*पीएम के रोड शो के लिए रवाना हुए लोगों में जमकर उत्साह, गगन भेदी नारों से गुंजार हुआ माहौल*
अंबेडकरनगर।अयोध्या,पूर्व में फैजाबाद, से कटकर बने जिला अंबेडकर नगर से पीएम मोदी के अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन और रोड शो में, कड़ाके की ठंड के बावजूद,बेहद उत्साहित जनसहभागिता के चलते माहौल राम मय हो चला है।
पूरे जनपद से कई सैकड़ा बसों और निजी वाहनों से आम जन और पार्टी कार्यकर्ताओं के अयोध्या कूच करने का सिलसिला जारी है।बीजेपी के जलालपुर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,जिला मंत्री संजय सिंह समेत पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवम आम जनमानस बसों एवम निजी वाहनों से जमकर उत्साह के साथ रैली स्थल रवाना हो गए।
इस दौरान लोगों मे भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा। कृष्ण गोपाल गुप्त, शीतल सोनी ,देवेंद्र मिश्र, आसाराम मौर्य, डेविड गोरे ,दिलीप यादव, विक्की गौतम ,रामवृक्ष भार्गव, बेचन पांडे, आशीष सोनी, बबलू त्रिपाठी, राजू नयन चौरसिया, महेंद्र प्रताप चौहान एवं सुनील चौहान ,विकास निषादसमेत दर्जनों लोगों के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों की गुंजार से माहौल राम मय दिखाई पड़ा।
आपको बता दें आज का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ भी करेंगे साथ ही पीएम करोड़ों की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2020 में 5 अगस्त को अयोध्या आए थे, उस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।
Dec 30 2023, 11:21