युवा लेखक प्रियेश सिंह को प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में सम्मानित किया गया

पटना। हमनवा द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा लेखक प्रियेश सिंह को प्रसिद्ध शायर एवं सहायक कर आयुक्त समीर परिमल और दिव्य आलेख के सम्पादक अविनाश बंधु द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही प्रियेश सिंह की रचना “तू युवा है युवा बन” और “हाँ हम बिहारी” को दर्शक द्वारा काफी पसंद किया गया। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा श्रीपति त्रिपाठी, डा राजीव कुमार, रूपम त्रिविक्रम, ज्योति दास, माधुरी सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, शालिनी सिन्हा, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध शायर समीर परिमल के संयोजन में हुआ और अध्यक्षता डा क़ासिम खुर्शीद ने की तथा संचालन मो नसीम अख्तर ने एवं अविनाश बन्धु ने चन्द पंक्तियों से धन्यवाद ज्ञापन किये। कार्यक्रम में संजय कुमार कुंदन, सुहैल फारूकी, जीनत शेख, तलत परवीन, रामनाथ शोधार्थी, नसर आलम नसर, राज कांता राज, पूनम सिन्हा श्रेयसी, अविनाश भारती, विकास राज, संगीता मिश्रा, मुकेश ओझा, विजय कुमार और अभिषेक पाण्डेय सहित कई शायर/कवि उपस्थित थे।

आसनसोल शिल्पाँचल मे बढ़ी ठंड को देखते हुए कृष्णेन्दू मुखर्जी के तरफ से श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर मे जरुरत मंदों को किया गया कंबल वित्रण।

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के डिसरगड़ मे स्थित श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को कंबल वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे गरीब असहाय व जरुरत मंदों को कंबल दिया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, अमृतांजन नंदी, जीएम सोदपुर इसीएल, नीलाद्रि रॉय डायरेक्टर टेक्निकल इसीएल, नीलेन्द्र कुमार सिंह प्रोजेक्ट प्लानिंग इसीएल मानिक लाल अचार्य सेकेट्री मंदिर कमिटी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, इस कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की छिन्नमस्तिका मंदिर कमिटी की ओर से उनको आमंत्रित किया गया था, वह उनके आमंत्रण पर यहाँ पहुँचे हैं, साथ ही उन्होने यह भी कहा की इस मंदिर के प्रति लोगों की बहोत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है, जो आस्था मंदिर कमिटी के सदस्यों के इस तरह के कार्यक्रम कर गरीब, असहाय व जरूरत मंदों की मदद करने के लिये प्रेरित कर्ती है।

कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा की वह माँ छिन्नमस्तिका से यह प्रार्थना करते हैं की वह मंदिर कमिटी के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करें उनके इस होंसले को और भी मजबूत करें की वह भविष्य मे और भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब, असहाय व जरुरतमंदों की मदद कर सकें उनके हर तरह की समस्याओं मे कमिटी उनके साथ खड़ी रह सके।

कृष्णेन्दू मुखर्जी जो कि सहर के जाने माने समाजसेवी और भाजपा नेता हैं उनके सौजन्य से 500 माताओ को कम्बल बितरण किया गया और इस तरह के कार्यक्रम में वो बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होनो कहा कि उनका प्रण है कि आसनसोल मे किसी भी माताओं और बहनो को ढंड में कंबल की वजह से तकलीफ उठाने नहीं देंगे। उन्होनो ने जानकरी दी कि अगले एक महीने में वो जरूरत मंदो को 20000 कंबल बाटेंगे।

"Unveiling Yuhi Lounge: Mumbai's Multifaceted Culinary Gem Offering Skyline Views and Unforgettable Experiences"

29th Dec Mumbai: In a rendezvous at the enchanting rooftop lounge, Yuhi, nestled amidst the picturesque Powai skyline, Rajveer Singh aka RV the ace journalist had the privilege of engaging with influential personalities from various domains, amplifying the euphoria of their dining escapades.

Interacting intimately with the crème de la crème of social influence in the hospitality industry, including the esteemed Prithvish Ashar, the illustrious Vibha Narshana, and the emerging sensations in the culinary world, Ashu Saxena, Roopam Lakhanpal & Rajdev Aulakh, a symphony of praises resonated for Yuhi Lounge.

"Yuhi Lounge has indeed set a new benchmark," exclaimed Prithvish Ashar, echoing the sentiments of every connoisseur present. "The blend of culinary finesse, a mesmerizing ambience, and impeccable service here is simply unparalleled."

Vibha Narshana, radiating delight, added, "The panoramic views coupled with the delightful gastronomic journey truly elevate the entire dining experience to a celestial realm."

In a candid tête-à-tête with Roopam Lakhanpal & Rajdev Aulakh, they enthusiastically expressed their admiration. "Yuhi's fusion of flavors, especially the meticulously crafted sushi and exquisite cocktails, resonates with the evolving palate of the discerning clientele," they concurred.

Adding a layer to this scintillating experience, managing director Lokesh Raipure and operations head Suprith S Karkera have meticulously crafted an ambiance that transcends mere dining. DJ Slim Shady's melodic tunes complement the panoramic views, creating an ethereal environment.

Also, while interacting with the manager Rohit, the bloggers learned about the NYE Masquerade party happening this Sunday, December 31st, featuring unlimited drinks and food!

The diverse calendar of events, a hallmark of Yuhi Lounge, caters to every whim. From Girls Night on Wednesdays to Bollywood Nights on Saturdays, the lounge seamlessly morphs from a serene sundowner spot to a vibrant weekend escapade.

Yuhi Lounge emerges not just as a dining haven but a multifaceted experience blending work and leisure seamlessly. This culinary gem promises an indelible journey above the city lights, leaving an indelible mark on every patron's soul.

Stay tuned for more exclusive experiences and discoveries!

For media coverage on this platform connect with Rajveer Singh at +917710030004

समीर परिमल के संयोजन में "हमनवा" द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती का आयोजन

समीर परिमल के संयोजन में "हमनवा" द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा श्रीपति त्रिपाठी, डा राजीव कुमार, रूपम त्रिविक्रम, ज्योति दास, माधुरी सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, शालिनी सिन्हा, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा क़ासिम खुर्शीद ने की तथा संचालन मो नसीम अख्तर ने एवं अविनाश बन्धु ने चन्द पंक्तियों से धन्यवाद ज्ञापन किया। 

रब की नेमत से है ये खिला हमनवा,

आपके दम से है ये सजा हमनवा,

अंजुमन को मेरे देख कहते सभी,

साथ चलता है मेरे मेरा हमनवा।

  उपस्थित शायर/कवि - क़ासिम खुर्शीद, संजय कुमार कुंदन, सुहैल फारूकी, जीनत शेख, तलत परवीन, रामनाथ शोधार्थी, नसर आलम नसर, राज कांता राज, पूनम सिन्हा श्रेयसी, अविनाश भारती, विकास राज, संगीता मिश्रा, मुकेश ओझा, विजय कुमार, प्रियेश सिंह,अभिषेक पाण्डेय आदि.....

समीर परिमल ने सुनाया -

चाहे ताउम्र रहे जेब ये ख़ाली हमदम

मुझसे होगी न किसी तौर दलाली हमदम

एक्सेलेंस ऑफ़ आयर्वेदा से एस्कलेकेयर वेलनेस को किया सामानित

नईदिल्ली - क्रिसमस डे के ऊपर नई दिल्ली में हाइपिड मीडिया एजुकेशन कनेक्ट और नीति आयोग द्वारा देश भर में अपने कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हॉस्पिटल्स,डॉक्टर्स एवं आयुर्वेद संस्थानों को बुलाया गया जिसमें भारत में आयुर्वेदिक योगदान के लिए एस्कलेकेयर वेलनेस को सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सांसद श्री संतोष बगरोड़िया,देश के जाने माने डॉक्टर व कई विश्वविद्यालय के कुलपति मौजूद थे कार्यक्रम मैं अपने -अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमें राज्यसभा के सांसद द्वारा एस्कलेकेयर वेलनेस को समन्नानित किया गया एस्केकेयर वेलनेस भारत में आयुर्वेद और उद्यमिता पर पिछले कई महीनों से कार्य कर रही है और अपने उत्कृष्ट उत्पादों को भारत में बेच रही है जिससे एक आमजन को आयुर्वेद की जानकारी मिल रही है इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से कंपनी की डायरेक्टर श्री हिम्मत काठात एवं लीगल एडवाइज़र लालचंद कुमावत को सम्मान दिया गया

दिल्ली सचिवालय में हुआ बेस्ट ऑफ द ईयर सम्मान समारोह

दिल्ली के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब एवं भारत मंच के माध्यम से MSME PCI के सहयोग द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया जहां समस्त राज्यों से सराहनीय कार्य करने वालों को आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया गया वहीं दिल्ली की कुछ ऐसी संस्थाएं जो अच्छा कार्य करके अपनी पहचान बना रही है उनको भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री रामनिवास गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा ,जगदीश यादव अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग कमीशन चेयरमैन दिल्ली सरकार ,समाजसेवी ममता चौधरी ,एसीपी संदीप मल्होत्रा ,इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ,इंस्पेक्टर संजय, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान शामिल रहे वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में मशहूर कवि b.n भारद्वाज एवं विनोद पाल ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब के प्रधान संपादक सुमीत भोजगी एवं भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ प्रशांत द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी सरला चौधरी, सतीश गहलोत, सूर्यकांत , डॉ ऐ ऐ शेख, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान, एडवोकेट मेहमूद अहमद, करतार सिंह गहलोत, राहुल डगर, राहुल चौहान, डॉ एच् बी एस lamba, शालिनी त्रिखा,इमोचोबा सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मोहन लाल, अंजलि कंबोज, डॉ संतोष चौधरी, DUSIB डायरेक्टर राजवीर सिंह, शिक्षा के छेत्र में नीतू सिंह, रुकसाना व दारा सिंह मीणा आदि को सम्मानित किया गया। वहीं MSME PCI के चेयरमैन विजय कुमार के साथ साथ Sanjeev thaper Punjab

CDN prasad reddy Andhrapradesh

Ajay kumar soni lucknow

Anil srivas chhattisgarh

Bhub jyoti ranjan odisa को भी सम्मानित किया गया। आयोजक डॉ प्रशांत द्विवेदी व सुमित भोजगी ने ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव व दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के साथ साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

"The Palate Restaurant's Elegance Charms Elite Bloggers: Sion's Culinary Gem Hosts Unforgettable Blogger Gala"

Mumbai, 11th Dec: The esteemed gathering, graced by notable personalities revered for their fervor for gastronomy and exploration of culinary frontiers, indulged in an exclusive interview with Rajveer Singh from timesnowbusiness.com. Among the luminaries present were Akshay Sanghvi, Chef Juliano Rodrigues, Rajdev Aulakh, Irfan Shaukat, Randeep Gujral, Shubam Pancheshwar, Jasmeen Chandok, Jash Notaria, and Utkarsh Samel. Each luminary, possessing an unparalleled expertise in their domain, added a distinctive hue to the tapestry of flavors that enveloped the evening at the latest brain child of Dynamic Entrepreneur Kanish Bhaskar Shetty, "THE PALATE"

Kanish Bhaskar Shetty along with Renowned culinary aficionados Rahul Saha and Ansu Chourasiya orchestrated a mesmerizing blogger meet at 'The Palate,' a culinary haven nestled in the heart of Sion. 

The event, a fusion of gastronomic brilliance and community spirit, united esteemed bloggers in an evening of delectable dishes, insightful conversations, and unwavering camaraderie. The tempting food images during the meet up were clicked by Photographer Roshan Kamble.

The Palate, true to its appellation, offered an opulent assortment of both vegetarian and non-vegetarian delicacies, transcending culinary boundaries. The diverse menu was meticulously curated, ensuring that every discerning palate found its perfect symphony of tastes. Dishes which were truly loved by most influencers were prawn chilly, paneer lababdar, biryani and their sizzlers. The restaurant's bespoke dining sections unveiled a personalized experience, tailored to cater to a myriad of preferences, amplifying the evening's allure.

The pinnacle of the event, besides the culinary opulence, resided in the commendable demeanor and efficiency exhibited by The Palate's staff. Their cordiality and proficiency radiated an aura of warmth, adding an invaluable dimension to the soirée. The impeccable management orchestrated a seamless event, where prompt and impeccable service etched an unforgettable mark on the attendees.

Visionaries Rahul Saha and Ansu Chourasiya articulated their gratitude for the bloggers' involvement, emphasizing the significance of showcasing Sion's vibrant gastronomic culture.

"We envisioned a conclave where bloggers could relish exceptional cuisine while immersing themselves in the unmatched service and ambiance that The Palate embodies. It's about fostering a community of epicureans who celebrate the artistry of dining," shared Rahul Saha.

Ansu Chourasiya echoed these sentiments, affirming, "Beyond a mere restaurant, The Palate epitomizes an experience. Witnessing bloggers unite, sharing their fervor, and collectively contributing to the culinary narrative is immensely gratifying."

As the evening unfolded in a symphony of laughter, engaging conversations, and clinking glasses, the blogger meet metamorphosed into a testimony. It encapsulated the richness of Sion's culinary panorama and underscored hospitality's profound ability to unite souls. The triumph of this rendezvous foreshadows future collaborations and promises shared gastronomic odysseys.

For comprehensive coverage and inquiries, please reach out to Rajveer Singh (RV) at +917710030004.

New Aptar Mumbai Site to Increase Manufacturing Capabilities

Aptar Pharma, a global leader in drug delivery systems, services and active material science solutions, today announced the opening of its new Aptar Mumbai site, which will increase manufacturing capabilities in South East Asia.

An inauguration ceremony held on December 1, 2023, marked the official opening of the new Aptar Mumbai production facility in the Palava Industrial and Logistics Park at Taloja, Mumbai. Members of Aptar’s Executive Committee and Aptar Pharma’s Global Leadership Team welcomed more than 100 key customers and Aptar employees from the Mumbai and Hyderabad, India sites to this momentous occasion, which included a ribbon cutting and tree-planting ceremony.

Manufacturing capabilities at Aptar Mumbai, which began in 2012 with the assembly and supply of metered dose valves and pumps, have now been expanded to offer more innovative product solutions and ensure increased manufacturing capacity to pharma customers in South East Asia.

Assembly operations and product delivery to customers have already begun at Aptar Mumbai’s new 7,000 m2 state-of-the art site, which has also received ISO 15378 certification.

This expansion, which began in early 2022, is in line with Aptar’s localization strategy, and is a direct response by Aptar Pharma to growing customer demand in the region.

“Our Aptar Pharma business in India has shown robust growth in recent years, and today marks yet another milestone in our investment in the South East Asia region,” commented Gael Touya, President, Aptar Pharma. “Over the past 11 years, Aptar Mumbai has continuously supplied safe, high-quality products that meet even the highest of regulatory requirements. This new facility is a key step in serving the needs of our customers in the region, which will ultimately benefit patients.”

Sanjay Kapote, President, India & Head, Pharma – SEA, said, “This new site in Mumbai provides a larger space, not only for the expansion of our well-established assembly operations, but also to fuel further localization and support our vision of bringing in other Aptar Pharma technologies suitable for the Asian market.”

Aptar Pharma Prescription President, Alex Theodorakis, commented on more than a decade of success for Aptar Pharma in India, which he described as both a key pillar in the pharma ecosystem and a new chapter of growth in the region.

In her virtual address, Xiangwei Gong, President, Aptar Asia, wholeheartedly congratulated the global and local Aptar Pharma teams for their tireless efforts that contributed to the completion of the Mumbai facility in just under two years. She also noted how this new site will enhance local capabilities, allowing Aptar Pharma to be closer to its customers and to serve them with speed and agility. She also spoke of the growth opportunities for local talent and expected business growth that the new Aptar Mumbai facility will provide.

Ciara Jackson

Senior Marketing Manager, Aptar Pharma

Website link :- https://www.aptar.com/pharmaceutical

Blue Records mr miss Asia international 2023 season 2 grand finale

Blue Records production house organised the grand finale of mr miss Asia international & mrs Asian Diva season 2 in sonipat at hotel antillia by zion in the grand finale there are more than 45 participants participated in the finale in the show Varun nadiyan from shimla won the title of Mr Asia international, yashvi Kumar from Dehli become miss Asia international and Shalini Gupta from up won mrs Asian Diva other than this Krishna Rastogi Sakshi Singh babita Sharma won the title of first runner ups on this occasion celebrity guest femina miss india Nandini Gupta director rkay Gupta miss russia sofiya , grommer sarthak Chaudhary, creative head Manya Rastogi mangaer Nilesh and others were present blue Records is one of the foremost productions house in India blue Records provides the best platform for all those who wants to make their career in modelling director of blue Records mr rkay Gupta said soon they are going to launch the season 3 of the show those who wants to register they can register on our website.

ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में भूली के रवि कुमार निषाद ने बनाया कीर्तिमान

ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में भूली के रहने वाले रवि कुमार निषाद ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बदौलत न सिर्फ बंजर जमीनों को खेती करने योग्य बनाया बल्कि फल सब्जी और विभिन्न चीजों का उत्पादन कर लोगों को हैरत में डाल दिया है। श्री निषाद के इस उदार प्रतिभा को देखते हुए उन्हें सर्वोत्तम संस्था आईआईटी एवं आईएसएम के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने सम्मानित भी किया है। इतना ही नहीं बल्कि श्री निषाद के लगन को देखते हुए नीति आयोग की एक टीम उनके साइट पर पहुंची और कृषि के प्रति उनका लगाओ देखकर टीम के सभी सदस्य काफी प्रभावित हुए। आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन के द्वारा डॉक्टर पार्थो ने गेंदा फूलों को देखकर इतनी प्रसन्न हुए कि उन्होंने गेंदा फूलों का एक वर्कशॉप कराया। इस अवसर पर उनके सहयोगी रिसर्चर डॉ अनंत कृष्ण ने इन फूलों से अपने लैब में गेंदा फूल का इनसेंस ऑयल बनाया। जिसका उपयोग परफ्यूम और स्नान युक्त साबुन के रूप में भी हो सकता है। धनबाद क्षेत्र के लिए कृषि के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धियों में से एक है।