5800 अपराधियों को भेजा गया जेल: साल 2023 में अपराध में कमी आने का दावा, एसपी बोले- वाहन चेकिंग अभियान से फायदा

बेगूसराय: पुलिस ने साल 2023 में अपराध में कमी आने का दावा किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं वाहन चेकिंग अभियान के तहत अब तक 231 हथियार, 796 कारतूस और पांच जिंदा बम बरामद किया गया है। हत्या में 25 प्रतिशत की कमी हुई है। 2022 में 112 हत्या हुई थी। 2023 में अब तक 85 हत्या हुई है। लूट में 30 प्रतिशत की कमी आई, 2022 में 77 लूट एवं 2023 में 54 लूट हुई थी।

उन्होंने आगे बताया कि इस साल अब तक 8861 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, 5808 बदमाश जेल भेजे गए। अवैध शराब के 1082 मामले दर्ज किए गए। 1829 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हुई, शराब के धंधे से जुड़े 168 वाहन, करीब 8039 लीटर देशी और 70819 लीटर विदेशी शराब जब्त किए गए। वादों के विचारण में 158 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2022 में 19 और 2023 में 49 वादों का विचारण पूरा किया गया था।

2022 में 30 एवं 2023 में 70 अपराधियों को सजा दिलाई गई। 2022 में 2 एवं 2023 में 8 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई। 18 आरोपियों को 10 वर्ष से अधिक एवं 44 आरोपियों को 10 वर्ष से कम की सजा दिलाई गई। 7315 मामले का अनुसंधान पूरा किया गया। मादक पदार्थ मामले में 98.199 किलो गांजा एवं 65 ग्राम चरस बरामद कर 26 कांड दर्ज किए गए। 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। चार लाख के जाली नोट बरामद किए गए।

एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिल रही है, लेकिन यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर सरकारी राजस्व में भी प्राप्ति हो रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान वसूली में 194 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2022 में 22 लाख 55 हजार रुपए तथा 2023 में चालान के तौर पर 66 लाख 29 हजार रुपए की वसूली की गई है।

वहीं, स्पीडी ट्रायल, बेहतर अनुसंधान एवं अभियोजन कार्यों की लगातार समीक्षा के कारण नाबालिग से यौन अपराध मामले में सजा दिलाने में वृद्धि हुई है। 49 कांडों में 70 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

3 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मटिहानी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से 3 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर की गिरफ्तारी हुई है

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हाजीपुर टोला निवासी श्याम ठाकुर के पुत्र शशि ठाकुर मटिहानी-रतनपुर के आसपास है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

शशि ठाकुर पर हत्या, लूट एवं डकैती समेत सात मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने दो दिन पहले ही तीन लाख का इनाम घोषित किया था।

जिले में कुल 34 अपराधियों पर 21 लाख रुपये के इनाम की घोषणा हुई थी। बिथान थाना के पुसहो निवासी महेश महतो उर्फ कामरेड, मुफस्सिल थाना के नागदह निवासी नगीना महतो उर्फ नागो महतो, मटिहानी थाना के हाजीपुर टोला निवासी शशि ठाकुर, बीहट निवासी सुधीर सिंह उर्फ लम्बुआ, खोदावंदपुर थाना के चकवा निवासी नीतिश कुमार, नावकोठी थाना के वभनगामा निवासी गंगा महतो पर इनाम घोषित हुआ था।

इसके साथ ही हसनपुर थाना के नयानगर निवासी कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला, संजीत सिंह एवं यशवंत सिंह, सिंघौल थाना के रचियाही निवासी मुन्नीलाल उर्फ मुन्ना राय, गोगरी थाना के बड़हारा निवासी मुकेश यादव, गढ़पुरा थाना के कोरैय निवासी नाथो धुनिया एवं कारी धुनिया, रोसड़ा थाना के हिरमिया निवासी मो. मुस्तकीम पर इनाम घोषित किया गया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी : बदलते मौसम में फसल का रखें ध्यान, मटर में निकाई-गुराई करें

बेगूसराय : मौसम में अचानक काफी बदलाव हो गया है। शुक्रवार को हर ओर कुहासा छाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ी है। लेकिन किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इसके मद्देनजर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 31 दिसंबर तक का मौसम पूर्वानुमान एवं एडवाइजरी जारी किया गया है।

प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में बेगूसराय सहित उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं। इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस अवधि में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। इसके चलते यह तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। यह तापमान 13-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। औसतन 2-3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है।

उन्होंने कहा कि बिलंब से बोयी गयी गेहूं की जो फसल 21 से 25 दिनों की हो गयी हो, उसमें 30 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से दें। गेहूं की बुआई के 30 से 35 दिनों के बाद की अवस्था में पहली सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में कई प्रकार के खर-पतवार उग आते है। इन खरपतवारों का विकास काफी तेजी से होता है।

गेहूं की वृद्धि प्रभावित होने से उपज कम हो जाता है। खरपतवारों के नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फयुरॉन 33 ग्राम प्रति हेक्टर एवं मेटसल्फयुरॉन 20 ग्राम प्रति हेक्टर दवा 500 लीटर पानी में मिलाकर खड़ी फसल में छिडकाव करें। गेहूं की फसल 40-45 दिनों की तो उसमें दूसरी सिंचाई कर 30 किलो यूरिया का प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें।

मक्का की फसल में तना बेधक कीट की निगरानी करें। इसकी सूड़ियां कोमल पत्तियों को खाती है तथा मध्य कलिका की पत्तियों के बीच घुसकर तने में पहुंच जाती है। तने के गुदे को खाती हुई जड़ की तरफ बढ़ती हुई सुरंग बनाती है। जिससे मध्य कलिका मुरझायी नजर आती है जो बाद में सुख जाती है।

एक ही पौधे को कई सूड़ियां मिलकर खाती है काफी नुकसान होता है।उपचार के लिए फसल में अंकुरण के दो सप्ताह बाद फोरेट 10 जी. या कार्बोफ्यूारान 3 जी. का 7-8 दाना गाभा में दें। अधिक नुकसान होने पर डेल्टामिथिन 250-300 एमएल प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। नवंबर माह के शुरु में बोयी गई मक्का की फसल 50 से 60 दिनों की है तो 50 किलोग्राम यूरिया देकर मिट्टी चढ़ायें।

खड़ी रबी फसलों आलू, गाजर, मटर, टमाटर, धनियां, लहसून में झुलसा रोग की निगरानी करें। बादलनुमा मौसम तथा वातावरण में नमी होने पर यह बीमारी फसलों में काफी तेजी से फैलती है। इस रोग में फसलों की पत्तियों के किनारे और सिरे से झुलसना प्रारंभ होती है, जिसके कारण पूरा पौधा झुलस जाता है। इस रोग के लक्षण दिखने पर 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम० 45 फफूंदनाशक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर समान रुप से फसल पर 2-3 छिड़काव 10 दिनों के अन्तराल पर करें। आलू की फसल में कटवर्म या कजरा पिल्लू की निगराणी करें। यह कीट आलू में काफी हानी पहुंचाता है। फसल की शुरुआती अवस्था में यह कीट रात्री बेला में जमीन की सतह से पौधे को काट डालता है।

फसल के बाद की अवस्था में यह पौधे की शाखाओं एवं पत्तियों को काटता है। कंद बनने की अवस्था में यह कंद को खाता है। इस कीट का प्रकोप फसल में दिखनें पर बचाव के लिए क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी दवा का 2.5 से 3 मिली प्रति लीटर पानी की दर से से घोल बनाकर छिड़काव करें। आलू की फसल से खरपतवार निकालें।

पिछात मटर में निकाई-गुराई करें, फसल में फली छेदक कीट की निगरानी करें। इस कीट के पिल्लू फलियों में जालीनूमा आवरण बनाकर उसके नीचे फलियों में प्रवेश कर अन्दर ही अन्दर मटर के दानों को खाती रहती हैं। एक पिल्लू एक से अधिक फलियों को नष्ट करता है। इससे फलियां खाने योग्य नहीं रह जाती है तथा उपज में अत्यधिक कमी आती है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अपराध की योजना बना रहे 10 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 1 देसी कट्टा, 2 कारतूस और 6 मोबाइल बरामद

बेगूसराय : जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया अख्तियारपुर में अपराध की योजना बना रहे 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस और 06 मोबाइल बरामद हुआ है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छोटी बलिया निवासी सुनील पासवान उर्फ छोटका करिया के घर पर कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं। किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई। बलिया थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि राजीव रंजन कुमार एवं गश्ती पदाधिकारी पुअनि रामास्वामी पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों की पहचान बलिया उपर टोला निवासी मो. चांद, छोटी बलिया निवासी सुनील पासवान, अंबेडकर नगर निवासी सोनू कुमार, पुरानी दुर्गा स्थान निवासी मनीष कुमार, छोटी बलिया निवासी सिद्धार्थ कुमार एवं विनोद साह के तौर पर हुई है। इसके साथ ही लाखो सहायक थाना के धबौली निवासी राजा कुमार, रमजानपुर निवासी जगमोहन पासवान और सिंघौल सहायक थाना के उलाव निवासी रमन कुमार एवं राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

मामला दर्ज कर सभी से पूछताछ की जा रही है। आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। 2-3 बदमाशों पहले भी लूटकांड में शामिल रह चुके हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एसपी की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान:कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर, लोगों से सहयोग की अपील

बेगूसराय में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार शासन और प्रशासन को घेर रही है। आपराधिक घटना बढ़ने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसपी खुद सड़कों पर उतरकर वाहन चेकिंग करते नजर आए। साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों के मालिक से भी मुलाकात कर अपराध नियंत्रण को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इस साल कई बड़े अपराधियों को पकड़ा गया है। हथियार भी जब्त किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित दुकानदारों और कारोबारियों से मुलाकात कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड और अलार्म संबंधी जानकारी ली। कई ऐसे संस्थान हैं जिनके पास सिक्योरिटी गार्ड तो है, लेकिन उनके पास हथियार नहीं है। अलार्म सिस्टम नहीं है। सभी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है ।

सड़कों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई है। पुलिस की कोशिश है कि जो भी अपराधी है, उन्हें पकड़कर जेल भेजा जाए। जिससे कि लोगों का विश्वास भी पुलिस पर बढ़े और आने वाले हर खतरे को समय से पहले टाला जा सके। एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे कहा कि नए साल को लेकर विशेष रूप से पुलिस टीम को गठित किया गया है। हर चौक-चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दौरान उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

199 कार्टून विदेशी शराब बरामद:नए साल में खपाने के लिए मंगाई गई थी खेप, पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में मचा हड़कंप

बेगूसराय में अलग-अलग जगहों से 199 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया। नए साल में खपाने के लिए शराब की खेप मंगाई गई थी।

बखरी थाने की पुलिस ने एक पिकअप वैन से 99 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान पिकअप चालक एवं कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

दूसरा मामला बखरी अनुमंडल के ही नावकोठी थाना क्षेत्र का है। जहां 100 कार्टून विदेशी को पुलिस ने जब्त किया है। नए साल से पहले पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

बखरी के डीएसपी चंदन कुमार ने बताया की गाड़ी से बरामद कागजातों के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के 34 अपराधियों पर 21लाख का इनाम घोषित:पुलिस ने जारी किया नंबर, पता बताने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

बेगूसराय के एसपी ने जिला के फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 34 अपराधियों पर कुल 21 लाख रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा आज का है।एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या के 8, डकैती के 3, शराब के 7, बलात्कार के 3, दहेज हत्या के 9, एससीएसटी अत्याचार के 4 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कुल 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित किया गया है

बिथान थाना के पुसहो निवासी महेश महतो उर्फ कामरेड, मुफस्सिल थाना के नागदह निवासी नगीना महतो उर्फ नागो महतो, मटिहानी थाना के हाजीपुर टोला निवासी शशि ठाकुर, बीहट निवासी सुधीर सिंह उर्फ लम्बुआ, खोदावंदपुर थाना के चकवा निवासी नीतिश कुमार, नावकोठी थाना के वभनगामा निवासी गंगा महतो पर इनाम घोषित है। इसके साथ ही हसनपुर थाना के नयानगर निवासी कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला, संजीत सिंह एवं यशवंत सिंह, सिंघौल थाना के रचियाही निवासी मुन्नीलाल उर्फ मुन्ना राय, गोगरी थाना के बड़हारा निवासी मुकेश यादव, गढ़पुरा थाना के कोरैय निवासी नाथो धुनिया एवं कारी धुनिया, रोसड़ा थाना के हिरमिया निवासी मो. मुस्तकीम पर इनाम घोषित है।

बरौनी-दो निवासी ललन दास, मुफस्सिल थाना के कोरिया निवासी रुणा देवी, बच्ची देवी एवं अर्जुन महतो, साहेबपुर कमाल थाना की शालीग्रामी निवासी अनुष्ठा कुमारी एवं त्रिभुवन कुमार उर्फ मुरारी यादव, बरौनी-दो निवासी मनीष दास एवं छोटू कुमार तथा बखरी थाना के डरहा थान सिंह निवासी अंकित कुमार एवं शुभम कुमार पर इनाम है। वीरपुर थाना के भवानंदपुर पठान टोला निवासी मो. इरफान, गढ़पुरा निवासी मो. जावेद एवं उसकी पत्नी हमीदा खातुन, नीमा चांदपुरा थाना के वनद्वार निवासी डमरू सिंह उर्फ दयाराम सिंह, साहेबपुर कमाल थाना के विष्णुपुर निवासी नागो सिंह, बिथान थाना के भूईधर निवासी कुंदन यादव, बलिया थाना के पहाड़पुर निवासी पप्पु महतो पर इनाम है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के दक्षिणी कानपुर जिला स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र के शंकराचार्य किदवई नगर निवासी उदय नारायण तिवारी, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला स्थित पटियाली थाना क्षेत्र के कासगंज थाना स्थित जखमई निवासी इन्द्रपाल तथा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के कुर्रा थाना क्षेत्र स्थित जौराई निवासी सत्य प्रकाश सिंह पर इनाम घोषित किया गया है

फरार अपराधियों की सूचना देने वाले, गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए पुरस्कृत किया गया जाएगा। इस संबंध में एसपी के नंबर- 9431800011, एंटी क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 7643992466, पुलिस कंट्रोल रूम 06243-230200 एवं बिहार सरकार द्वारा सूचना के लिए जारी नंबर- 14432 पर दी जा सकती है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस पर शराब तस्कर को छोड़ने का आरोप : ग्रामीण बोले- शराब के साथ तस्कर को गांव वालों ने पकड़ा था, पुलिस ने डील कर छोड़ दिया

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में पुलिस पर शराब तस्करों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगा है। खबर के मुताबिक बलिया थाना क्षेत्र के मसूरचक गांव की है। जहां के ग्रामीणों ने एक बोरे में रखी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा। इसकी सूचना थाना को दी। थाना से टाइगर मोबाइल के जवान भी आए। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पैसा लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

ग्रामीण मोहम्मद जाहिद ने बताया कि हमारे गांव में जमकर शराब की बिक्री हो रही है। रात में हम लोगों ने काले रंग के एक बोरा में बंद अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी। इसके बाद बलिया थाना को सूचना दी। थाना से टाइगर मोबाइल के जवान लालो और पप्पू सहित तीन पुलिसकर्मी आए। हम लोगों ने जब शराब बेचे जाने की जानकारी दी तो कारोबारी से पुलिसवालों ने अकेले में बात की और उसे छोड़कर वहां से निकल गए। 

इस संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। बलिया डीएसपी विनय कुमार राय को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पिता ने नहीं खरीदी बाइक तो युवक ने फंदे से झूला

बेगूसराय में एक किशोर ने जिद पूरा नहीं होने के कारण गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड नंबर 10 की है। मृतक की पहचान किशोर श्याम शर्मा के बेटे पिंटू शर्मा(17) के रूप में हुई है

घटना के संबंध में सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद ने बताया कि श्याम शर्मा का पुत्र पिंटू शर्मा काफी जिद्दी स्वभाव का किशोर था। कुछ दिन पहले ही पिता से 30000 का मोबाइल लिया था। उसके बाद अपाची बाइक खरीदने की जिद कर रहा था। कल भी उसने अपने पिता को हर हाल में अपाची मोटरसाइकिल खरीद कर देने को कहा। लेकिन गरीब श्याम शर्मा उसकी जरूरत पूरी करने में सक्षम नहीं थे। श्याम शर्मा का दो जगह घर है। परिवार के लोग नए घर में रहते थे, जबकि पिंटू काली मंदिर के समीप स्थित पुराने घर में सोता था।

रात में वह खाना खाकर अपने पुराने घर पर सोने गया और थोड़ी देर बाद गले में फंदा लगाकर छत से झूल गया। पड़ोस के लोगों ने देखकर इसकी सूचना परिजनों को दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया। मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि रात में एक किशोर द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पपीते की फसल को किया बर्बाद:खेत पहुंचने के बाद मिली जानकारी, कहा-डेढ़ लाख रुपये का हुआ नुकसान

बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के फजीलपुर बथनाहा बहियार में बदमाशों ने जगदर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव के 10 कट्ठा खेत में लगे पपीता की फसल को काटकर नष्ट कर दिया है। पीड़ित किसान रंजीत यादव ने बताया कि आज जब खेत पटवन के लिए पहुंचे तो देखा कि फसल को काटकर फेंक दिया गया है। एक साल पूर्व अपनी खेत में पपीता की फसल लगाई गई थी। एक माह के अंदर पपीता की फल पककर तैयार होने की स्थिति में आ गया था। करीब डेढ़ लाख की रुपये की क्षति हुई है।

पीड़ित किसान ने आशंका जताते हुए कहा है कि घटना में तीन से चार की संख्या में असामाजिक तत्वों की शामिल हुए होंगे। उन्होंने इस संबंध में वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद आसपास के किसानों में भी आक्रोश है। इस संबंध में वीरपुर थाना के पुअनि अंजली कुमारी ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा लिखित आवेदन दी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट