पंचायत समिति की बैठक संपन्न, बैठक में कई प्रस्ताव पारित।
सरिया (गिरिडीह) :- प्रखंड सभागार सरिया में पंचायत समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रमुख श्रीमति प्रीति कुमारी एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पप्पू रजक ने किया। सर्व प्रथम नव वर्ष की बधाई एवम परिचय सत्र चली फिर बैठक की कार्यवाई प्रारंभ की गई सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाय । सभी माननीय सदस्यों ने बारी बारी अपनी समस्याओं को रखें ।जिसमें पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार एवम विद्यालयों में एमडीएम में कोई खास दुकान से रशीद लगना बड़ी सिंडीकेट की और संकेत है। जिसे जांच कमिटी गठित किया जाय जो सर्व सम्मति से पारित किया गया,विधायक प्रतिनिधि द्वारा फॉरेस्ट विभाग एवम नल जल योजना पर प्रस्ताव रखा गया। जिसमे सर्व सम्मति से पारित किया गया,वही कंचनपुर में खाता 36, प्लॉट 99 की अतिक्रमण,एवम बागोडीह झरहा का मुद्दा छाया रहा जिसे अंचलाधिकारी द्वारा जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की आश्वासन के बाद सदन शांत हुआ। साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने सरकार आपके द्वार कार्यकम में प्राप्त आवेदन पर विचार हो ये सदन में मामला उठाया वहीं सदस्य बंधन ठाकुर ने बाघनल विद्यालय में चारदीवारी का मामला उठाया,रेणु रवानी ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में लाइट लगाने की बात रखी सदस्य ललिता देवी ने नल जल योजना की जांच की मांग की।सभी मुद्दों पर अध्यक्ष महोदया गंभीर दिखी एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दी। वही बीडीओ ने हर संभव प्रयास करने की बात कह सदन को आश्वस्त किया साथ ही अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में जाति,आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने में कोई कोताही नहीं होगी,एवम अंचल का कार्य दुरस्त होगा। अंत में अध्यक्ष महोदया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की गई । इस बैठक में अंचलाधिकारी संतोष कुमार,सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो,विधायक प्रतिनिधि भोला मंडल,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा,बंधन ठाकुर,ललिता देवी,रंजित यादव,लालमोहम्द्द,आलुद्दीन, रिंकु देवी,अनिता देवी,यशोदा देवी ,बीपीओ अजय कुमार, बी पी आर ओ संजय बरनवाल,बिपुल कुमार , सहायक अभियंता समेत प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।
Jan 17 2024, 13:09