरटांड प्रखण्ड में Briquetting plant परियोजना का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

 साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में Tomato processing unit, Spice processing Unit & pulse processing unit परियोजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। विद्यालयों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रखण्डों के 180 विद्यालयों में बारवेड वायर से घेराबंदी / फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। तिसरी, गांवा, देवरी, पीरटांड, डुमरी प्रखण्डों में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं देवरी प्रखण्ड में Moringa Dust Processing Unit की स्थापना कराकर स्थानीय युवक/युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कराया जा रहा है। गिरिडीह प्रखण्ड अन्तर्गत अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय में Self Learning Braille Devices के माध्यम से Smart Class की स्थापना कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 

पीरटांड प्रखंड के चतरो में पर्वतपुर स्कुल के निकट उग्रवाद से निपटने हेतु सुरक्षा प्रक्षेत्र में बैरक के साथ पेयजलापूर्ति, किचन शेड, शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सुरक्षा कैम्पों में कमशः न्यू पुलिस लाईन, सी.आर.पी.एफ. कैम्प एवं लटकट्टो आई०आर०बी० पुलिस पिकेट में बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग :- साथियों बच्चे देश का भविष्य होते हैं और हमसब यह जानते है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनाऐं जिले में संचालित हैं। इस वर्ष सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित कुल लक्ष्य 60,000 में से अबतक कुल 32,386 योग्य लाभुकों / बालिकाओं को जिलास्तर पर अनुमोदित करते हुए आच्छादित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 635 में से अब तक सभी 635 योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। 

भारत सरकार द्वारा Sponsorship योजनान्तर्गत अनाथ बच्चों, विधवा स्त्री के बच्चों,

गंभीर बिमारी से ग्रसित परिवार के बच्चों, बाल मजदूरी से विमुक्त कराए गए बच्चों को प्रति माह 4000/- रूपये की दर से 03 वर्ष तक लाभन्वित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 324 योग्य लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करते हुए लाभान्वित किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं एवं राज्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत ऑनलाईन के माध्यम से वितीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,57,951 (दो लाख सनतावन हजार नौ सौ इकावन) पेंशनधारियों को कुल 2,55,86,85,000/- (दो अरब पचपन करोड़ छियासी लाख पचासी हजार) रुपये का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया है। राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर, 2023 तक कुल 246 लाभुकों के बीच 20,000/- (बीस हजार) रूपये की दर से कुल 49,20,000/- (उन्चास लाख बीस हजार) रूपये का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजनान्तर्गत कुल 1,80,147 लाभुकों को माह 2024 का पेंशन भुगतान किया गया।

आपूर्ति :- खरीफ विपणन मौसम में वितीय वर्ष 2022-23 में पैक्सों के माध्यम से अबतक 2,027 किसानों से 1,09,286 (एक लाख नौ हजार दो सौ छियासी) क्वींटल से अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। मुख्यमंत्री सोना-सोबरन, धोती-साड़ी योजना अंतर्गत कुल 2,81,507 (दो लाख इकासी हजार पांच सौ सात) लाभुकों को लाभ दिया गया है। PVTG डाकिया योजनान्तर्गत कुल 189 लाभुक परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज उनके घर तक निःशुल्क पहुँचाया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जिले कुल 1,11,198 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।

शिक्षा :- वर्ष 2023-24 में कुल 296 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 29 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की गयी। झारखण्ड सरकार द्वारा जे गुरूजी ऐप्प का शुभारंभ किया गया है, जिससे डिजिटली शिक्षा की सुविधा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। Guruji Student Credit Card योजनान्तर्गत 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए "सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ" अभियान की शुरूआत की गई है। जिले के 301 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग :- ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं द्वारा शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में 24 अदद बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 11293 एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आच्छादन हेतु योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। 3,08,870 अदद गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में ठोस तरल कचरा प्रबंधन कार्य के लिए समुदाय स्तर पर विभिन्न पंचायतों में कम्पोष्ट पीट, वर्मी कम्पोस्ट, सोकपीट आदि का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर कचरा प्रबंधन हेतु 10 अदद कचरा उठाव वाहन (E-Cart) विभिन्न पंचायतों में वितरण किया गया है।

कल्याण विभागः- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 274 लाभुकों के बीच 4,56,92,534/- (चार करोड़ छप्पन लाख विरान्वे हजार पांच सौ चौतीस) रूपये का ऋण स्वीकृत कर उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।

 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 519 लाभुकों के बीच 4044500 (चालीस लाख चौवालिस हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान उनके खाते में हस्तांतरित किया गया। गिरिडीह जिला के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत 19,67,00000/- (उन्नीस करोड़ सड़सठ लाख) रूपये एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत 36,68,23,623/- (छत्तीस करोड़ अड़सठ लाख तेईस हजार छः सौ तेईस) रूपये उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। साईकिल वितरण योजना अंतर्गत 44,375 (चौवालिस हजार तीन सौ पचहत्तर) लाभुकों के बीच कुल 19,96,87,500/- (उन्नीस करोड़ छियान्वे लाख सतासी हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान किया गया है।

नगर विकास :- वित्तीय वर्ष - 2023-24 में अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बुढ़आ आहर तालाब एवं सोना अहार तालाब, पचम्बा का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्याकरण का कार्य कराया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत झिंझरी मुहल्ला में दशकों से पड़े हुए कचरे को 6.57 करोड़ रूपये लागत राशि से पूर्ण रूप से सफाई हेतु कार्य प्रारंभ कराया गया है। इससे गिरिडीह शहर कचरा मुक्त हो सकेगा।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

1. अबुआ आवास योजना :- झारखण्ड सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरे का पक्का मकान एवं रसोई घर हेतु दो लाख रूपये की सहयोग राशि का प्रावधान किया गया है।

 आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 2,50,783 (दो लाख पचास हजार सात सौ तिरासी) आवेदन प्राप्त हुए। सत्यापन के उपरांत कुल 1,56,148 (एक लाख छप्पन हजार एक सौ अड़तासिल) लाभुक योग्य पाए गए। गिरिडीह जिला को कुल 71,440 (इकहत्तर हजार चार सौ चालीस) लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवास की स्वीकृति हेतु कार्य प्रक्रियाधीन है।

2. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनाः-

• मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में एम०आई०एस० के अनुसार मनरेगा अंतर्गत जनवरी 2024 तक 25868 लाख रूपये व्यय किए गए हैं तथा कुल 82.93 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया जो निर्धारित लक्ष्य का 103 प्रतिशत है।

• मनरेगा अंतर्गत योजनाओं में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए जिला में 100 प्रतिशत योजनाओं का जियो टैगिंग कर लिया गया है।

• मनरेगा योजनान्तर्गत बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2023-24 में कुल 3102.5 एकड़ में आम बागवानी एवं मिश्रित बागवानी की योजना संचालित की जा रही है। 

बिरसा सिंचाई कूप सम्वर्द्धन मिशन के तहत जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य 8386 (आठ हजार तीन सौ छियासी) के विरूद्ध 8209 (आठ हजार दो सौ नौ) कूप की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें से 1965 कूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2023-24 में प्राप्त लक्ष्य 839 के विरूद्ध 724 योजनाएँ स्वीकृत की गयी है एवं 367 योजनाओं में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वित्तीय वर्ष-2023-24 में 1271 डोभा का निर्माण कर परिसम्पतियों के निर्माण तथा अन्य विभागों के अभिसरण से लोोगें की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

कृषि एवं पशुपालन विभाग :- मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला पशुपालन कार्यालय गिरिडीह के अंतर्गत कुल 5952 लाभुकों के बीच 127149424 (बारह करोड़ इकहत्तर लाख उनचास हजार चार सौ चौबिस) रूपये एवं जिला गव्य विकास कार्यालय, गिरिडीह के अंतर्गत 658 लाभुकों के बीच 37738490 (तीन करोड़ सतहत्तर लाख अड़तीस हजार चार सौ नब्बे) रूपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया है। इस वर्ष झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत 25852 किसानों को लाभ प्रदान किया गया है।

JSLPS, गिरिडीह :-

• गिरिडीह जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 16931 सखी मंडलों का बैंक लिंकेज के रूप में कुल 504.47 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

• जिले में Non-Farm गतिविधि के अंतर्गत 59 उत्पाद का उत्पादन किया जा रहा है। कुल 88.25 लाख रूपये का होलसेल तथा खुदरा बिक्री का लक्ष्य प्राप्त किया गया।

• जोहार परियोजना के तहत कुल 204 उत्पादक समूह का गठन किया गया है, जिसमें कुल 10672 परिवारों को जोड़ा गया है इसके अंतर्गत करीब 7.10 करोड़ की राशि उत्पादक समूह को निर्गत की जा चुकी है।

• फुलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत दारू- हाँड़िया बनाने और बेचने वाले कुल 1321 दीदियों / महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने के लिए कुल 330.25 लाख की राशि उपलब्ध करायी गई है।

• SVEP परियोजना के अंतर्गत बेंगाबाद एवं डुमरी प्रखण्ड में नये उद्यम की स्थापना के लिए कुल 4.77 करोड़ रूपये लाभार्थियों को प्रदान की गई है।

• जिले में 2 वन धन विकास केन्द्र की स्थापना की गई है।

खेल :- गिरिडीह जिला ने खेल स्पर्धाओं में कई उपलब्धियां प्राप्त की जिसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं -

• 10th World strengthlifting & Incline bench press Championships-2023 के अंतर्गत strengthlifting खेल विद्या में 95 किलो वर्ग में स्वर्ण पद (प्रथम स्थान) एवं कांस्य पदक (तृतीय स्थानं) एवं 115 किलो वर्ग में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।

• Khelo India women's League Road Cycling East Zone-2023 के अंतर्गत Cycling में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किए।

विधि व्यवस्था :- जिले में विधि व्यवस्था के क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शांति का माहौल बना हुआ है।

 इसी का परिणाम है कि विगत वर्ष में विधि व्यवस्था संबंधी कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। सभी त्यौहार एवं सामुदायिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके सें जिले में सम्पन्न हुए हैं।

26 जनवरी-2024 (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर चिन्हित एवं अधिसूचित आंदोलनकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने वाले आंदोलनकारियों के नाम निम्नलिखित हैं :

श्री ध्रुवदेव पंडित, श्री महालाल सोरेन, श्री बिरूलाल चौड़े, श्री भुनेश्वर मरांडी, श्री मिथिलेश सिंह, श्री जग्गू महतो, मो निजामुद्दीन अंसारी, श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्री आशीष कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू प्रसाद अग्रवाल, श्री ओम प्रकाश महतो, मो मुस्लिम अंसारी।

प्रशस्ति पत्र दिए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं:

मोहम्मद उस्मान को 10th वर्ल्ड स्ट्रैंथनिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

श्री हम्माद अख्तर को 10th वर्ल्ड स्ट्रैंथनिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

सुश्री लक्ष्मी कुमारी को 10th खेलो इंडिया वूमेनस लीग रोड साइकलिंग ईस्ट जॉन 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान होमगार्ड, एन० सी० सी० सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालय गिरिडीह,कार्मेल स्कुल. गिरिडीह, सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह, बी० एन० एस० डी० ए० वी० स्कूल गिरिडीह, सी० सी० एल० डी०ए०वी० स्कूल गिरिडीह, जिला सशस्त्र बल पुरूष एवं महिला,सी०आर०पी०एफ०, आई०आर०बी० एवं एस०एस० बी० की एक-एक टुकडी सहित कुल 12 टुकडियाँ परेड में भाग लिए।

 वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गिरिडीह, कृषि विभाग गिरिडीह, पशुपालन विभाग गिरिडीह, मत्सय विभाग गिरिडीह, जिला समाज कल्याण कार्यालय गिरिडीह, गव्य विकास कार्यालय गिरिडीह, JSLPS गिरिडीह, डी० आर० डी० ए० गिरिडीह, उत्पाद विभाग गिरिडीह, जिला उद्योग केन्द्र गिरिडीह, अग्निशमन केन्द्र गिरिडीह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गिरिडीह, शिक्षा विभाग गिरिडीह एवं जिला आपूर्ति कार्यालय गिरिडीह द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों में मत्स्य विभाग की झांकी प्रथम, समाज कल्याण विभाग की झांकी द्वितीय एवं जेएसएलपीएस की झांकी तृतीय स्थान पर रही।  

मुख्य स्थलों पर झण्डोत्तोलन का कार्यकम निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा किया गया :-

समाहरणालय परिसर, गिरिडीह - उपायुक्त, गिरिडीह

पुलिस लाईन, गिरिडीह - पुलिस अधीक्षक

डीडीसी आवास, गिरिडीह - उप विकास आयुक्त

जिला परिषद कार्यालय, गिरिडीह - जिप अध्यक्ष मुनिया देवी

नगर निगम, गिरिडीह - उप नगर आयुक्त, गिरिडीह

अनुमण्डल कार्यालय, गिरिडीह - एसडीओ, गिरिडीह

सिविल सर्जन कार्यालय, गिरिडीह - सिविल सर्जन 

जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह - जिला जनसंपर्क पदाधिकारी

गिरिडीह स्टेडियम में मीडिया 11 एवं प्रशासन 11 के बीच खेला गया मैत्री मुकाबला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराह्न 2:00 बजे गिरिडीह स्टेडियम में मीडिया 11 एवं प्रशासन 11 के बीच क्रिकेट का मैत्री मुकाबला खेला गया। मुकाबले में प्रशासन 11 की टीम विजेता रही वहीं मीडिया 11 की टीम उपविजेता रही।

 वहीं इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच गिरिडीह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा रहे। 

मैत्री मुकाबले के दौरान गिरिडीह स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु स्विप का बोर्ड कई स्थानों पर लगाया गया था। इसके साथ ही लोगों को आगामी चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया।

भाजपा नेता सह पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने सबर बच्चों के बीच झंडा उत्तोलन किया।


कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया स्थित बेंद पंचायत अंतर्गत झरीया के सबर टोला एवं बेंद स्थित ए.जे.के डिग्री कॉलेज में विजय सिंह फ़ैन्स क्लब के द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर कोल्हान के पुर्व कमिश्नर एवं भाजपा नेता विजय सिंह के द्वारा झंडा उतोलन किया गया।

साथ ही मौक़े पर विजय सिंह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया, उन्होंने बच्चों को बताया कैसे अंग्रेजों से देश आज़ाद होने के बाद सभी के मौलिक अधिकारो की रक्षा के लिए संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान बनाया गया, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। 

इस दौरान झाड़ियों में रहने वाले सबर परिवार के बीच कंबल एवं फलदार पौधों का वितरण भी किया।

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में किया गया जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक


अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के मामले में औचक निरीक्षण के क्रम में दिनांक 01 अप्रैल 23 से 31 दिसंबर 23 वसूले गए ₹69,38,013 जुर्माना

गिरिडीह: आज दिनांक 25.01.2024 को गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अवैध खनन को रोकने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त, गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रों में अवैध खनन न हो इस पर विशेष ध्यान देंगे। इसके लिए वे सभी अपने अपने क्षेत्रों में अवैद्य खनन के स्थलों को चिन्हित करें साथ ही उनके रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सुनियोजित रूप से अवैद्य तरीके से खनिज पदार्थों का खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक पहल करने को कहा। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शर्मा ने कहा कि सभी लोग टीम बना कर अवैध खनन के रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। कहीं भी अगर अवैध खनन, परिवहन या भंडारण होने की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्यवाई करें।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स की विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के मामले में औचक निरीक्षण के क्रम में दिनांक 01.04.2023 से 31.12.2023 तक पत्थर, बालू, कोयला, ईट, माइका, मोरम आदि मामलों में अब तक की गई कार्यवाही में 69,38,013 रुपए जुर्माना वसूला गया है। 

वर्तमान में Jharkhand State Sand Mining Policy 2017 के पश्चात बालूघाटों का संचालन झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लि० (JSMDC) के द्वारा किया जाना है। जिले में बालुघाटों की सुव्यवस्थित बंदोबस्ती हेतू JSMDC द्वारा टेंडर किया गया है, जिसमें 06 घाट के लिये 06 बीडर का चयन LI के आधार पर किया गया, जिसपर अग्रेतर कार्रवाई हेतू JSMDC को विवरणी भेजी गई है। इस अवधि में बालू के अवैध उठाव पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने एवं अवैध कर्ताओं पर समुचित कार्रवाई कार्रवाई करते हुये जुर्माना राशि की वसूली एवं अवैध उत्खनन / परिवहन कर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस अवधि में दिनांक 01.04.2023 से 31.12.2023 तक बालू के अवैध उठाव / परिवहन /भण्डारण के मामले में कुल 160 वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें 107 वाहनों पर विभिन्न थानान्तर्गत 40 प्राथमिकी दर्ज कराते हुये 53 वाहनों से 7,42,400.00रू0 की वसूली की गई है।

प्राप्त शिकायत पत्रों के आलोक में जमुआ अंचल के मौजा लताकी में अवैध माइंस संवालन की सूचना पर औचक छपामारी करते हुये स्थानीय लोगों से पूछताछ के पश्चात् संबंधित अवैध कर्त्ताओं के विरुद्ध सरकारी राजस्व की चोरी करने के कारण The Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining, Transportation and Storage) Rule- 2017, झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 के तहत जमुआ थानान्तर्गत काण्ड संख्या 215/2023 द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

औचक निरीक्षण के कम में दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को अवैध परिवहन करते एक माईका वाहनों को पचम्बा थाना प्रभारी द्वारा जब्त किया गया जिसके विरूद्ध खान निरीक्षक द्वारा अवैध कर्ताओं / वाहनों पर JMMC एवं MMDR Act की सुसंगत धाराओं के तहत पचम्बा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कुल 5टन माईका सन्निहित है।

दिनांक 06.01..2024 को अंचल अधिकारी, बिरनी एवं खान निरीक्षक द्वारा बिरनी थाना अंतर्गत अनुज्ञप्ति प्राप्त भण्डारण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भण्डारण स्थल पर बिना परिवहन चालान के भण्डारित खनिज तथा पाये गये अनियममितताओं के लिये संबंधित डीलर्स अनुज्ञप्तिधारी को कार्यालय पत्रांक 55/एम० दिनांक 17.01.2024 द्वारा कारण पृच्छा निर्गत की गई है।

विगत् 08 जनवरी 2024 को अनुमण्डल पदाधिकारी, खोरीमहुआ एवं अंचल अधिकारी, धनवार के नेतृत्व में धनवार अंचल अंतर्गत मौजा पारोडीह में संगम स्टोन के नाम से लीज समाप्ति के पश्चात बंद पड़े खनन पट्टे में अवैध रूप से किये जा रहे खनन के विरूद्ध छापेमारी की गई। 

जिस संदर्भ में कार्यालय खान निरीक्षक द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों / अवैध कर्त्ताओं एवं अवैध खनन में संलिप्त वाहनों / मशिनरियों के विरूद्ध सरकारी राजस्व की चोरी करने के कारण The Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining, Transportation and Storage) Rule- 2017, के तहत धनवार थानान्तर्गत काण्ड संख्या 09/2024 द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला अन्तर्गत लघु खनिज पत्थर के धारित कुल 23 खनन पट्टों की प्रशाखी मापी की गई है। उनके द्वारा दाखिल अनुपालन प्रतिवेदन के उपरांत पाये गये खनिज की अन्तर मात्रा के लिये JMMC Rule -2004 (यथा संशोधित) के नियम 44 के अन्तर्गत अतिरिक्त स्वामिस्व निर्धारण कर मांग पत्र / कारण पृच्छा निर्गत किया गया है।

बैठक के दौरान सीसीएल के जीएम ने बताया कि कोयला के अनेक अवैध उत्खनन प्वाइंट को बंद किया गया है।

बैठक में एसपी गिरिडीह, डीएमओ गिरिडीह, डीएफओ पूर्वी एवं पश्चिमी, सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, सीओ, डीपीआरओ सहित अन्य कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अपडेट: गणतंत्र दिवस पर सीएम सोरेन का युवाओं से आह्वान- आप हमारा साथ दें हम मिलकर करेंगे राज्य का पुननिर्माण


(झारखंड डेस्क)

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन के अवसर पर राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखंड के नवनिर्माण में करें।

 उन्होंने कहा कि अगर युवाओं का साथ मिला, तो हमसब मिलकर झारखंड को एक समृद्ध, खुशहाल और विकसित राज्य बनाने में जरूर सफल होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और चलाई जा रही विकास योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से अपने वादों को पूरा करते हुए उनकी सरकार ने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 2027 तक राज्य सरकार अपनी निधि से करीब 20 लाख परिवारों को तीन कमरों का मकान उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीस लाख योग्य परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

झारखंड को सशक्त करने के लिए गांव को मजबूत करना होगा

सीएम ने कहा कि झारखंड तभी सशक्त होगा, जब हमारा गांव मजबूत होगा। इसी ध्येय से हमारी सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। सीएम ने आगे कहा कि मजबूत इरादे और बुलंद हौसलों के साथ उनकी सरकार ने लाखों राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू की है। 35 लाख जरूरतमंदों को पेंशन, 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन और 57 लाख से अधिक लोगों को सरकार वर्ष में दो बार वस्त्र प्रदान कर रही है। साथ ही झारखंड आंदोलनकारी की पहचान कर उनके आश्रितों को और परिजनों को पेंशन और सम्मान देने की योजना चलाई जा रही है। गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेश में शिक्षा ले रहे हैं. योजनाओं की गठरी बनाकर गांव-गांव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुंच रही है।

दरवाजे पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर जनता की समस्या का समाधान कर रही है. विगत 3 वर्षों में यह कार्यक्रम पूरे राज्य में संचालित हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से राज्य और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं सफलतापूर्वक पहुंच रही है।

बेरोजगारी खत्म करना सरकार का संकल्प

बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार का महत्वपूर्ण संकल्प है. यह एक बड़ी समस्या है. यह सबके जीवन के साथ जुड़ाव विषय है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने माध्यमिक शिक्षक, सहायक अभियंता, निम्न वर्गीय लिपिक, चिकित्सक, पंचायत सचिव, सहायक लोकअभियोजक, चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई तरह की नौकरियां प्रदान की।

प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर बनाकर जीने पर बल दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ी हमारी समृद्ध परंपरा और प्रकृति के साथ सामंजस्य से बनकर जीने की हमारी जीवन शैली, संपूर्ण मानव जाति को जीने की सच्ची राह दिखाती है। संवैधानिक आदर्श और मूल्यों के अनुरूप हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए प्रगतिशील सोच के साथ विकास की राह पर हमें आगे बढ़ना होगा।

अलग-अलग विभागों की निकाली गई झांकियां

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद एक दर्जन विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली । इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण विकास अभिकरण और वन विभाग की झांकियां प्रमुख रही. इसमें पर्यटन विभाग को प्रथम पुरस्कार मिला। जबकि द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को और तीसरा स्थान वन विभाग को प्राप्त हुआ।

गिरिडीह:गिरिडीह से धनबाद जाने वाली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 1 युवक की मौके पर मौत,3 घायल


गिरिडीह:आज गिरिडीह से एक कार पर सवार होकर चार युवक धनबाद जा रहे थे।इसी दौरान उक्त कार एक भारी माल वाहक वाहन से टकरा गई।जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर ताराटांड़ के निकट भीषण सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए गए हैं।सभी गिरिडीह शहर क्षेत्र स्थित भंडारीडीह के रहने वाले हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक एक कार पर सवार हो कर गिरिडीह से धनबाद की तरफ जा रहे थे।

 ताराटांड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक भारी माल वाहक कंटेनर वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में कार पर सवार मो आसिफ की मौत मौके पर ही हो गई।

दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की उपराजधानी दुमका में फहराया तिरंगा , पैरेड का किया निरीक्षण


दुमका : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के उप राजधानी दुमका में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी।

 मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया । इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे । इसके साथ ही संथालपरगना प्रमण्डल के आयुक्त लालचंद डाडेल , दुमका क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार , जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे , एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । 

पैरेड का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर पैरेड का भी निरीक्षण किया । इसमें 14 प्लाटून शामिल थे ।

देशभर में आज 75वें गणतंत्र दिवस की धूम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई


देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हमेशा की तरह, सभी की निगाहें वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित की जाएगी। इस साल की परेड के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं।

कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू होगी परेड

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जवान बैरिकेडिंग कर आने-जानेवाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू परेड होगी। सुरक्षा के लिए 8 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली की सभी सीमाओं को परेड खत्म होने तक सील कर दिया गया है। जमीन पर सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया गया है। कई मार्गां पर नाकाबंदी कर दी गई है।दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'कार्यक्रम की जगह यानी कर्तव्य पथ को सुरक्षा के लिहाज से जोन में बांटा गया है। कई वीआईपी और आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा गया है और सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। खुफिया एजेंसी, दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों को कई तरह की सूचनाएं मिली हैं और इन सभी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हमारी जनता से अपील है कि वह पुलिस के निर्देशों का पालन करें और जितना हो सकें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 80 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 6 को कीर्ति चक्र-16 शौर्य चक्र से नवाजे जाएंगे


नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 80 जवानों के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान किया. इनमें 12 वे जवान शामिल हैं जो मरणोपरांत इस वीरता पुरस्कार से नवाजे जाएंगे.

राष्ट्रपति भवन से जिन 80 जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है, इनमें छह को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा इसके अलावा 16 बहादुरों को शौर्य चक्र मिलेगा. 53 जवान सेना मेडल से नवाजे जाएंगे. एक जवान नौसेना मेडल और 4 वायुसेना मेडल से नवाजे जाएंगे.

वीरता पुरस्कारों के साथ राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल और युद्ध मेडल का भी ऐलान किया. इसके लिए 311 नाम चुने गए. इनमें 31 को परम विशिष्ट सेवा मेडल, चार को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 59 नाम अति विशिष्ट सेवा मेडल और 10 युद्ध सेवा मेडल के लिए चुने गए. इनमें 38 सेना मेडल और 10 नौसेना मेडल तथा 14 वायुसेना मेडल दिए जाएंगे. इसके अलावा 130 नाम विशिष्ट सेवा मेडल के लिए घोषित किए गए.

इन्हें मिलेगा कीर्ति चक्र

इस साल छह जवानों को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा. इनमें सबसे पहला नाम मेजर दिग्विजय सिंह रावत का है, वे 21 बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (स्पेशल फोर्स) से हैं. इसमें दूसरा नाम मेजर दीपेंद्र विक्रम का है, जो सिख रेजीमेंट की 4th बटालियन में तैनात हैं. इस सूची में पंजाब रेजीमेंट के आर्मी मेडिकल कॉर्प 26 वीं बटालियनमें तैनात कैप्टन अंशुमान सिंह का नाम भी शामिल है जिन्हें मरणोपरांत इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा मेहर रेजीमेंट 21 वीं बटालियन के पवन कुमार यादव को भी कीर्ति चक्र मिलेगा. पैराशूट रेजीमेंट के ही हवलदार अब्दुल मजीद को मरणोपरांत और राष्ट्रीय राइफल्स के 55 बटालियन में शामित पवन कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा.

इन्हें मिलेगा शौर्य चक्र

1- मेजर मानेव फ्रांसिस, 21 वीं बटालियन, द पैराशूट रेजीमेंट (स्पेशल फोर्स )

2- मेजर अमनदीप झाकड़, 4th बटालियन द सिख रेजीमेंट

3- कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 कॉर्प्स ऑफ सिग्नल, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)

4- कैप्टन अक्षत उपाध्याय, 20 बटालियन, जाट रेजीमेंट

5- नायब सूबेदार संजय कुमार भंवर सिंह, 21 बटालियन, द महर रेजीमेंट

6- हवलदार संजय कुमार, 9 असम राइफल्स सेना

7- राइफलमैन आलोक राव, 18 असम राइफल्स (मरणोपरांत) सेना

8 – श्री परषोत्तम कुमार, सी/ओ 63वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स सेना (सिविलियन)

9- लेफ्टिनेंट बिमल रंजन बेहरा, नौसेना

10- विंग कमांडर शैलेश सिंह, फ्लाइंग (पायलट) वायु सेना

11- फ्लाइट लेफ्टिनेंट हृषिकेश जयन करुथेदथ, फ्लाइंग (पायलट) वायु सेना

12- सहायक कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह, 205 कोबरा सीआरपीएफ

13- उप पुलिस अधीक्षक मोहन लाल जम्मू-कश्मीर पुलिस

14- सहायक उप निरीक्षक अमित रैना जम्मू-कश्मीर पुलिस

15- सब इंस्पेक्टर फ़रोज़ अहमद दार जम्मू-कश्मीर पुलिस

16- कांस्टेबल वरुण

कर्तव्य पथ पर आज रचेगा इतिहास, गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में हो रही हैं शामिल


देश भर में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह है। देश की राजधानी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और जल सेना की महिला सैनिक शामिल होंगी। मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया कि इस बार तीनों सेना की महिला टुकड़ियां शामिल होंगी।

इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है जिसकी वजह से परेड में महिलाओं का अब तक का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इस साल पहली बार तीनों सेनाओं की एक महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी। केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में भी महिला कर्मी शामिल होंगी। परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। गणतंत्र दिवस समारोह परेड कैप्टन शरण्या राव थल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रिय दिवस में पीएम मोदी के साथ अतिथि के तौर पर शामिल रहीं स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी हिस्सा ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड में स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल आया

परेड में भाग लेने के लिए फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल भी भारत आया है।75वें गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शिरकत करेगा। इस फ्रांसीसी दल में छह भारतीय भी हिस्सा बनने वाले हैं। इनमें सीसीएच सुजन पाठक (हेड कॉर्पोरल), सीपीएल दीपक आर्य (कॉर्पोरल), सीपीएल परबीन टंडन (कॉर्पोरल), गुरवचन सिंह (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर), अनिकेत घर्तिमागर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) और विकास डीजेसेगर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) शामिल हैं। 

दरअसल, फ्रांस में विदेशी सेना की एक कोर होती है जिसका नाम 'फ्रेंच फॉरेन लीजन' है। 1831 में स्थापित की गई फ्रेंच फॉरेन लीजन को फ्रेंच सेना का एक अभिन्न अंग माना जाता है। फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुइस ने कहा कि यह विशिष्ट सैन्य कोर विदेशियों के लिए फ्रांसीसी सेना में कुछ शर्तों के साथ सेवा करने का मौका देता है। वर्तमान में इसमें लगभग 9,500 अधिकारी और सेनापति हैं। इस कोर में दुनियाभर से लगभग 140 देशों के लोग हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि

बता दें कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है, जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बने हैं। साथ ही दूसरी बार फ्रांसीसी दल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहा है। वहीं, इस बार 13,000 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है।