*लापरवाही से बढ़ सकती हैं महामारी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोरोना की चौथी लहर ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। राहत की बात यह है कि कालीन नगरी में अभी तक एक भी मरीज नए वैरियंट के स्वरूप का नहीं मिला है। लेकिन सतर्कता जरूरी है। जिसका बाजारों में घोर अभाव देखने को मिल रहा है।
कड़ाई के साथ नियमों का पालन कराने के साथ नियमों का पालन कराने की मांग लोगों ने की है। जेएन.1 को लेकर प्रदेश सरकार ने सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां अभी से दुरस्त रखने को कहा गया है। अभी तक कड़ाई संग गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है। बाजार में न तो शारीरिक दूरी रख रहें हैं और न ही मास्क रहें हैं। जरुरी सामनों की खरीदारी हो , बैंक, तहसील, जिला मुख्यालय यहां तक कि न्यायालयों में भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार को जिलेभर की दुकानों व प्रतिष्ठानों में जमकर भीड़ देखी गई थी। गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी। जबकि यदी भीड़ में कोई भी एक संक्रमित पहुंच गया तो फिर सभी प्रभावित हो जाएंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के बाहर न निकलें, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने बात साथ घरे आने के बाद साबुन से हाथ धोने को कहा।
Dec 29 2023, 18:26