*खाली प्लाटों को बना दिया कूड़ाघर,सांस लेना कर दिया दुश्वार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वच्छता को लेकर तमाम इंतजाम हो रहे हैं लेकिन तस्वीर में कुछ खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी नगरों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हर निकायों में एमआरएफ सेंटर होने के बाद भी कूड़ा जगह-जगह डंप हो रहे हैं जो संक्रामक बीमारियों का कारण बन रहे हैं।
नगर में कई जगहों पर गंदगी इस कदर है कि वहां दो मिनट भी खड़ा होना दुश्वार हो गया है।जिले की सभी निकायों में लाखों खर्च कर एमआरएफ सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें भदोही और ज्ञानपुर का सेंटर संचालित हो चुका है। वहीं सुरियावां, घोसिया, खमरिया, नईबाजार और गोपीगंज में कुछ तकनीकी कारणों से अटका हुआ है।
बीते दिनों जिले के दौरे पर आए कमिश्नर डॉ. मुथुकुमार बी स्वामी ने गोपीगंज में गंदगी को लेकर फटकार भी लगाई थी। इसके बाद भी व्यवस्था में कुछ खास बदलाव नहीं दिखा। Street buzz news की टीम ने पड़ताल की दो नगर पालिका भदोही व गोपीगंज के अलावा पांच नगर पंचायत सुरियावां, ज्ञानपुर, नई बाजार, घोसिया और खमरिया की पड़ताल की।
जहां जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा मिला। इन नगरों में करीब तीन लाख की आबादी निवास करती है। कुछ स्थानों को छोड़ दें तो कई जगहों पर जगह-जगह कूड़े का अंबार दिखा। खासकर निकायों के खाली प्लांट इनदिनों कूडादान बन गए है।
ज्ञानपुर नगर पंचायत जिला पंचायत कार्यालय के पीछे खाली पड़ा प्लांट में आस-पास के लोग कचरा डंप मिला। इसके अलावा गोयल गली के पास, वार्ड संख्या नौ बालीपुर, पुरानी बाजार के वार्ड संख्या दस, सेल्टर होम के पीछे, वार्ड संख्या 10 पुरानी बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर खाली प्लांटों पर कूड़े-कचरे का ढेर पाया गया। ईओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि घर-घर से कूडा उठान किया जाता है।
कूड़ेदान भी लगाया गया है। इसके बाद भी लोग बाहर कूडा डंप करते हैं। वहीं घोसिया की चेयरमैन बेबी अबरार अहमद ने बताया कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। खमरियां के चेयरमैन महमूद आलम ने बताया कि नगर में सफाई हर दिन कराई जाती है। गंदगी को लेकर कहीं से शिकायत मिलती है, वहां तत्काल सफाई कराई जाती है।
Dec 30 2023, 20:38