BJP ने PCC चीफ दीपक बैज पर लगाया झूठी राजनीति करने का आरोप, कहा- हसदेव जंगल की दोषी पूर्व की काग्रेस सरकार अब बहा रही घड़ियाली आंसू
![]()
रायपुर- छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य में जंगल कटाई को पीसीसी चीफ दीपक बैज के कमेटी गठन करने वाले बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी ने इसे आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर हसदेव जंगल कटाई पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि कांग्रेस हसदेव वन में कोयला खदान और पेड़ों की कटाई के नाम पर आदिवासियों एव छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है जबकि आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के चरित्रों को जानती है इसलिए कांग्रेस को नकार दिया. देवलाल ठाकुर ने कहा कि, दीपक बैज को ज्ञात हो टीएस सिंहदेव जब कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तो कहा था हसदेव में पेड़ काटने के पहले वो अपने सीने में गोली खाएंगे पर उसके बाद भी भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री रहते पेड़ो की कटाई जारी रखी और छत्तीसगढ़ की जनता को विकास एवं बिजली की जरूरत बता कर गुमराह किया. तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सांप सूंघ गया था कांग्रेस हमेशा दोहरा चरित्र लेकर राजनीति करती है. *कांग्रेस की सारी नौटंकी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए – देवलाल ठाकुर* देवलाल ने कहा कि जब 43 हेक्टेयर में फैले पेड़ों की कटाई हुई तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उस समय जब मीडिया ने सवाल किया तो बघेल ने इसे देशहित के लिए जरुरी बताया था. गौर करने वाली बात यह भी है कि 2015 में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खूब राजनीति कर जंगल नहीं कटने देने का झूठा वादा किया था, जबकि खदान का आंवटन इन्ही की कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की यूपीएस सरकार ने 2010 में किया था. आज ये कांग्रेसी किस मुँह से विरोध प्रदर्शन कर रहे क्या जनता इन्हें मूर्ख नजर आ रही ये सारी नौटंकी कांग्रेसी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कर रहे. *कांग्रेसी वर्तमान विधानसभा में मिली हार से परेशान* देवलाल ठाकुर ने आगे कहा कि अभी छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बने केवल 15 दिन ही हुवे है. ऐसे में ये कांग्रेसी अपनी काली करतूतों को भाजपा के ऊपर मढ़ने का प्रयास कर रहे है वह सफल नही होंगे. देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी वर्तमान विधानसभा में मिली हार से परेशान है यह जनता के जनादेश को पचा नही पा रहे इसलिए बौखलाहट में उल जुलूल आरोप लगा रहे इन कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ को सट्टा, जुआ, अवैध शराब, गांजा आदि का गढ़ बना दिया था, और अब आने वाले दिनों में ये लोग इसका आरोप भी भाजपा पर लगायेगे. *कांग्रेसियो ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को लूट कर काफी पीछे धकेल दिया* देवलाल ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस के लोग अब कुछ भी करे अब जनता इनके बहकावे में नही आयेगी. 5 सालों में इन कांग्रेसियो ने छत्तीसगढ़ को लूट कर काफी पीछे धकेल दिया है. अभी भाजपा सरकार ने इसकी जांच भी शुरू नही की है, अभी से यह लोग बौरा रहे है. जांच तो शुरू होने दो अब इन कांग्रेसियों को ऊपर से नीचे तक के पदों में बैठ जो भ्रष्टाचार किये है उसके लिए आगे जेल में इसका पश्चाताप करना होगा.



रायपुर- भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर में साईंस कॉलेज ग्राउंड में दिनांक 25 से 31 जनवरी 2024 को स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिवसीय नागपुर-दिल्ली दौरे से आज रायपुर लौटे हैं. उन्होंने नागपुर में आयोजित महारैली को सफल बताया और कहा, कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. कांग्रेस संविधान और देश बचाने के लिए संकल्पित है. हसदेव अरण्य में वनों की कटाई पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, चुनाव के पहले और चुनावी दौर में हमने कहा आप वोट बीजेपी को देंगे और अडानी को फायदा होगा. अक्सर सभाओं में मैंने यह बात कही थी. इसका असर दिखाई दे रहा है. साय मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 1 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ा. छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में जूनियर को सीनियर का पद दिया गया है और सीनियर को जूनियर का पद दिया गया है. बघेल ने कहा- यह गुजरात मॉडल है. सभी मंत्रियों को बधाई, जिनको जो जो पद मिला है वह निर्वहन करेंगे. बहुत सारे नेता पहले भी मंत्री रहे हैं, उनके परफॉर्मेंस को हम जानते हैं, लेकिन जो नए बने हैं, पहली बार विधायक बने हैं और मंत्री बने हैं उनको परफॉर्मेंस दिखाना होगा. हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जो जनता से वादे किए गए है उसे जल्द लागू करें. जिन्हें बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी मिली है उन्हें अपनी परफॉर्मेंस दिखाने का अवसर है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही ,है क्या आपको आमंत्रण मिल गया ? क्या आप जाएंगे ? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कौशल्या मंदिर क्या कभी यह लोग गए थे ? हमने कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया. जितने भी आस्था के केंद्र हैं उसमें हम जाते ही रहे हैं. आदिवासियों के आस्था का केंद्र हो, चाहे हिंदुओं के आस्था का केंद्र हो, चाहे सिखों का हो चाहे जैनियों का हो, चाहे वह मुसलमानों का हो, सभी जगह जहां आमंत्रित होते हैं वहां पर जाते हैं क्यों नहीं जाएंगे. प्रदेश में अभी भी ट्रेन रद्द हो रही है, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, अब तो डबल इंजन की सरकार है. अब तो ट्रेनों का परिचालन सही हो जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ में सालों से स्थिति खराब है. जनता को अभी भी परेशानियां हो रही है.
Dec 31 2023, 13:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k