खूब भा रहा है यात्रियों को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, हर दिन 90 प्रतिशत सीटें हो जा रही है!
रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन में 05 जुलाई को टूएस में 906 सीट खाली है और चेयरकार में 06 सीट खाली है. 06 जुलाई को टूएस में 1007 सीट खाली है | 28 जून से शुरू हुआ रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का सफर यात्रियों को खूब भा रहा है. ट्रेन के रोमांचक सफर और मिल रही सुविधा को लेकर यात्री खुश हैं. ट्रेन में यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी को नियुक्त किया गया है. अधिकारी के अनुसार ट्रेन में रांची से पटना के लिए प्रतिदिन 90 प्रतिशत सीटें यात्री आरक्षित करा रहे हैं. यह ट्रेन सुबह 7.00 बजे पटना से चलकर दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंचती है.





Jan 20 2024, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0