सीएम हेमंत सोरेन ने जरमुंडी ग्रिड सब स्टेशन का किया उद्घाटन, बोले-दुमका व देवघर में नहीं होगी बिजली की किल्लत|
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक-एक उपभोक्ता परिवार तक निर्बाध एवं गुणात्मक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कृतसंकल्प है | रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक-एक उपभोक्ता परिवार तक निर्बाध एवं गुणात्मक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कृतसंकल्प है. इसी कड़ी में आज सोमवार को 132/33 केवी (2x50 MVA) ग्रिड सब स्टेशन, जरमुंडी एवं संबंधित द्विपथ लीलो संचरण लाइन का ऊर्जान्वयन किया गया.
इस ग्रिड सब-स्टेशन के उद्घाटन होने से दुमका एवं देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि में बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा. आने वाले समय में यह ग्रिड सब-स्टेशन अलग-अलग ग्रिडों से भी जुड़ेगा. बिजली की महत्ता से आज कोई भी अपरिचित नहीं है. बिना बिजली के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.
Jan 20 2024, 17:32