Giridih01

Jan 04 2024, 19:52

आपदाओं से बचाव को लेकर NDRF का मॉक ड्रिल, प्राकृतिक आपदा समेत केमिकल लोड टैंक के पलटने से बचाव का प्रदर्शन

गिरिडीह

NDRF की 9वीं बटालियन की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया. इस दौरान डीडीसी अनिल दुबे, मेजर राकेश रंजन, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष यादव और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के साथ कई स्कूलों के छात्र व छात्राएं और पुलिस जवान मौजूद रहे. इस दौरान आपदा आने पर खुद को और लोगों को बचाने के विभिन्न तरीकों का एसडीआरएफ ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल के आपदा से बचने के तौर तरीके दिखाए गए, एनडीआरएफ के जवानों ने लोगों को नेचुरल आपदा से निपटने का मॉक ड्रिल भी दिखाया और बताया कि किसी आपदा से भयभीत होकर भागने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे निपटने की जरूरत है. उन्होंने जानकारी कहा कि तीनों ही आपदा से बच सकते हैं. केमिकल लोड टैंक के पलटने के बाद उसे बचाव की जानकारी दी, तो जबकि अन्य आपदा से बचने की जानकारी दिया गया.

Giridih01

Jan 04 2024, 19:48

रिक्त हुए गांडेय के लिए गिरिडीह झामुमो ने किया पहली बार बैठक, सदर विधायक सोनू हुए शामिल

गिरिडीह

सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए गांडेय विस सीट को लेकर गुरुवार को गिरिडीह झामुमो कार्यालय में खास और महत्पूर्ण बैठक किया गया। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए। सदर विधायक सोनू ने कहा कि झामुमो और पूरा इंडि गठबंधन अब इतना मजबूत हो चुका है कि वो भाजपा के हर साजिश को नाकाम करेगा। सदर विधायक सोनू ने कहा कि जब भी चुनाव का शंखनाद होना है तो गांडेय के एक-एक कार्यकर्ता को अब चुनाव के लिए तैयार रहना है।


क्योंकि गांडेय सीट से झामुमो ने सरफराज अहमद को चुनाव लड़ाकर जीताया था। और अब क्षेत्र की जनता के भरोषे को टूटने नहीं देना है। आने वाले चुनाव में झामुमो एक बार फिर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराएगी। सदर विधायक ने बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही गांडेय मंे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाकर बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इधर बैठक में सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, रॉकी सिंह, मनिरुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र राय समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Giridih01

Jan 04 2024, 19:46

गिरिडीह में डीटीओ ने ई रिक्शा और बाइक चालकों के खिलाफ की कार्रवाई, सौ से अधिक जब्त, लगा जुर्माना

गिरिडीह

ई रिक्शा चालक के खिलाफ गुरुवार को डीटीओ, एमवीआई और ट्रैफिक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान मुफ्फसिल थाना में डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एमवीआई रंजीत मरांडी और ट्रैफिक थाना प्रभारी ने थाना के बाहर से गुजरते हुए कई बाइक और ई रिक्शा को जब्त किया, करीब सौ से अधिक बाइक चालक और ई रिक्शा चालक के खिलाफ कारवाई की गई.

बाइक चालकों के खिलाफ बगैर हेलमेट बाइक चलाने को लेकर कार्रवाई की गई और उन्हें जब्त किया गया तो अधिकांश ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कम उम्र होने के आधार पर कार्रवाई की गई. इस मौके पर डीटीओ और एमबीआई ने बाइक और ई रिक्शा जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला, हालाकि कुछ पैरवी में भी जुटे थे लेकिन डीटीओ ने पैरवी के आधार पर उन्हें मुक्त करने से इंकार कर दिया. लिहाजा, उन्हें जुर्माना देना पड़ा.

Giridih01

Jan 04 2024, 19:43

अयोध्या से आये अक्षत कलश का भब्य तरीके से किया गया भ्रमण

गावां, गिरिडीह

अयोध्या से आये अक्षत कलश का भ्रमण कार्यक्रम गावां में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।इस दौरान बाजे गाजे व ढोल नगाड़ों के साथ राम सीता हनुमान की भब्य झांकी निकाली गई ।आयोजकों की अपील पर गावां बाजार के व्यवसायीयों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर झांकी में शामिल हुए ।झांकी में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई ।श्री राम के जयकारों के साथ झांकी ने पूरे गावां पंचायत का भ्रमण किया ।आयोजकों ने अपील किया कि 22 जनवरी को  घर घर में दीपोत्सव करने की अपील की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में  विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ,विहिप प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास वर्णवाल ,टिंकू सिंह ,बनारस सिंह ,नवल किशोर सिंह ,सोनू वर्णवाल सहित कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया ।

Giridih01

Jan 04 2024, 19:39

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत गांवा प्रखंड के विभिन्न बूथों का किया गया सर्वेक्षण

गावां, गिरिडीह

गुरुवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत गांवा प्रखंड के विभिन्न बूथों  पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारीयो के द्वारा सर्वेक्षण किया गया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड भर के सभी बूथों पर फोटो युक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत एक टीम गठित कर विशेष निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बूथ  संख्या 1 से लेकर बूथ संख्या 22 तक आलोक कुमार नाप तौल निरक्षक, वही बूथ संख्या 33 से बूथ संख्या 64 तक गांवा बीडीओ महेन्द्र रविदास एवं बूथ संख्या 65 से बूथ संख्या 96 तक जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को प्रतिनयुक्त किया गया था। जिसमे लगभग सभी बूथों पर सभी फॉर्मेट फॉर्म 6,7 और फॉर्म 8 को जांच किया गया और कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, समेत सभी प्रेक्षक एंव बीएलओ उपस्थित थे।

Giridih01

Jan 04 2024, 19:33

गिरिडीह पीओ कार्यालय में कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया धरना, सदर विधायक सोनू भी हुए शामिल


गिरिडीह

झारखंड कोयलियरी मजदूर यूनियन ने गुरुवार को गिरिडीह परियोजना कार्यालय के समीप धरना दिया। धरना का नेत्तृव झामुमो नेता हरगौरी साव ने किया। जबकि धरने में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ यूनियन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने के दौरान सदर विधायक सोनू ने गिरिडीह कोलियरी को सबसे पुराना कोलियरी बताते हुए कहा कि सीसीएल इलाके का डेवलमेंट करती है तो यह अच्छा है। लेकिन विस्थापितों से उनका अधिकार छीना जाएगा। यह कोलियरी मजदूर यूनियन सहन नहीं करेगा। सदर विधायक ने सीसीएल प्रबंधन को अल्टीमेटम के लहजे में कहा कि विस्थापितों के अधिकार से खिलवाड़ होगा, तो यूनियन और वो खुद भी चुप नहीं बैठने वाले। धरने के दौरान सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी खुद सदर विधायक सोनू से वार्ता के लिए पहुंचे। और भरोषा दिलाया कि विस्थापितों का जो मांग है उनके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। इधर धरने में लोकल सेल के मजदूर, ट्रक ऑर्नर और विस्थापित भी शामिल हुए।

Giridih01

Jan 04 2024, 19:30

संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : दीपक कुमार

तिसरी थाना क्षेत्र के मचनिया स्थित कुहकवा पहाड़ी के समीप गुरुवार की शाम एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है। महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम कुछ ग्रामीणों द्वारा कुहकवा पहाड़ी के समीप महिला के शव को देखा गया। महिला के शव पड़े होने की जानकारी आस पास के ग्रामीणों को मिली जिसके बाद उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और महिला की पहचान करने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक महिला की कोई पहचान नहीं हो पाई।

इधर पहाड़ी के समीप महिला के शव होने की सूचना किसी ने तिसरी पुलिस को दिया जिसके बाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, लोकाई थाना प्रभारी, मनसाडीह ओपी प्रभारी समेत सशस्त्र बल के कई जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

Giridih01

Jan 03 2024, 17:09

सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन

जल्द से जल्द होगा समस्या का निदान : अंचल पदाधिकारी अविनाश रंजन

गावां, गिरीडीह


गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत  मैं मानपुर से लेकर पिहरा बाजार तक नाली का पानी सड़क पर बहाने को लेकर ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए मांग किया कि सड़क पर बह रहे नाली के दूषित पानी को डायवर्सन के माध्यम से सड़क के दूसरी तरफ बने नाली में मिलवाया जाए एवं नाली की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए।

मौके पर ग्रामीण सुधीर कुमार, राजमणि पांडे मनोज साव , पिंटू कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार ,सौरभ कुमार, प्रेमचंद सहित दर्जनों लोग शामिल थे।