Ambedkarnagar

Jan 03 2024, 13:35

*विख्यात शायर पद्मश्री अनवर जलालपुरी को भाव भीनी तरीके से किया याद*

अंबेडकर नगर। विख्यात शायर पद्म अनवर जलालपुर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सामाजिक संस्था कलम कबीला द्वारा जलालपुर के मदरसा फैज़ाने अज़ीज़ी मे पदम अनवर जलालपुर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धियों और विचारधारा पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्ने अब्बास गुलशन ब्रदर्स और फैज़ मोहम्मद द्वारा की गई। मंच संचालन मशहूर शायर अकरम जलालपुरी ने किया।साहब इस प्रोग्राम मे आये हुये सायरो ने अनवर जलालपुरी को याद कर अपने कलाम पेश किये कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अज़ीम ने पद्मश्री अनवर जलालपुरी को याद करते हुए कहा कि गीता का उर्दू में अनुवाद करने वाले अनवर साहब एक बेहतरीन मंच संचालक और शायर होने के साथ साथ बेहतरीन इंसान थे।

कलम कबीला अध्यक्ष समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि अनवर साहब अपनी शायरी के जरिये हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम देते रहे। लोगो को संबोधित करते हुए उस्ताद रफील्लाह अंसारी साहब ने कहा कि अनवर साहब के साहित्य में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने उर्दू को संस्कृत मे ट्रांसलेट करके दिखाया है।इनको साल दर साल याद किया जाता रहेगा।

इस दौरान हिन्द एजुकेशनल ट्रस्ट अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब, मक़सूद आलम,मोहम्मद ओसामा,मोहम्मद अक़दस, मोहम्मद अहमद बबलू,फैज़ शेख,सहेनशाह आलम,प्रिंस सहेजादा फरहान,मास्टर सादात, डॉ मोहम्मद असद,साबिर जलालपुरी,डॉ ज़ीशान हैदर आदि लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 02 2024, 18:37

*वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष ने भिजवाया अस्पताल*

अंबेडकर नगर।वाहन की टक्कर से घायल पड़े बाइक सवार को गश्त के दौरान गुजर रहे सम्मनपुर थानाध्यक्ष ने घायल को एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर की तरफ से आ रहा कटका थाना क्षेत्र के चितई पट्टी गांव निवासी गोलू जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहे से कुछ दूर पहले एक गन्ना लदी ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था।गश्त के दौरान गुजर रहे सम्मनपुर एसओ दीपक सिंह रघुवंशी ने देखा तो एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया साथ ही घटना की बाबत कटका थानाध्यक्ष यदुवेन्द्र सोनकर को भी अवगत कराया।

सम्मनपुर थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी की इस गुडवर्क के लिए क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।

Ambedkarnagar

Jan 02 2024, 18:36

*मानसिक दिव्यांग महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल*

अंबेडकर नगर।अंबेडकर नगर एसपी द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवम सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य के पर्यवेक्षण और मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मानसिक अक्षम महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता पाई है।

पुलिस के दावे के अनुसार आरोपी मुस्ताक पुत्र स्व सकूर निवासी बैरागल,थाना मालीपुर,जनपद अंबेडकर नगर को मुखबिर की सूचना पर मालीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।उप निरीक्षक हवलदार सिंह यादव कांस्टेबल अंकित यादव द्वितीय तथा प्रवीण यादव द्वितीय पुलिस टीम में शामिल रहे।

विदित हो कि बीते शनिवार को मानसिक रूप से दिव्यांग एक महिला से छेड़खानी और अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस नेआरोपी के विरुद्ध मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था।

Ambedkarnagar

Jan 02 2024, 18:35

*नौजवान समाजसेवी ने शहर में बने नेकी की दीवार,क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

अंबेडकर नगर।दिसंबर के महीने की शुरुआती सर्दी से लेकर कड़ाके की ठंड का मौसम तमाम लोगों के लिए जीवन गुजार करने की चुनौती लेकर आता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है,जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं होती यानी जो लोग अपने लिए खाने-पहनने तक का इंतजाम नहीं कर पाते, उनके लिए ठंड अनेक मुश्किलों को साथ लेकर आती है।

ऐसे ही बेसहारा लाचार लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सहयोग फाउंडेशन और केयर इंडिया फाउंडेशन द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार का क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।जलालपुर नगर के यादव चौराहे पर बनाई गई इस दीवार के उद्घाटन के अवसर पर सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह,केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी,पूर्व सभासद आशाराम मौर्य,दिलीप यादव साधु, सप्रिय गोयल समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

इस मौके पर क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने सक्षम लोगों से गरीब बेसहारा और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। वही केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने लोगों से नए पुराने कपड़ों के दान की गुजारिश की।

उन्होंने यह भी कहा कि समाज के समृद्ध तबके को वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Ambedkarnagar

Jan 01 2024, 15:01

*दलित सभासद की पिटाई मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बीजेपी नेता का पीटते हुए वीडियो वायरल*

अम्बेडकरनगर- बीजेपी नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जबरदस्त सियासी हलचल के बीच आखिरकार अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। बसखारी थाने की पुलिस ने पांच दिन बाद केस दर्ज किया है। सभासद विनोद भारती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।मारपीट और एससीएसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि चैयरमैन ओमकार गुप्ता ने बोर्ड की बैठक के दौरान सभासद विनोद भारती को पीटा था। पिटाई करते हुए ओमकार गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Ambedkarnagar

Jan 01 2024, 15:00

*तीन के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई, पुलिस ने पिटवाई डुग्गी*

अंबेडकर नगर- अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश अनुसार कटका पुलिस द्वारा तीन के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्रवाई अमल में लाई गई।

कटका थानांतर्गत दिनकरपुर पाभीपुर निवासी रिंकू मौर्या,अजमलपुर निवासी आशुतोष यादव और शैलेश के विरुद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों से संबंधित इन तीनों आरोपियों को दो माह के लिए जिला मदर किए जाने की न्यायालय के आदेश की मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा किया गया। आदेश के साथ साथ आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग रहा।

Ambedkarnagar

Jan 01 2024, 14:59

*तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के कार्यक्रम में एमएलसी ने किया सैकड़ों कारसेवकों का सम्मान*

अंबेडकर नगर- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लो लेकर श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन के दशक में कार सेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राम भक्तों को तमसा श्रेष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव तथा टीम द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ के साथ शुरुआत हुआ।

एमएलसी ने लोगों को संबोधित करते हुए श्री रामजन्मभूमि आंदोलन में किए गए बलिदान को याद किया और मौजूदा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए रामकार्य में हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान आरएसएस जिला प्रचारक शैलेंद्र आदि को सम्मान पत्र अंग वस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव के संयोजन में एमएलसी हरिओम पांडेय समेत ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जगदीश, सुरेंद्र सिंह ,ओमप्रकाश वर्मा, राम प्रकाश यादव, घनश्याम दास, डॉक्टर डीएन मिश्रा, परमानंद सैनी, बेचन पांडे, पंकज हलदर, बृजेश सिंह ,रामलाल देवर्षि आदि कारसेवकों को अंग वस्त्र पहनकर तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान आलोक बाजोरिया, प्रवीण अग्रहरि, केसरी नंदन त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, देवनारायण मिश्रा, संजीव मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, देवेश मिश्र, गोविंद लाल गौड,विकाश निषाद, अभिनव मिश्र, अजीत निषाद,अमित गुप्त, बाबूराम गुप्ता समेत आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 30 2023, 12:05

*प्रेमी के चक्कर में मिटाया सुहाग, बिसरा जांच में हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार*

अंबेडकरनगर। प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने खुद ही मिटाया था अपना सुहाग,की थी पति की हत्या,अब पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के किशुनापुर का है जहां बीती 19 सितंबर 2022 को इंद्रेश यादव का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ था मृतक की पत्नी ने आत्महत्या की बात कह कर मामला रफा दफा कर दिया था लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

चिकित्सकीय टीम ने पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच को भेजा था जिसमें मृतक की जहर के सेवन से मौत होने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने अपराध संख्या 201/23 पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी पत्नी रुक्मणी यादव और उसके प्रेमी प्रदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं मृतक इंद्रेश यादव की मृत्यु के तीन माह पूर्व उसी स्थान पर उसके छोटे भाई रमेश का भी संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ था जिसकी पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जन चर्चा है कि इंद्रेश की हत्या में शामिल उसकी पत्नी रुक्मणी और प्रेमी प्रदीप द्वारा ही इंद्रेश के अविवाहित भाई रमेश की भी हत्या की गई थी।

Ambedkarnagar

Dec 30 2023, 11:21

*पीएम के रोड शो के लिए रवाना हुए लोगों में जमकर उत्साह, गगन भेदी नारों से गुंजार हुआ माहौल*

अंबेडकरनगर।अयोध्या,पूर्व में फैजाबाद, से कटकर बने जिला अंबेडकर नगर से पीएम मोदी के अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन और रोड शो में, कड़ाके की ठंड के बावजूद,बेहद उत्साहित जनसहभागिता के चलते माहौल राम मय हो चला है।

पूरे जनपद से कई सैकड़ा बसों और निजी वाहनों से आम जन और पार्टी कार्यकर्ताओं के अयोध्या कूच करने का सिलसिला जारी है।बीजेपी के जलालपुर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,जिला मंत्री संजय सिंह समेत पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवम आम जनमानस बसों एवम निजी वाहनों से जमकर उत्साह के साथ रैली स्थल रवाना हो गए।

इस दौरान लोगों मे भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा। कृष्ण गोपाल गुप्त, शीतल सोनी ,देवेंद्र मिश्र, आसाराम मौर्य, डेविड गोरे ,दिलीप यादव, विक्की गौतम ,रामवृक्ष भार्गव, बेचन पांडे, आशीष सोनी, बबलू त्रिपाठी, राजू नयन चौरसिया, महेंद्र प्रताप चौहान एवं सुनील चौहान ,विकास निषादसमेत दर्जनों लोगों के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों की गुंजार से माहौल राम मय दिखाई पड़ा।

आपको बता दें आज का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ भी करेंगे साथ ही पीएम करोड़ों की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2020 में 5 अगस्त को अयोध्या आए थे, उस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

Ambedkarnagar

Dec 29 2023, 12:47

*बच्चों के विवाद में बीच बचाव करना पड़ा भारी,दबंगों ने की पिटाई*

अंबेडकरनगर ।बच्चों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव को पहुंचे व्यक्ति की दर्जन भर से अधिक व्यक्तियों ने लात घूसों से पिटाई कर दी। जब तक लोग बीच बचाव के लिए पहुंचते हमलावर मारपीट कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर नगर के मिर्ज़ा ग़ालिब स्कूल के पास मक्कू तथा अन्य किशोर बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे इस समय छाछू मोहल्ला निवासी सूरज विवाद के दौरान बीच बचाव में पहुंच गया। आरा आप है कि वहां मौजूद मेहंदी अब्बास असगर समेत अन्य ने सूरज को अपमानित करते हुए पिटाई कर दी।

रात में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।