*रेड क्रॉस सोसाइटी ने 18 वृद्ध जनों का कराया निःशुल्क,मोतियाबिंद ऑपरेशन, डीएम ने पहुंच कर जाना हाल-चाल वितरण किया सामग्री*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पिछले दो दिन पूर्व निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर में जहां 125 लोगों का निशुल्क परीक्षण करने के साथ ही इलाज किया गया तो वही 24 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था ।
जिसमे आज 18 लोगो का रेड क्रॉस सोसाइटी के देखभाल में जिला अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया। मोतियाबिंद ऑपरेशन संपन्न होने के बाद जिला अधिकारी गौरांग राठी अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना और मरीजों में कुछ सामग्री वितरण किया।
जिला अधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस कार्य की सराहना किया। बता दें कि जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-कर कर हिस्सा लिया जाता रहा है ।आज उसी क्रम में चिन्हित 18 वृद्धजनों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जिला अस्पताल में कराया गया।
ऑपरेशन संपन्न होने के बाद समिति के पदाधिकारी ने मरीज को दवा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया । रेड क्रॉस सोसाइटी के इस कार्य को लेकर जहां मरिज सराहना कर रहे थे तो वही डीएम भी जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को सामग्री वितरण करने के साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी के कार्यों की जमकर सराहना किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल में 18 मरीज का आज मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया । जिस कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य हमेशा सराहनीय व अतुलनीय रहता है। समिति के पदाधिकारी के द्वारा हमेशा संकट काल में भी खड़े रहते हैं इनका जितना भी कार्य है वह पूरी तरह अतुलनीय है ।
Dec 30 2023, 20:31