*दबंगों ने चकरोड पर भर ली निहास*
फर्रुखाबाद- दबंगों ने चक रोड पर निहास लगाई। पड़ोसियों के मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर के रिंकू राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर और बताया मेरे ही गांव के दबंग आसाराम पुत्र हरिश्चंद्र एवं विकास कुमार पुत्र आसाराम ने ग्राम समाज के चक रोड पर निहास खोदकर मकान बना रहे थे। जब ग्राम समाज के चक रोड पर निहास खोदने को मना किया तो वह लोग गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं देख लेने तक की धमकी दे डाली
चक रोड बंद हो जाने से किसानों के ट्रैक्टर आदि नहीं निकल पाएंगे जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।








कायमगंज/ फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामभरोसे के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर बक्से में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां चोरी कर ले गये।
Jan 06 2024, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k