दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा:लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से किया हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
![]()
बेगूसराय में दबंगों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के कपासिया चौक के पास की है। घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के निवासी राजेश मलिक के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है।
सन्नी कुमार मलिक ने बताया है अपना काम खत्म करके घर लौट रहा था। कपासिया चौक के पास मनोज, अजय कुमार और दिलीप कुमार ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो बेरहमी से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। भीड़ को देखकर आरोपी मौके से भाग गए।
पीड़ित ने बताया है कि कुछ दिन पहले मनोज मलिक एक लड़की को लेकर भाग गया था। उसी मामले में मनोज ने जबरन मेरे ऊपर केस कर दिया है। वहीं, घायल युवक की मां ने बताया कि मेरा पुत्र एक निजी कपनी में काम करता है। हमलोग समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में बाघा वार्ड नंबर 24 में एक किराए के मकान में रह रहे रहे हैं।
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया है कि एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट




Jan 01 2024, 21:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k