झारखंड : एक हाईस्कूल में अब शिक्षक के 8 पोस्ट, पहली बार कंप्यूटर साइंस भी शामिल|
झारखंड के 89 हाई स्कूलों में शिक्षकों पद सृजित किया गया. अब एक हाईस्कूल में शिक्षक के 8 पद हाेंगे. इसमें पहली बार कंप्यूटर साइंस को भी शामिल किया गया है. | Jharkhand News: झारखंड के 189 अपग्रेड हाईस्कूल में पद सृजन किया गया है. विद्यालय में कुल 1890 पद सृजित किया गया है. इन विद्यालयों को वर्ष 2016-17 में मध्य से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया था. विद्यालयों को हाइस्कूल में अपग्रेड करने के सात साल बाद इनमें शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है. इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक के आठ पद सृजित किये गये है. राज्य के हाईस्कूल में पहली बार कंप्यूटर साइंस के शिक्षक का पद भी सृजित किया गया है.
Jan 20 2024, 19:30