sanjeet143

Jan 09 2024, 11:46

कोहरे का कहर, ऑटो और स्कूल वैन में जोरदार टक्कर,


गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास मंगलवार की सुबह सलूजा गोल्ड स्कूल वैन ओर एक ऑटो की टक्कर हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद की ओर से बच्चों को लेकर स्कूल वैन विद्यालय जा रही थी।इसी दौरान घने कोहरे की वजह से खंडोली मोड़ के समीप स्कूल वैन ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।जिससे स्कूल वैन एवं ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए।जबकि स्कूल वैन में सवार बच्चे बाल बाल बच गए,किसी को भी चोटें नहीं आई।हालांकि स्कूल वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।घटना के बाद मुख्य सड़क पर अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया।जिसके बाद घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को मिली सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस एवं एम्बुलेंस वैन घटनास्थल पर पहुँच कर बचाव के कार्य में जुड़ गए।सभी घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

sanjeet143

Jan 06 2024, 23:02

बेंगाबाद अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक मौत

गिरिडीह बेंगाबाद मार्ग पर शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। और  उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची है। मृत युवक कृष्णा यादव (40 वर्ष) बेंगाबाद पंचायत के मंगरोडीह का रहने वाला था। बताया गया कि कृष्णा यादव अपनी पत्नी को बाइक से लेकर बेंगाबाद बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दामोदरडीह गांव से आगे अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। गिरीडीह ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृत युवक को एक लड़का और तीन छोटी बच्चियां हैं।

sanjeet143

Jan 06 2024, 19:55

बेंगाबाद में अबुआ आवास को लेकर हंगामा सूची में संपन्न लोगों का नाम शामिल करने का आरोप

बेंगाबाद प्रखंड के झलकडीहा पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास के लाभुक चयन को लेकर ग्रामसभा में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित महिलाओं ने चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव का घेराव किया। उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा कि सुखी-संपन्न परिवार के लोगों का नाम प्राथमिकता सूचि में शामिल किया गया है। हंगामा के कारण ग्रामसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

ग्रामीणों का कहना था कि अबुआ आवास के लाभुकों का नाम फाइनल सूची में दर्ज करने के लिए ग्रामसभा बुलाई गई थी। कार्यवाही शुरू होते ही जिन लाभुकों का नाम सूचि में शामिल नही था, उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया
महिलाओं ने जमकर हो-हंगामा किया। हंगामा देख मुखिया धीरे से खिसक गए। इसके बाद महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेर लिया। महिलाओं के आक्रोश के सामने पंचायत सचिव को मजबूर होना पड़ा और ग्रामसभा को अगले आदेश तक स्थगित करने की घोषणा की. पंचायत सचिव सुनील बास्के ने कहा कि अबुआ अवास के लिए गठित जांच कमेटी ने सूची से अयोग्य लोगों का नाम हटा दिया। ग्रामसभा में वैसे लोगों ने नाम नहीं रहने पर हंगामा शुरू कर दिया। अब कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर फाइनल सूची तैयार की जाएगी।