*युवा महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने भोजपुरी गीतों से समा बांधी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज/ कोरांव । रत्योरा मोड़ मे युवा महोत्सव के आखिरी दिन भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ युवा महोत्सव के आखिरी दिन युवा महोत्सव में कार्यक्रम की शुरुवात भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने भोजपुरी गानों से महफिल में चार चांद लगा दिया।

सारे लोग नित्य और गायन से झूम उठे और इसी तरह कई गायक कलाकारो ने अपने गीतों के माध्यम से समा बाधी और उसके बाद बच्चों के गायन का प्रतिभाग हुआ ।

साथ ही शिक्षक गौरव सम्मान से सुरेश कुशवाहा प्रधानाचार्य केबी सिंह इंटर कालेज मानपुर कोरांव प्रयागराज और कमलेश कुशवाहा बीज भंडार रत्योरा मोड़ कोरांव प्रयागराज को व्यापार मंडल गौरव सम्मान से नवाजा गया और साथ ही पत्रकारों को युवा महोत्सव स्मृति चिन्ह व डायरी कलम से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवध कुशवाहा और सुकृतअस्पताल के डॉक्टर आरके कुशवाहा,अपना दल एस विधायक प्रत्याशी शिवबालक कोल, रामकुमार कुशवाहा, अभिषेक , और दुर्गा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम आज मुख्यरूप से अध्यक्ष आशाराम मिश्रा,उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा , दिनेश चौधरी,राहुल श्रीवास्तव,दुर्गा सिंह,नितिन मिश्रा,राजेश सिंह ,संतोष सिंह,नरेश वर्मा,अखिलेश

कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*ओबरी गांव में फिर एक गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक*

प्रयागराज। हम आपको बताते चलें कि खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा ओबरी में बीती रात रोहित वर्मा के घर लगी आग। रोहित वर्मा जो कि ओबरी गांव में ही दुकान खोलकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पीड़ित का कहना है कि मैं अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी के साथ उसी दुकान में सो रहा था।

तकरीबन एक 2:00 की करीब अचानक मेरी नींद जब खुली तो मैंने देखा कि मेरी दुकान में आग लग गई है मैं अपने परिवार सहित जल्दी से बाहर निकल आया। जब तक गांव के ग्रामीण इकट्ठा होते हैं तब तक मेरा घर जलकर राख हो चुका था।

*भारतीय किसान यूनियन (भानू ) की मण्डल महासचिव सुमन अवश्थी , मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा का पद संभाला*

कृष्णराज सिंह

भीरपुर , प्रयागराज । करछना ब्लॉक के अंतर्गत देहली की रहने वाली सुमन अवस्थी एक महिला होकर भारतीय किसान यूनियन (भानू ) में महिलाओं के कंधे से कंधा मिलाकर चली घर परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए किसानों के लिए किसानों के हक के लिए लड़ती रही।

कड़े संघर्ष के बाद 23 जनवरी 2024 को भारतीय किसान यूनियन (भानू ) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम चौहान के द्वारा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर सुमन अवस्थी को नियुक्त किया।

बोली मैं आशा करती हूं भारतीय किसान यूनियन (भानू )के निति सिद्धांत का पालन एवं जात धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर यूनियन के हित में कार्य करेंगे ।

*चरखी दादरी आश्रम के शिविर में भागवद् कथा शुरू*

प्रयागराज। माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम के शिविर में वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य आदित्य कृष्ण महाराज की भागवद् कथा आज से शुरू हो गयी है। आचार्य आदित्य कृष्ण महाराज ने कथा के पहले दिन आज प्रयाग महात्म्य, धुंधकारी की कथा, माघ मास में कल्पवास सहित विविध प्रसंगों पर कथा कही। उन्होंने कथा का सार बताते हुए कहा कि मानव योनि से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति कथा का उद्देश्य होता है।

कथा प्रतिदिन शिविर में एक बजे दोपहर से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगी। भागवद् कथा के पूर्व चरखी दादरी आश्रम से गंगा तट तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग कलश के साथ शामिल हुए। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से जलपान, चाय का वितरण एवं दोपहर से अन्नक्षेत्र शुरू होता है जो। माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा।

*ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने लिया संन्यास, बने दंडी स्वामी ब्रह्मदेव आश्रम*

प्रयागराज। स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी आज दीक्षा लेकर दण्डी स्वामी ब्रह्मदेव आश्रम बन गये है। यह दीक्षा अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने ओल्ड जीटी रोड पर लगे शिविर में दिया है।

पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का विधि-विधान से दीक्षा कार्यक्रम हुआ है वह अब दण्ड धारण करेंगे। स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि इसके पूर्व स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने प्रायश्चित पूजा, पिण्ड दान, ब्रिरजा होम के बाद संन्यास लिया और दण्ड धारण किया।

*माघ मेले में पहली बार लगेगा बीकानेर का खालसा*

प्रयागराज। धर्म नगरी तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेला शुरू हो गया है। गंगा-यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में साधु- संतों के साथ प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। खास बात यह है कि प्रयागराज बीकानेर वालों के लिए खालसा लगाने की स्वीकृति मिल गई है। रामझरोखा कैलाशधाम की ओर से यहां अब हर वर्ष माघ मेले में एक माह के लिए बीकानेर वाले महात्यागी नगर खालसा की शुरूआत की गई है।

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर खाक चौक व्यवस्था समिति द्वारा मेले में बीकानेर को पहली बार खालसा (कैम्प) लगाने की अनुमति मिली है। महंत भगवानदासजी ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदास जी महाराज के प्रयासों से बीकानेर के श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने खालसे की अनुमति प्रदान की और अब यहां पूरे माह अन्नक्षेत्र चलता रहेगा । बीकानेर से आने वाले श्रद्धालुओं को रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। यहां एक माह तक निरन्तर कीर्तन व कथा का आयोजन होगा। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि गुरुवार को गुरुदेव रामदासजी महाराज के सान्निध्य में खालसा भूमि पर ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोषदास, दिगम्बर अखाड़े के मंत्री वैष्णवदासजी महाराज के निर्देशन में ध्वजारोहण पूर्ण विधिविधान से किया गया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महराज, महंत गोपालदासजी महाराज, महंत शशिकांतजी, महंत हिटलर बाबा, महंत भगवानदासजी, महंत राघवदासजी, महंत पुरुषोत्तमदासजी, महंत हनुमानदासजी, महंत संतोषदासजी जम्मूवाले, महंत संतदासजी, महंत बालकदासजी महाराज, महंत राघवेन्द्रदासजी महाराज, महंत रामेश्वरदासजी महाराज उपस्थित रहे। इस दौरान बीकानेर से नेमचंद भाटी, उत्तम भाटी, दिशांत सोनी तथा प्रयागराज के बोनी शर्मा व यश ने व्यवस्थाएं संभाली।

राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदास जी महाराज ने बताया कि पौष पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ संगम की रेती पर एक महीने का कल्पवास प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालु नियम संयम का पालन करते हुए मोक्ष की कामना करेंगे। माघ में हर साल लाखों श्रद्धालु एक महीने तक मोह-माया त्याग कर तंबुओं की नगरी में कल्पवास करते हैं। दुनिया में कल्पवास सिर्फ प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर होता है। पौराणिक मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन से तैंतीस करोड़ देवी-देवता भी संगम की रेती पर एक महीने तक विराजमान हो जाते हैं।

*पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी*

प्रयागराज। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर व माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पर लगभग 09 लाख 80 हजार स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी। माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है। माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया।

श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एडीजी जोन भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

*हास्य कविताओं से बिहारी लाल अम्बर ने किया लोट पोट*

प्रयागराज। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शुरु हुआ युवा महोत्सव के दूसरे दिन युवा महोत्सव में कार्यक्रम की शुरुवात आकाशवाणी गायक राज रशिया की विशेष प्रस्तुति से हुई,उसके बाद बच्चो के गायन का प्रतिभाग हुआ ,साथ ही प्रसिद्ध गायिका प्रिया सोनी और आदित्य सिंह के गीतों महफिल लूटी।

कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर ने हास्य कविताओ से लोगो को लोट पोट कर दिया और कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र तिवारी,बबलू बहियारी, आकांक्षा बुंदेला,नीलम कश्यप,जीशान फतेपुरी और संचालन अशोक बेसरम, आदि सभी कवियों ने प्रेम,करुणा हास्य और वीर रस से महफिल को सजाते हुए ठंड के मौसम में गर्माहट का माहौल बना दिया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डाक्टर भगवत पांडे बीजेपी नेता,योगेश शुक्ला,भगवान दास कुशवाहा मांडा तथा संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवध कुशवाहा और अपना दल एस विधायक प्रत्याशी शिवबालक कोल,रामकुमार कुशवाहा,अभिषेक मौर्य,शिवम सिंह बघेल,राजेश त्रिपाठी, और दुर्गा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम आज मुख्यरूप से अध्यक्ष आशाराम मिश्रा,उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा, दिनेश चौधरी,राहुल श्रीवास्तव,दुर्गा सिंह,नितिन मिश्रा,राजेश सिंह ,संतोष सिंह,नरेश वर्मा,अखिलेश

कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय*

करछना - अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुखद अवसर पर भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय ने शनिवार को करछना में हनुमान मंदिर साधुकुटी से काली माता मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकालकर उत्साह और उमंग के साथ सभी को इस पावन अवसर की बधाई दी।

तत्पश्चात भडे़वरा ग्राम सभा में आयोजित भव्य कलश शोभा यात्रा में शिवम् पाण्डेय ने भडे़वरा प्राथमिक विद्यालय से पूजित अक्षत कलश लेकर कुशगढ़ शिव मंदिर तक यात्रा में शामिल हुए।

शिवम पाण्डेय ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।

जिस दौरान विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ भगवत पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रदीप पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, अलख नारायण शुक्ला, स्वामी शुक्ल, प्रमोद तिवारी, राम मनोहर लोहिया,प्रकाश नारायण द्विवेदी, शुभम तिवारी गोरेलाल, विनय सिंह, विकास पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अम्बरीष तिवारी,साकेत शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, गौरव मिश्रा, आयूष मिश्रा व समस्त क्षेत्रवासी व राम भक्त मौजूद रहे।

इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में करछना और भडे़वरा के लोग सम्मिलित रहे और सबने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ाया।

Kishan Raj Singh patrakaar

*युवा महोत्सव के पहले दिन गायको ने भोजपुरी गीतो से बांधी समां*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव, प्रयागराज। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ और युवा महोत्सव के पहले दिन युवा महोत्सव में सुबह के समय कार्यक्रम का शुभारंभ कोराव थाना प्रभारी विनोद कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा और कार्यक्रम का सचालन दिनेश चौधरी ने किया जिसमे हर साल कि भाती इस वर्ष भी दौड़ का आयोजन हुआ।

जिसमें कई विद्यालय के बच्चों ने भाग जिसमे सीनियर प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर मुकेश कुमार सिंह, व द्वितीय स्थान पर प्रदीप कुमार सिंह, और तृतीय स्थान पर अंकित शुक्ला, व जूनियर मैराथन में प्रथम स्थान पर मनोज पाल,द्वितीय स्थान पर सोनू पाल,तृतीय स्थान पर आकाश कुशवाहा और बैतमिंटन में अंकित मिश्रा और हिमांशु कुशवाहा ने मारी बाजी उसके बाद फिर मंच द्वारा बिरहा गायक राजकुमार निराला,रंजना रंजन तथा भोजपुरी गायक अनुज कुमार योगी,रबिता कोयल ने अपनी भोजपुरी गीतों से समां बांधा।

आज प्रथम दिन के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यरूप से आयोजक कुमार कपिल,अध्यक्ष आशाराम मिश्रा,उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा, पत्रकार तेजनारायण कुशवाहा,राहुल श्रीवास्तव,दुर्गा सिंह,नितिन मिश्रा,राजेश सिंह ,संतोष सिंह,नरेश वर्मा,अखिलेश कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा राजा तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।