सीएम हेमंत का हाथ पकड़ क्यों रो पड़ी महिला, मुख्यमंत्री बोले- आवास आयें|
महिला ने बताया कि उसके गोतिया के लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है. तीन साल से वह थाना और कोर्ट का चक्कर लगा रही है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. | प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद जब सीएम हेमंत सोरेन निकल रहे थे, उसी दौरान पत्रकार उनसे बाइट लेने के लिए आगे बढ़े, इसी दौरान पत्रकारों को हटाते हुए बगोदर की रहनेवाली एक महिला सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची और उनका हाथ पकड़ कर रोने लगी. इस पर सीएम ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि महिला को आने दे. वह फफक फफक कर कहने लगी कि कई साल से हम न्याय की आस में दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन हमको न्याय नहीं मिल रहा है.
Jan 20 2024, 19:54