*कांशीराम आवास की सफाई रामभरोसे*
भदोही। विकास भवन के ठीक सामने स्थित कांशीराम आवास प्राशसनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है। 125 ब्लाॅक और 1500 आवास वाले इस परिसर में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। आवास परिसर में सफाई को लेकर ग्राम पंचायत और निकायों के बीच खींचतान चल रही है। हालात बद से बदतर हो गई है।
खास बात है कि विकास भवन के ठीक सामने होने के बाद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर नजर नहीं पड़ती। प्रदेश में बसपा सरकार में गरीबों को आवास देने के उद्देश्य से 2008 में कांशीराम आवास योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत पूरे जिले भर में पात्र लोगों को आवास दिया गया। जोरों - शोरों का साथ इसका शुभारंभ किया गया।
ज्ञानपुर कंसापुर में विकास भवन के ठीक सामने बने 124 ब्लॉक के 1500 आवासों वाले इस परिसर में हजारों वाले इस परिसर में हजारों लोग रहते हैं। मायावती सरकार तक तो इस परिसर में खूब सफाई और व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया। लेकिन सरकार बदलते ही निजाम भी बदल गया।
धीरे-धीरे यह आवासीय परिसर उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर हो गया। जिसका सबसे बड़ा खामियाजा यहां रहने वाले लोगों को उठाना पड़ा। Street buzz news की टीम जबकि आवासीय परिसर में पड़ताल करने पहुंची तो वहां चारों तरफ गंदगी का अंबार दिखाई पड़ा।
बजबजाती नालियां, टूटे चैंबर, कूड़े का ढेर और खंभों के बीच जर्जर तार ही इसकी पहचान बन गए है। 1500 आवासों वाले इस भवन में हजारों लोग रहते हैं। उनका आरोप है कि बार - बार शिकायत करने और साफ - सफाई के साथ व्यवस्थाओं में सुधार की गुहार के लगाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
आवासीय परिसर में विशाल टंकी है, लेकिन टंकी शुरू होने के पहले ही उसके डैमेज होने की शिकायत मिल गई। जिले आज तक दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। इससे उस टंकी से अब तक एक बूंद भी पानी आवासीय परिसर के लोगों को नहीं मिल पाया है।
कांशीराम आवास का जब आवंटन हुआ तो उसमें नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को आवास आवंटित किया गया। जिम्मेदारों के लिए यही सबसे बड़ा हथियार साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासन का कहना है कि सबसे अधिक लोग नगरीय क्षेत्रों के यहां बसे हैं। वहीं निकायों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यहां बसे हैं।
जिसके कारण कोई भी यहां के सफाई का जिम्मा उठाने को तैयार नहीं होता। यहां के रहने वाले लोग ही समय-समय चंदा लगाकर सफाई करते हैं। लेकिन उसका निस्तारण नहीं होने से बीमारी फैलने की आशंका रहती है।
Dec 29 2023, 18:14