संत जेवियर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में जीप सदस्य सीओ, थाना प्रभारी अन्य हुए शामिल







प्रदर्शन करते छात्र

गिरिडीह :- सरिया प्रतिनिधि सरिया बागोडीह मोड़ समीप संत जेवियर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथि सीओ संतोष कुमार,जीप सदस्य अनूप पांडेय,थाना प्रभारी अनीश पांडेय, भाजपा नेत्री रजनी कौर, झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल मुख्य रुप से शामिल हुए । विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में नई तकनीक पर आधारित अनेक मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया। इनमें प्रमुख मॉडल न्यूक्लीयर पावर प्वाइंट, प्रदूषण रहित रिमोट चालित सौर ऊर्जा से चलने वाली अनेक गाड़ियां, चीनी मिल, वर्षा जल संरक्षण, मेट्रो रेल परिचालन व्यवस्था, स्मार्ट सिटी, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, लघु एवं वृहत सिंचाई परियोजना, आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती, प्रदूषणमुक्त परिवहन व्यवस्था, बढ़ती बैंकिंग व्यवस्था,स्मार्ट हाऊस आदि पर आधारित थे। छात्रों ने अपने बनाए मॉडल को दर्शकों को दिखाया तथा अंग्रेजी व हिन्दी में समझाया। आतिथियों,दर्शकों व अभिभावकों ने इस प्रयास की जमकर तारीफ की । । इस दौरान सीओ संतोष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की विलक्षण प्रतिभाएँ खुलकर सामने आती है,अतः इसके लिए विद्यालय प्रबंधन धन्यवाद की पात्र है । वहीं जीप सदस्य अनूप पांडेय ने कहा कि विज्ञान बच्चों के मानसिकता का विषय है,विज्ञान को जीना चाहिए ।अपने ऊपर और अपने कर्म पर भरोसा रखें । साथ ही अपने आसपास के समस्याओं को देखें और महसूस करें और उसके समाधान पर पहल करें । कार्यक्रम के अंत में विधालय के निर्देशक बिनोद कुमार ने कार्यक्रम को छात्रों की बहुमुंखी विकास की प्रमुख कड़ी बताते हुए प्रतिभागी छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुखिया धानेश्वर साव,बुधन साव ,बिनोद साव ,समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्रा शामिल थे ।
घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने शाहिद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का मनाया शहादत दिवस
रिपोर्ट -नवीन पाण्डेय

गिरिडीह : डुमरी/जी टी रोड मीना जेनरल हॉस्पिटल के सामने डुमरियाटाडं मैं 8 जनवरी को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस के के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया वही जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ने शाहिद की तस्वीर पर श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है हम सभी को जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष आदर्श समर्पण और बलिदान व्यथा नहीं जाने दे और कहां की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी मैं अहम भूमिका निभाई इस मौके में जिला परिषद सदस्य बैजनाथ महतो डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संचालक विनोद सिंह देवेंद्र सिंह राजू सिंह सुरेंद्र सिंह चेतलाल सिंह गणेश सिंह उपस्थित रहे
पदयात्रा कर भारत भ्रमण पर निकले यूपी के बैष्णोदास शिवकरण का गिरिडीह मे स्वागत।


गिरिडीह :- सैन्य शक्ति की रक्षा और नशा मुक्त युवा भारत की कामना लिए पदयात्रा कर भारत भ्रमण में निकले यूपी के फतेहपुर निवासी वैष्णोदास शिवकरण शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान वैष्णोदास शिवकरण का स्वागत समाजिक कार्यकर्ता राहुल सिंह, भाजपा नेता विनय शर्मा और सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा के साथ स्कूल की छात्राओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ किया। हाथ में तिरंगा और भगवा ध्वज के साथ निकले यूपी के वैष्णोदास शिवकरण और समाजिक कार्यकर्ता राहुल सिंह के साथ स्कूली छात्राओं ने भी मां भारती के साथ भगवान राम के खूब जयकारे लगाएं। मौके पर शिवकरण ने कहा भी कि भारत संत और ऋषि मुनियों का देश है। जैन मुनियों ने भारत का मार्गदर्शन किया है तो सिखों के गुरुओं ने भारत को गौरवान्वित  किया है। संतों ने हमेशा भारत को विश्वगुरु बनने की प्रेरणा दी। लेकिन वर्तमान में युवा भटक चुके है और नशे के गिरफ्त में जा रहे है। जिसके के कारण देश पर संकट मंडरा रहा है। शिवकरण ने कहा कि सैन्य शक्तियों की रक्षा की कामना भी पदयात्रा का मुख्य उद्ेश्य है। कहा कि अब तक 12 हजार किमी की यात्रा कर चुके है और अब रामेशवरम से कन्याकुमारी की यात्रा होना है। इधर स्कूल पहुंचे शिवकरण का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। जबकि शिवकरण के साथ समाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता और प्राचार्य समेत छात्राओं ने पौधारोपण भी किया।
विभागीय अधिकारीयों संग उपायुक्त ने किया बैठक। अति कमजोर समूह के लोगो को लाभ पहुँचाने पर दिए विशेष दिशा निर्देश।

गिरिडीह :- गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में अति कमजोर समूह के व्यक्तियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ पहुंचाने एवं आच्छादित करने के उद्देश्य से शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना का प्रभावी एवं समयबद्ध कार्ययोजना बनाने को लेकर गहन समीक्षा की गई। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए और वंचित लाभुकों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बताया गया कि भारत सरकार की पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में उच्चतर सुधार करना है, ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों, परिवारों का त्वरित गति से विकास किया जा सके। सभी अधिकारी इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर कार्य करें। बैठक में डीआरडीए निदेशक अलोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गिरिडीह साइबर पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह:- गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को सात साइबर अपराधियो को एक बार फिर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है । अपराधियो के पास से पुलिस ने मारुति सुजुकी कार के साथ ही एक बाइक के अलावे 16 सिम कार्ड समेत 16 मोबाइल जब्त किया है। इसमें दो अपराधी जामतारा के मिर्गा गांव निवासी बलराम मंडल और प्रकाश मोहली को जब पुलिस दबोचने गई तो दोनो ने सबूत मिटाने के मकसद से मोबाइल कुंआ में फेंक दिया था। डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में काफी प्रयास के बाद कुंए से दोनों का मोबाइल निकाला गया। इस दौरान दोनो अपराधियो के पास से जब्त मोबाइल में कई सबूत भी पाए गए है। शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारीदेते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय के मार्गाेडीह निवासी लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, मिनेश मंडल और बेंगाबाद के गेनरो गांव निवासी जागेश्वर साहू और गादीथाना गांव निवासी मनीष मंडल शामिल हैं। बताया की गिरफ्तार सातों अपराधी बैंक खाता धारकों को वृद्धा पेंशन दिलाने और बैंक कर्मी का झांसा देकर ठगी करते थे। अपराधी रेंडम नंबर पर कॉल कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर भी ठगा करते थे। इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को बकाया नही देने पर लाइन काटने की धमकी देकर ठगा करते थे।
राज्य सरकार ने गुणवंत सिंह मोंगिया को किया झारखंड खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से किया सम्मानित
नेशनल वॉलीबॉल एकेडमी की शुरुवात करने पर मिला सम्मान

गिरिडीह :- झारखंड सरकार ने मोंगिया समूह के चैयरमेन गुणवंत सिंह मोंगिया को गिरिडीह में नेशनल वॉलीबॉल अकादमी की शुरूआत करने के लिए झारखंड खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया है। रांची में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने उन्हें झारखंड खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया है। झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के हाथो सम्मानित होने के बाद शुक्रवार को गिरिडीह में प्रेसवार्ता करते हुए मोंगिया समूह के चेयरमैन सह मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी के संस्थापक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा की जिस उद्देश्य के साथ उन्हे राज्य सरकार ने सम्मानित किया है उसे पूरा करने करने के लिए वे लगातार प्रयासरत है। कहा कि उन्हे खुशी इस बात की है की उनका ड्रीम पूरा हो रहा है। खेल के प्रति जो निराशा पहले युवाओं में थी, वो दूर हो रही है। युवा अब खुद को स्पोर्ट्स से जोड़ रहे है। कहा कि युवा अब खास तौर पर वॉलीबॉल से भी खुद को जोड़ रहे है। कहा कि अब मोंगिया समूह के इस अकादमी का प्रयास है की इस अकादमी से ट्रेंड होकर निकलने वाले युवाओं का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए हो। इसके लिए भी मोंगिया समूह अपने हर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी। बंगाल से प्रशिक्षित कोच को रखा गया है। जिनके नेतृत्व में अकेडमी में युवाओं को तैयार किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में मोंगिया समूह के डायरेक्टर सन्नी सिंह मोंगिया और मार्केटिंग हेड आदिल सिद्दकी और मोंगिया समूह के टेक्निकल एडवाइजर रवि रंजन समेत कई लोग मौजूद थे।
पंचायत समिति की बैठक संपन्न, बैठक में कई प्रस्ताव पारित।
सरिया (गिरिडीह) :- प्रखंड सभागार सरिया में पंचायत समिति की बैठक की गई‌ जिसकी अध्यक्षता प्रमुख श्रीमति प्रीति कुमारी एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पप्पू रजक ने किया। सर्व प्रथम नव वर्ष की बधाई एवम परिचय सत्र चली फिर बैठक की कार्यवाई प्रारंभ की गई सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाय ‌। सभी माननीय सदस्यों ने बारी बारी अपनी समस्याओं को रखें ।जिसमें पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार एवम विद्यालयों में एमडीएम में कोई खास दुकान से रशीद लगना बड़ी सिंडीकेट की और संकेत है। जिसे जांच कमिटी गठित किया जाय जो सर्व सम्मति से पारित किया गया,विधायक प्रतिनिधि द्वारा फॉरेस्ट विभाग एवम नल जल योजना पर प्रस्ताव रखा गया। जिसमे सर्व सम्मति से पारित किया गया,वही कंचनपुर में खाता 36, प्लॉट 99 की अतिक्रमण,एवम बागोडीह झरहा का मुद्दा छाया रहा जिसे अंचलाधिकारी द्वारा जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की आश्वासन के बाद सदन शांत हुआ। साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने सरकार आपके द्वार कार्यकम में प्राप्त आवेदन पर विचार हो ये सदन में मामला उठाया वहीं सदस्य बंधन ठाकुर ने बाघनल विद्यालय में चारदीवारी का मामला उठाया,रेणु रवानी ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में लाइट लगाने की बात रखी सदस्य ललिता देवी ने नल जल योजना की जांच की मांग की।सभी मुद्दों पर अध्यक्ष महोदया गंभीर दिखी एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दी। वही बीडीओ ने हर संभव प्रयास करने की बात कह  सदन को आश्वस्त किया साथ ही अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में जाति,आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने में कोई कोताही नहीं होगी,एवम अंचल का कार्य दुरस्त होगा।  अंत में अध्यक्ष महोदया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की गई । इस बैठक में अंचलाधिकारी संतोष कुमार,सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो,विधायक प्रतिनिधि भोला मंडल,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा,बंधन ठाकुर,ललिता देवी,रंजित यादव,लालमोहम्द्द,आलुद्दीन, रिंकु देवी,अनिता देवी,यशोदा देवी ,बीपीओ अजय कुमार, बी पी आर ओ संजय बरनवाल,बिपुल कुमार , सहायक अभियंता समेत प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।
हरियर उलगुलान ट्रस्ट के द्वारा जन संग्रह, मन संग्रह, एवं धन संग्रह का कार्यक्रम किया गया


डुमरी/गिरिडीह :- डुमरी-हरियर उलगुलान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू दा के द्वारा 3 जनवरी से 3 अप्रैल तक विभिन्न गांव विभिन्न पंचायत मोहल्ला एवं घर-घर तक एवं सभी कार्यालयों मैं जाकर आम जनों से सालो भर खेती करने सालों भर मवेशी टेकने और जल जंगल बचाने जैविक खेती का उपयोग करने एवं खेती आधारित स्वरोजगार का सृजन करने की अपील किया जाएगा और उन्होंने हरियर उलगुलान ट्रस्ट के द्वारा जैविक खेती करने का सिख सिखाया जाएगा ताकि खेती किसानी एवं गौ मूत्र एवं गोवर तथा जंगल में झाडे पत्तों से भी कंम्पोस्ट (खाद) बनाकर आय का श्रोत बनाया जा सकता हैं
सरिया के माले कार्यकर्ताओं ने जीबी बैठक में शहादत दिवस को सफल करने का लिया संकल्प

सरिया प्रखंड से हजारों की तादाद में लोगों को गोलबंद करने का निर्णय

सरिया(गिरीडीह) - सरिया हाई स्कूल स्टेडियम में भाकपा माले का सरिया प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक 16 जनवरी शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19वीं शहादत दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पुर्व जीप सदस्य मनोज पांडेय व संचालन धानेश्वर पासवान ने किया। बैठक की शुरुआत में दिवंगत साथियों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।बैठक में बारी-बारी से सरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों लोकल कमिटियों के कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस की तैयारी को लेकर अपनी अपनी बात रखी। बैठक को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे जिस तरह से पुरे देश में भाजपा की सरकार फासीवादी ताकतों को थोपने में लगी है मानो अब देश में वो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर राजशाही व्यवस्था स्थापित करना चाहती है।पुरे देश मे आम-आवाम के मुद्दे गायब हो गए हैं कहीं धर्म, कहीं जाति, कहीं मंदिर-मस्जिद सभी तरफ नफरत का बाजार गर्म है। महंगाई चरम सीमा पर है।शिक्षा,रोजगार के मामले ध्वस्त हो गए हैं। ऐसे वक्त में जब चारो तरफ भाजपा की सरकार तानाशाह रुख अख्तियार किये हुए और कॉरपोरेट परस्ती के अधीनस्थ है तब महेंद्र सिंह जी की क्रांतिकारी विरासत ही है जो इस तानाशाही भाजपा सरकार से टकराने का हिम्मत रखती है। शहीद महेन्द्र सिंह महज नेता ही नही बल्कि वो इलाके के जननायक थे। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी 16 जनवरी को उनको याद करते हुए बगोदर बस पड़ाव में संकल्प सभा आयोजित की जाएगी उपस्थित कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी गांवों में ग्राम सभा करते हुए इसे व्यापक अभियान के बतौर लेकर जाना है और 16 जनवरी शहादत दिवस को ऐतिहासिक गोलबंदी के रूप में बदल देना है और संकल्प लेना है कि आने वाले वक्त में बगोदर विधानसभा की धरती देश की तानाशाह कॉरपोरेट परस्त भाजपा मोदी की सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है। मौके पर प्रखंड सचिव भोला मंडल,जीप सदस्य लालमणि यादव,आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय,सुदामा राम,गोविंद महतो,केदार मंडल,रेणु रवानी,महानन्द सिंह,जिम्मी चौरसिया,कामेश्वर यादव,अमन पांडेय,बलदेव महतो,अमृत शर्मा,रामविलास पासवान,प्रमोद मंडल,रामलाल दास,सहित सरिया के विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ भाकपा माले संग थाना पहुंचे कुसमाटांड़ निवासी।
गिरिडीह :- पचम्बा थाना क्षेत्र के करहरबारी पंचायत अंतर्गत कुसमाटांड़ गाँव के आदिवासी समुदाय के लोग अपनी खतियानी जमीन लूटे जाने की साजिश के खिलाफ महिला-पुरुष संग भाकपा माले नेता सह 'सिधु -कान्हू जन संघर्ष मंच' की अगुवाई में पचंबा थाना पहुंचे। थाना पहुंचे नेताओं ने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों समेत प्रशिक्षु डीएसपी से जमीन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने पर वार्ता किये।
अगुवाई कर रहे माले नेता सह 'सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच' के संरक्षक राजेश यादव तथा गिरिडीह विधानसभा माले प्रभारी राजेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि, आदिवासियों की खतियानी जमीन कोई लूट नहीं सकता। अगर कोई आदिवासियों की जमीन पर अपना दावा करते हैं, तो उन्हें सीधा अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। किस परिस्थिति में आदिवासी खतियान की जमीन दूसरे के पास चली गई, यह गहन जांच का विषय है। जो खतियानी जमीन पुरखों से आदिवासियों के पास है उस पर किसी भी तरह से कब्जा करने या आदिवासियों को बेदखल करने की साजिश सफल नहीं होगी।

वहीं, खतियानी जमीन लूटे जाने की साजिश को लेकर थाना पहुंचे माेलो हांसदा, छोटका किस्कू, शिबू मरांडी, जामेल किस्कू, संदीप हांसदा, अशोक हांसदा, मनोज हांसदा आदि ने कहा कि, फर्जी कागजात बनाकर हमारे गांव में आदिवासियों की खतियानी जमीन पर बड़े-बड़े भू-माफिया आसपास के कुछ लोगों को सामने करके धावा बोल रहे हैं। हमारे कुछ लोगों को पैसे का लालच देकर बहकाने की भी नाकाम कोशिश की जा रही है।
वार्ता के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने और आदिवासियों को डरा धमका कर उनकी जमीन छीनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मामले की अंचल अधिकारी को देकर जांच करवाई जाएगी।

मौके पर रावण हंसदा, प्रभु किस्कू, बिनोद चौड़े, रमेश हांसदा, मनोज चौड़े, मदन मुर्मू, बबलू हांसदा, बगिल हांसदा, प्रेम बास्की, हरिलाल हांसदा, मिथुन मुर्मू, बड़की बेसरा, दुलारी हेंब्रम, रंधो टुडू, सुनीता बेसरा, मालती मुर्मू, आशा मुर्मू, सुगुमुनि टुडू, ललिता मुर्मू, सुरजमुनी मरांडी, धनी बास्की सहित अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे।