सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- पलामू व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी को हटायें|
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रमंडल के सदर अस्पतालों में इलाज और जांच की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘24×7 हेल्थ केयर सर्विसेज’ शुरू करने का निर्देश दिया. | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पलामू मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और रिम्स में छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का आदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें पहले ही से काफी विलंब हो चुका है और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो डेडलाइन तय की गयी हैं, उसके अंदर सभी निर्माण पूरे हो जाने चाहिए.
Jan 20 2024, 21:07