सरिया के माले कार्यकर्ताओं ने जीबी बैठक में शहादत दिवस को सफल करने का लिया संकल्प
सरिया प्रखंड से हजारों की तादाद में लोगों को गोलबंद करने का निर्णय
सरिया(गिरीडीह) - सरिया हाई स्कूल स्टेडियम में भाकपा माले का सरिया प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक 16 जनवरी शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19वीं शहादत दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पुर्व जीप सदस्य मनोज पांडेय व संचालन धानेश्वर पासवान ने किया। बैठक की शुरुआत में दिवंगत साथियों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।बैठक में बारी-बारी से सरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों लोकल कमिटियों के कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस की तैयारी को लेकर अपनी अपनी बात रखी। बैठक को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे जिस तरह से पुरे देश में भाजपा की सरकार फासीवादी ताकतों को थोपने में लगी है मानो अब देश में वो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर राजशाही व्यवस्था स्थापित करना चाहती है।पुरे देश मे आम-आवाम के मुद्दे गायब हो गए हैं कहीं धर्म, कहीं जाति, कहीं मंदिर-मस्जिद सभी तरफ नफरत का बाजार गर्म है। महंगाई चरम सीमा पर है।शिक्षा,रोजगार के मामले ध्वस्त हो गए हैं। ऐसे वक्त में जब चारो तरफ भाजपा की सरकार तानाशाह रुख अख्तियार किये हुए और कॉरपोरेट परस्ती के अधीनस्थ है तब महेंद्र सिंह जी की क्रांतिकारी विरासत ही है जो इस तानाशाही भाजपा सरकार से टकराने का हिम्मत रखती है। शहीद महेन्द्र सिंह महज नेता ही नही बल्कि वो इलाके के जननायक थे। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी 16 जनवरी को उनको याद करते हुए बगोदर बस पड़ाव में संकल्प सभा आयोजित की जाएगी उपस्थित कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी गांवों में ग्राम सभा करते हुए इसे व्यापक अभियान के बतौर लेकर जाना है और 16 जनवरी शहादत दिवस को ऐतिहासिक गोलबंदी के रूप में बदल देना है और संकल्प लेना है कि आने वाले वक्त में बगोदर विधानसभा की धरती देश की तानाशाह कॉरपोरेट परस्त भाजपा मोदी की सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है।
मौके पर प्रखंड सचिव भोला मंडल,जीप सदस्य लालमणि यादव,आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय,सुदामा राम,गोविंद महतो,केदार मंडल,रेणु रवानी,महानन्द सिंह,जिम्मी चौरसिया,कामेश्वर यादव,अमन पांडेय,बलदेव महतो,अमृत शर्मा,रामविलास पासवान,प्रमोद मंडल,रामलाल दास,सहित सरिया के विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

मौके पर प्रखंड सचिव भोला मंडल,जीप सदस्य लालमणि यादव,आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय,सुदामा राम,गोविंद महतो,केदार मंडल,रेणु रवानी,महानन्द सिंह,जिम्मी चौरसिया,कामेश्वर यादव,अमन पांडेय,बलदेव महतो,अमृत शर्मा,रामविलास पासवान,प्रमोद मंडल,रामलाल दास,सहित सरिया के विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह :- पचम्बा थाना क्षेत्र के करहरबारी पंचायत अंतर्गत कुसमाटांड़ गाँव के आदिवासी समुदाय के लोग अपनी खतियानी जमीन लूटे जाने की साजिश के खिलाफ महिला-पुरुष संग भाकपा माले नेता सह 'सिधु -कान्हू जन संघर्ष मंच' की अगुवाई में पचंबा थाना पहुंचे। थाना पहुंचे नेताओं ने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों समेत प्रशिक्षु डीएसपी से जमीन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने पर वार्ता किये।
इस बैठक में कॉमरेड असरेश तुरी, सहदेव यादव, उप प्रमुख शेखर सुमन दास,राम सहाय यादव,टेक नारायण सिंह,बब्लू खान,रामविलास पासवान,सीताराम पासवान,मुंशी विश्वकर्मा,गोपाल पंडित,राजेश विश्वकर्मा,विशुनदेव वर्मा,विजय राय,देवा दास,बाबूलाल यादव,कैलाश यादव,सुभाष साव,टेक नारायण पंडित,इजराइल अंसारी मोईन अंसारी, मकसूद आलम,कामेश्वर मंडल,वृजमोहन विश्वकर्मा,प्रमोद सिंह,पिंटू यादव, सुखदेव वर्मा,विक्रम आनंद राय,अली असगर अंसारी,अशोक मंडल जानकी बैठा, रजाक अंसारी,विजय दास, एतवारी साव,नारायण यादव,सूर्यदेव तुरी,बदरी वर्मा बालेश्वर पासवान,भैरव शरण यादव (सेवानिवृत शिक्षक)रूबी देवी,मनोज सिंह,भुवनेश्वर दास, फुलेन्द्र राय,हीरामन दास,पवन यादव,हरिहर दास,अशोक बैठा भरत यादव,अर्जुन यादव, मुजाहुद्धीन अंसारी कमरूद्दीन अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
वहीं ट्रक ड्राइवर ने इस कानून को वापस लेने की बात कहीं..
तिसरी:- रामलाल की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश व्याकुल है। इसी के देखते हुए हिंदू परिषद के महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के अलग अलग टोली ने घर घर जाकर अयोध्या में पूजित अक्षत देकर और एक-एक घर पहुंच कर लोगों को निमंत्रण कार्ड और अक्षत देकर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे है। पूजन की प्रकिया 16 जनवरी से ही विधि विधान से शुरू हो जाएगी। साल के पहले दिन ही सोमवार को शिवकुमार साहू, प्रेम अग्रवाल, अजय रजक आदि नव युवकों ने घरों का दरवाजा खटखटाया। और गृहस्वामियों से मिलकर उन्हें निमंत्रण कार्ड के साथ अक्षत देते हुए अपील किया वो भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घर में दीये जलाएं। और जमकर आतिशबाजी करे। इस दौरान विहिप के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों के साथ मुहल्ले के चाौक-चोराहों में लोग जुटे, और चाौक-चोराहों में दीए जलाएं।
Jan 03 2024, 20:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k