Giridih01

Jan 04 2024, 19:33

गिरिडीह पीओ कार्यालय में कोलियरी मजदूर यूनियन ने दिया धरना, सदर विधायक सोनू भी हुए शामिल


गिरिडीह

झारखंड कोयलियरी मजदूर यूनियन ने गुरुवार को गिरिडीह परियोजना कार्यालय के समीप धरना दिया। धरना का नेत्तृव झामुमो नेता हरगौरी साव ने किया। जबकि धरने में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ यूनियन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने के दौरान सदर विधायक सोनू ने गिरिडीह कोलियरी को सबसे पुराना कोलियरी बताते हुए कहा कि सीसीएल इलाके का डेवलमेंट करती है तो यह अच्छा है। लेकिन विस्थापितों से उनका अधिकार छीना जाएगा। यह कोलियरी मजदूर यूनियन सहन नहीं करेगा। सदर विधायक ने सीसीएल प्रबंधन को अल्टीमेटम के लहजे में कहा कि विस्थापितों के अधिकार से खिलवाड़ होगा, तो यूनियन और वो खुद भी चुप नहीं बैठने वाले। धरने के दौरान सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी खुद सदर विधायक सोनू से वार्ता के लिए पहुंचे। और भरोषा दिलाया कि विस्थापितों का जो मांग है उनके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। इधर धरने में लोकल सेल के मजदूर, ट्रक ऑर्नर और विस्थापित भी शामिल हुए।

Giridih01

Jan 04 2024, 19:30

संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : दीपक कुमार

तिसरी थाना क्षेत्र के मचनिया स्थित कुहकवा पहाड़ी के समीप गुरुवार की शाम एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है। महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम कुछ ग्रामीणों द्वारा कुहकवा पहाड़ी के समीप महिला के शव को देखा गया। महिला के शव पड़े होने की जानकारी आस पास के ग्रामीणों को मिली जिसके बाद उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और महिला की पहचान करने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक महिला की कोई पहचान नहीं हो पाई।

इधर पहाड़ी के समीप महिला के शव होने की सूचना किसी ने तिसरी पुलिस को दिया जिसके बाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, लोकाई थाना प्रभारी, मनसाडीह ओपी प्रभारी समेत सशस्त्र बल के कई जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

Giridih01

Jan 03 2024, 17:09

सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन

जल्द से जल्द होगा समस्या का निदान : अंचल पदाधिकारी अविनाश रंजन

गावां, गिरीडीह


गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत  मैं मानपुर से लेकर पिहरा बाजार तक नाली का पानी सड़क पर बहाने को लेकर ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए मांग किया कि सड़क पर बह रहे नाली के दूषित पानी को डायवर्सन के माध्यम से सड़क के दूसरी तरफ बने नाली में मिलवाया जाए एवं नाली की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाए।

मौके पर ग्रामीण सुधीर कुमार, राजमणि पांडे मनोज साव , पिंटू कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार ,सौरभ कुमार, प्रेमचंद सहित दर्जनों लोग शामिल थे।