*भाकियू अक्षत कलश यात्रा में हुए सम्मिलित*

फर्रूखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा अयोध्या से आए अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया गया तथा किसान जोड़ो यात्रा अक्षत कलश यात्रा में सम्मिलित हुई तथा जय श्री राम के नारों के साथ मसेनी से गंगा घाट पांचालघाट तक यात्रा में रहकर सनातन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया उसके उपरांत ग्राम भवानी सिंह नगला ब्लाक मोहम्मदाबाद में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में जाना हुआ वहां पर व्यास जी/पंडित जी व परीक्षित जी महाराज का स्वागत सम्मान किया ।

साथ ही वहां के लोगों ने काफी प्रेम भाव से आशीर्वाद दिया एवं श्रीमद् भागवत जी की आरती में रहना हुआ वहां का प्रसाद पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बड़े सौभाग्य की बात है जो आज मंगलवार के दिन दोनों पुण्य पूजा स्थलों पर रहना हुआ ।इस मौके पर जिला कार्यकारणी अध्यक्ष बबलू दीक्षित जी,आशीष यादव जिला सचिव, अमन सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष युवा,कौशल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा,आदित्य राजपूत जिला उपाध्यक्ष,छविनाथ सिंह छन्नू जिला संयोजक,पूरन राठौर ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोहम्मदाबाद, अनिल सिंह राठौड़,विजेंद्र सिंह राठौड़,विनोद सिंह पूर्व प्रधान, शिशुपाल सिंह राजपूत जिला महामंत्री,शिखा राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज महिला,शांति देवी युवा जिलाध्यक्ष महिला श्रीमती नीतू मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महिला, मुन्ना सिंह राठौड़ जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, दिनेश सिंह तोमर,पंकज सिंह चौहान,गौरव राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*बे मौसम बरसात होने से किसानों की चिंता की लकीरें उभरी*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l बे मौसम हुई बरसात से आलू किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं lआलू की फसल में कई रोग लगने की आशंका से किसान खासी परेशान है l

क्षेत्र के कई गांव में आज भर सुबह होने लगी बे मौसम हल्की हल्की बरसात से चढ़ा सर्दी का पारा लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर मौसम की खराबी को देखकर आलू किसानों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें थोड़ी सी बरसात होने पर लोगों ने लगाई थी हजारों रुपए की फसलों में दबाए जो सब हुई बेकार आलू के फसल में झुलसा सहित कई रोग लगने की आशंकाएं छोटे तथा मझौल किसान आलू की फसल खोदने को हुए तैयार उनको नहीं लग रहा है कि अब बर रोग बचेगी फसल इससे तो आलू को जो भी भाव मिले मंडी के सपोर्ट किया जाए ।

नहीं तो उनके द्वारा आलू में लगाई गई लागत का पैसा भी वापस नहीं होगा जिसमें किसान रामपाल जितेंद्र सिंह रामबाबू नौशाद खान आज कई किसानों ने अपनी वार्ता में बताया कि इतने ही बरसात में अब आलू की फसल में रोग लगने से कोई नहीं बचा सकता है इसलिए इसको जल्द से जल्द निपटाकर गेहूं की बुवाई की जाए इसी में किस की भलाई है खेतों में खड़ी फसल को मंडी में बेचकर उधार लिया गया खाद बीज भी निपट जाए तो भी काफी है l

*संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत पहुंचने पर सांसद ने किया स्वागत बताई सरकार की उपलब्धियां*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत बेग भगौरा में जोरदार स्वागत इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा मोदी सरकार की गारंटी योजना से देश में विकास के रास्ते खुले देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प के अनुसार आवास पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम अयोजित किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे रथ जिसमे केंद्र तथा यूपी सरकार के बिकास कार्यों का लेखा जोखा का पटल लगा था। साथ ही एलसीडी के जरिये लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया ।

केंद्र तथा यूपी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संबंध में एलसीडी के जरिए विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम में भाजपा नेताओं द्वारा सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा मोदी सरकार की गारंटी योजना जिसके तहत देश में तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई शहर से लेकर गांव तक गरीब मजदूर किसानों को विकास कार्यों के जरिए लाभान्वित किया गया ।

कार्यक्रम में यह भी कहा गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना जिसके तहत देश के लगभग 11 करोड किसानों को अब तक 2.6 करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई अभी भी देश के गरीब किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत ₹6000 वार्षिक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध हो रही हैं किसान सम्मान योजना के तहत करोड़ों किसान लाभ उठा रहे हैं देश में केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को सरकार की कल्याण कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया इस मौके पर नवाबगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज एडीओ किशन पाल सुखदेव सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु यादव वीडियो एडीओ एजी गिरीश चंद्र पाल अनूप शाक्य रजनीश, सर्वेंद्र गंगवार मुकेश सिंह राजेश राजपूत अजब सिंह राजपूत रोजगार सेवक पुष्पेंद्र कुमार सुधीश कुमार ग्राम सचिव आकांक्षा सक्सेना आदेश राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे l

*ढाई लाख रूपये लूटने की झूठी सूचना का पुलिस ने किया खुलासा*

फर्रूखाबाद l ढाई लाख (2,50,000/-) रूपये लूटने की झूठी सूचना का अपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित पूरी रकम 2,50,000/- रूपये बरामद की गयी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 08 जनवरी 2023 को अमित वर्मा पुत्र स्व0 नारदानन्द निवासी 3/63 किराना वाजार कोतवाली सदर के मुनीम आकाश गुप्ता पुत्र गणेश प्रकाश गुप्ता निवासी बजरिया निहालचन्द्र थाना शमशाबाद ने थाना शमसाबाद क्षेत्र के नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा मारपीट कर ढाई लाख (2,50,000/-) रूपये लूटने की झूठी सूचना दी गयी।

जिसका अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर घटना से सम्बन्धित पूरी रकम 2,50,000/- रूपये बरामद किए हैं ।

08 जनवरी 2024 को आकाश गुप्ता (मुनीम) पुत्र गणेश प्रकाश गुप्ता निवासी बजरिया निहालचन्द्र थाना शमशाबाद जो किराना व्यापारी अमित वर्मा पुत्र नंददास निवासी किराना बाजार कोतवाली सदर के यहाँ मुनीम की नौकरी करता है l

थाना शमशाबाद पर सूचना दी गयी कि वह अपने मालिक अमित वर्मा के पान मसाला पुड़िया की बिक्री का ढाई लाख रुपये पेमेंट लेकर आ रहा था तभी नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिया है।

सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी और घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर आकाश गुप्ता उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि मुझे पैसे की जरूरत थी इसलिए ढाई लाख रुपये अपने साथी दिलीप उर्फ पंपल पुत्र गिरजा शंकर राठौड़ निवासी बजरिया निहालचंद थाना मऊदरवाजा को रास्ते में बुलाकर दे दिए थे और लूट की घटना की झूठी कहानी बनायी थी।

थाना शमसाबाद, थाना नवाबगंज व सर्विलांस टीम द्वारा घटना का 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल आकाश गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 1,20,000/- रुपए सहअभियुक्त ,दिलीप उर्फ पंपल के कब्जे से 1,30,000/- रुपये बरामद किये गये। किराना व्यापारी अमित वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना शमशाबाद पुलिस ने पर पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि किराना व्यापारी अमित वर्मा के पैसों को हड़पने की नियत से योजना बनाकर लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचना दी थी।

*पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल*

अमृतपुर फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला हूसा में एक जनवरी 2024 को किशोरी साइकिल से बाजार जा रही थी रास्ते में राजवीर पुत्र मटरे ने किशोरी को खींचकर सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था । पुलिस ने आरोपी को पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

शाम को किशोरी जब घर पहुंची तो उसने पूरी जानकारी अपनी मां को दी जानकारी सुनते ही मां बेहोश होकर गिर पड़ी जिसको इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर ले जाया गया परसों वापस आने पर 8 जनवरी को किशोरी के पिता द्वारा दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ अमृतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी राजवीर पुत्र मटरे, को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पास्को एक्ट में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।

*दवंगों ने पीड़ित की जमीन पर किया कब्जा,पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप*

फर्रुखाबाद l जनपद के थाना कपिल क्षेत्र के ग्राम राईपुर चिनहट परगना थाना कपिल की रहने वाली पीड़िता ने मंगलवार को कलेक्टट पहुंचकर लेखपाल प्रधान के खिलाफ जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दिया है l पीड़िता सुनीता देवी डीएम को बताया है ।कि मेरी पुस्तैनी जमीन पर लेखपाल निखिल व प्रधान दबंग लोगों के साथ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं ।

जब भूमि पर कब्जा करने से मना किया तो मेरे सिर पर टकोरे से प्रहार कर दिया। जिससे मेरे सर पर काफी गहरी चोट आई है । बहू और मेरे साथ मारपीट की जिसमें उदयवीर ,कप्तान, रघुवीर, ओमवीर ,जसवीर ,इन सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट की।

लेखपाल और प्रधान ने मुझसे 1लाख रुपए की मांग की । कि हम तुम्हारी जमीन तुम्हें दिलवा देंगे। लेकिन मेरे पास पैसा ना होने के कारण लेखपाल और प्रधान जमीन पर दबंग लोगों के साथ मिलकर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जबकि जमीन मेरी है l जब थाने गई और रात को मेडिकल के लिए मुझे भेजा गया।

लेकिन उस समय मेरा मेडिकल नहीं हो पाया सुबह जब मैंने मेडिकल के लिए रिपोर्ट मांगी और कहा कि मुझे मेडिकल करना है। तो पुलिस वालों ने उल्टा मेरा ही चालान कर दिया गया।थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन लोगों पर कार्रवाई कराए जाने की मांग है।

*कांग्रेस प्रदेश महासचिव का तंज ,भाजपा सरकार में महिलाएं हैं असुरक्षित*

फर्रुखाबाद l कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव ने भाजपा पर तंज कसा कि जवानी से 13 से किया बार उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 एनसीआरबी रिपोर्ट की आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में पहले स्थान पर है l

इस रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं जैसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां दो नंबर 2023 को आईआईटी की छात्रा को तीन लड़कों द्वारा गन पॉइंट पर उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाया गया एवं दुष्कर्म किया गया और 3 नवंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज ने बता दिया था कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है l इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई l

पांच नवंबर को सीसीटीवी फुटेज से लड़कों की पहचान कर ली गई l 8 नवंबर को उनकी पहचान कर ली गई और आरोपियों की पुष्टि होने के पश्चात भाजपा द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश के प्रचार में भेज दिया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करने में 2 महीने क्यों लगे अगर छात्रों और कांग्रेस अध्यक्ष का इतना दबाव न होता तो शायद आरोपी पकड़े भी नहीं जाते यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और दुर्भाग्य है कि यह घटना भारत के प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी की है और ऐसी ही दूसरी घटना प्रदेश के मुख्यमंत्री के गोरखपुर की है जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मार दिया गया यह बात आईने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं l

योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसता गया और कर्मचारियों पर इनाम की धनराशि भी मामले को गंभीर दिखने के लिए बढ़ाई गई यह मोटिवेट व्यक्तिगत कुंडा और राजनीतिक विदेश से प्रेरित है योगी सरकार का एक जाति विशेष विरोधी चेहरे को उजागर करती है न्यायिक मांग की जांच करती है l

इस दौरान प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव, मृत्युंजय शर्मा, अंकुर मिश्रा कार्यवाहक कांग्रेस कमेटी, हिलाल शफीकी, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया प्रभारी, प्रमोद कुमार पांडे, अम्मार अली जिला कोआडीनेटर, अमित कांग्रेस के नेता उपस्थित रहे।

*पीड़ित के घर में घुसकर हिस्ट्री सीटर दबंगों ने की मारपीट*

फर्रुखाबाद। जिले के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के रहने वाले सुदीश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह नगला रामसहाय मौजा भिडौर थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रुखाबाद का निवासी है पीड़ित का खेत खसरा संख्या 9 आरजी करीब 15 बीघा जिसमें पीड़ित की गेहूं की फसल खड़ी है जिसे फेरू सिंह ने अपने घर के सदस्यों को लेकर पीड़ित के साथ की मारपीट फेरू सिंह के भाई रक्षपाल ने पीड़ित के खेत से ट्रैक्टर निकाला तो पीड़ित ने मना किया और पीड़ित के मना करने पर दबंगों ने उसको मारने के लिए दौड़े।

जैसे तैसे पीड़ित गांव पहुंचा और घर पहुंचने पर भी दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित को मारा पीटा और महिलाओं के साथ की अभद्रता और महिलाओं के गुप्तांगों पर छेड़छाड़ की पीड़ित इतना डरा और सहमा हुआ है कि घर से निकलना दुभर हो गया है। आज मौका पाकर घने कोहरे में पीड़ित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई है।

*आइजीआरएस की समीक्षा में डीएम ने लापरवाह अधीनस्थों के कसे पेच*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत निस्तारण से पहले शिकायतकर्ता से बात अवश्य की जाए एवं स्वम निस्तारण आख्या का अवलोकन कर निस्तारण अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो यह सुनिश्चित किया जाए। आईजीआरएस पर डिफाल्टर ना होने दें एवं शिकायतों का ससमय निस्तारण किया जाए।

आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में यदि अनियमितता पाई गई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*दरगाह मखदूमियां शेखपुर के करिंदों ने डीएम एसपी को किया सम्मानित*

फर्रुखाबाद l दरगाहे मखदूमिया शेखपुर के सज्जादा नसीन अजीबुल हक ग़ालिब मियां ने सिस्ट मंडल के साथ 699 वे उर्स और मेला की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र और शाल उढ़कर सम्मानित किया गया l

दरगाहै मखदूमिया शेखपुर के सज्जादा नसीन अजीबुल हक ग़ालिब मियां ने शस्ट मंडल में अनस सिद्दीकी ईशान अहमद मोहसिन समसी मीडिया प्रभारी दरगाह मखदूमिया के साथ 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक चलने वाले 699 वे उर्स मखदूम और मेला शेखपुर के सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मेला में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही मीडिया प्रभारी मोहसिन शमसी ने बताया कि प्रसाद सिंह अधिकारियों की सुहानी परधानी सराहनीय कार्य प्रणाली के प्रति आभार व्यक्त करते हुए।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को प्रसारित पत्र 160 लौड़ा पर सम्मान किया इसके अलावा अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपरपुलिस अधीक्षक डॉक्टर सजय कुमार उप जिलाधिकारी गजराज सिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक अमृतपुर रविंद्र नाथ राय प्रभारी निरीक्षक कमालगंज राजेश राय की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र और शाल उड़ाकर सम्मान किया गया l

उन्होंने कहा कि उर्स और मेला में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सहयोग प्राप्त हुआ इसके लिए शेखपुरा कमेटी जिला प्रशासन की सराहना की l