*किसान को घंटों इंतजार ना करना पड़े इसके लिए,बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होनी चाहिए अपर मुख्य सचिव*
फर्रूखाबाद । प्रधानमंत्री किसान सैचुरेशन ड्राइव की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने की । बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कृषक के डाटा की फिटिंग के विषय में विस्तार से जानकारी की फार्मर फील्ड सत्यापन लेखपाल के द्वारा किया जाए एप के द्वारा आधार कार्ड क्यू आर कोड को स्कैन के बाद स्वत आधार नंबर आने पर सत्यापन किया जाता है ।
किसानों का सत्यापन मात्र एक चौथाई का ही हो सका है से खातेदार का आधार से लिंक ना होना एक चुनौती है किसानों के आधार नंबर मोबाइल से लिंक ना होना एक समस्या है मृतक के आश्रित जमीन बेचे जाने पर करता का भूमि का आधार से लिंक ना होना भी तीसरी चुनौती है वृद्धि व्यक्तियों का फेशियल आई के वाईसी ई केवाईसी ना होना चौथी समस्या है किसानों के बहिर्गमन से इस फलित ना होना भी एक चुनौती है सर्वाधिक डाटा फीडिंग फर्रुखाबाद की सजा तहसील की 4585 हुई है जो सत्यापित है 5 फरवरी तक 250000 कृषकों का सत्यापन हो जाने की आशा है अधिक कार्य के लोड के कारण एप क्रश हो जाता है तब कार्मिकों व कृषकों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है ।
बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होनी चाहिए खतौनी से वर्तमान स्टेटस के अनुसार एडमिन डाटा उपलब्ध कराने के लिए सॉफ्टवेयर में आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए एप में डाटा खतौनी के अनुसार अपडेट ना होने के कारण अधिक संख्या में कृषि का लौट जाना एक कठिनाई है अधिक प्रचार की भी आवश्यकता है अनेक कृषकों के पास मोबाइल फोन न होने के पर भी समस्या उत्पन्न होती है उत्तर में कृषक करने के साथ उसके पिता का नाम होना परम आवश्यक है बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।






फर्रुखाबाद- प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पाठ करने से बंदी अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। इस दौरान बंदियों को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की गई। कारागार मंत्री ने जेल गेट पर बनाए गए बंदी उत्पादक केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया l इसके बाद कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को कम्बल वितरित किए।


Jan 14 2024, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k