झारखंड में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर मेडिकल सर्विस, इन 5 जिलों में बनाये जाएंगे स्टेशन|
‘हिम्स’ के लिए राज्य के पांच शहरों- दुमका, जमशेदपुर, हजारीबाग, डालटेनगंज व रांची में स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके अलावा बड़े अस्पतालों के पास हेलीपैड भी बनेंगे | झारखंड में शीघ्र ही ‘हेलीकॉप्टर इमरेजेंसी मेडिकल सर्विस (हिम्स)’ शुरू होगी. इसके जरिये किसी हाइवे पर हादस होने पर तत्काल घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जायेगा. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ऐसी सेवा शुरू करने की बात कही थी. इस मुद्दे को लेकर 25 जुलाई को मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेलीकॉप्टर स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट-2023 में चर्चा हुई. झारखंड से चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिन्हा ने इसमें हिस्सा लिया.
Jan 20 2024, 21:25