*आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष प्रशिक्षण की चल रही तैयारियां,ढाई हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रशिक्षण*
अम्बेडकर नगर।प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर ढाई हजार कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देते हुए आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे।
प्रशिक्षण लेने वाले में प्राथमिक विद्यालय इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के शिक्षक लेखपाल कानून को और सचिव शामिल होंगे। इन कर्मचारियों को एक दिन के विशेष प्रशिक्षण में प्राकृतिक आपदा, आग, पानी,संक्रामक बीमारी, आकाशीय बिजली आदि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाए।प्रशिक्षण के लिए शासन ने 8 सदस्य टीम को नामित किया है। जनवरी माह से इस प्रशिक्षण को शुरू किए जाने की उम्मीद है।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया की प्रशिक्षण स्थल के साथ ही प्रत्येक बैच में कर्मचारियों की संख्या निर्धारित की जा रही है।8 सदस्य टीम आपदा से निपटने को लेकर प्रशिक्षण देगी तथा यह प्रशिक्षित शिक्षक और कर्मचारी स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं तथा आम लोगों को प्रशिक्षित करेंगे।
Dec 29 2023, 12:47