Ambedkarnagar

Dec 29 2023, 12:47

*बच्चों के विवाद में बीच बचाव करना पड़ा भारी,दबंगों ने की पिटाई*

अंबेडकरनगर ।बच्चों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव को पहुंचे व्यक्ति की दर्जन भर से अधिक व्यक्तियों ने लात घूसों से पिटाई कर दी। जब तक लोग बीच बचाव के लिए पहुंचते हमलावर मारपीट कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर नगर के मिर्ज़ा ग़ालिब स्कूल के पास मक्कू तथा अन्य किशोर बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे इस समय छाछू मोहल्ला निवासी सूरज विवाद के दौरान बीच बचाव में पहुंच गया। आरा आप है कि वहां मौजूद मेहंदी अब्बास असगर समेत अन्य ने सूरज को अपमानित करते हुए पिटाई कर दी।

रात में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Ambedkarnagar

Dec 29 2023, 12:44

*आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष प्रशिक्षण की चल रही तैयारियां,ढाई हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रशिक्षण*

अम्बेडकर नगर।प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर ढाई हजार कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देते हुए आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे।

प्रशिक्षण लेने वाले में प्राथमिक विद्यालय इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के शिक्षक लेखपाल कानून को और सचिव शामिल होंगे। इन कर्मचारियों को एक दिन के विशेष प्रशिक्षण में प्राकृतिक आपदा, आग, पानी,संक्रामक बीमारी, आकाशीय बिजली आदि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाए।प्रशिक्षण के लिए शासन ने 8 सदस्य टीम को नामित किया है। जनवरी माह से इस प्रशिक्षण को शुरू किए जाने की उम्मीद है।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया की प्रशिक्षण स्थल के साथ ही प्रत्येक बैच में कर्मचारियों की संख्या निर्धारित की जा रही है।8 सदस्य टीम आपदा से निपटने को लेकर प्रशिक्षण देगी तथा यह प्रशिक्षित शिक्षक और कर्मचारी स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं तथा आम लोगों को प्रशिक्षित करेंगे।

Ambedkarnagar

Dec 28 2023, 18:09

*शहीदों को याद कर मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस*

अंबेडकर नगर।कांग्रेस पार्टी के 138 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों की धूम रही। जिला मुख्यालय से लेकर विकासखंड मुख्यालय तक धूमधाम से कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

जलालपुर में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील सिंह पूर्व पीसीसी सदस्य राजपति सिंह, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया बृजेश सिंह यादव की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि के संचालन में शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम को नेताओं ने संबोधित किया और कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुये भारत की आजादी में कांग्रेस के योगदान पर चर्चा की।

आगामी लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के संबंध में भी विमर्श हुआ। इस मौके पर मोहम्मद इदरीश,अजय कुमार गौड़, कृपाशंकर मौर्य,हीरालाल,अबू सहमा, रामधारी निषाद, सुशीला गौतम,रामजीत सिंह,लाल बहादुर समेत दर्जनों मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 28 2023, 12:28

*बोर्ड बैठक में जूतम पैजार,नगर पंचायत चेयरमैन ने दलित सभासद को जमकर पीटा*

अंबेडकर नगर।बीजेपी के नगर पंचायत चेयरमैन ने बोर्ड बैठक के दौरान एक सभासद को जमकर पीट दिया। चेयरमैन और सभासद के बीच जमकर लात घूसे चले। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की लेकिन चेयरमैन लगातार पीटते रहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया जाता है कि सभासद विनोद कुमार आज बोर्ड की बैठक के दौरान अपनी मोबाइल से बैठक की रिकार्डिंग कर रहे थे, जिसको लेकर बीजेपी से किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने मना किया, लेकिन वह नहीं मान रहे थे।

जिसके बाद चेयरमैन ने सभासद को गाली दे दी। फिर दोनों लोगों में विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर चेयरमैन ने सभासद पीटना शुरू कर दिया।वहां पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे।बड़ी मुश्किल से लोगों ने दोनो को अलग कराया।इस मामले में पीड़ित ने एसओ बसखारी को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।

Ambedkarnagar

Dec 28 2023, 11:13

*पुलिसिया अभियान में तेजी,दर्जन भर से अधिक गौवध आरोपी गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर पुलिस द्वारा गौवध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में इब्राहिमपुर पुलिस में गोवध के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिसिया दावे के अनुसार आलीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी चमनगंज,गुलाम नबी पुत्र मोहम्मद हसन निवासी इल्तिफात गंज और एक महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय प्रस्तुत कर दिया है।

काफी दिनों बाद प्रतिबंधित पशु वध के तहत एक महिला की गिरफ्तारी लोगों के बीच चर्चा का सबक बनी है।वहीं सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान जलालपुर पुलिस ने गोवध के आरोप में एजाज अहमद,कामिल कसाई,मकसूद अहमद,अनीश कुजड़ा, शाह आलम, गुड्डू खान, मोहम्मद तुफैल,राजू,कल्लू,शहजादे,जफर अब्बास, और मोहम्मद आलम आदि दर्जन भर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Ambedkarnagar

Dec 28 2023, 11:13

*शिक्षा क्षेत्र में मदद को कलम कबीला ने बढ़ाए कदम,आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए वितरित किए सामान*

अंबेडकर नगर।शिक्षा,साहित्य और समाजसेवा से जुड़े ट्रस्ट ने नौनिहालों की मदद करते हुए पाठ्य पुस्तक,कलम और कॉपियों का वितरण किया।ट्रस्ट द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में भी सैकड़ों बच्चो ने प्रतिभाग किया।

कलम कबीला साहित्यिक सामाजिक ट्रस्ट द्वारा बंदीपुर और मुंडेहरा स्थित मदरसे में आयोजित किए गए कार्यक्रम में न केवल जीवन में आगे बढ़ने में शिक्षा की उपयोगिता को लेकर नौनिहालों को प्रेरित किया गया बल्कि पाठ्य पुस्तक,कॉपी,पेन के वितरण और प्रतियोगिता कराकर सफल 24 छात्रों को मेडल और ट्रॉफी देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अजीम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का उदाहरण दिया और केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही आगे बढ़ने का रास्ता होने की बात कहकर प्रेरित किया।

संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम द्वारा लोगों से जरूरत मंद और लाचार लोगों की मदद को आगे आने की अपील करते हुए संस्था द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई गई।

इस दौरान मोहम्मद मुत्तलिब, मकसूद आलम, राशिद समेत अनेक समाजसेवी और दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 28 2023, 11:12

*शिक्षा मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत...परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज*

अंबेडकर नगर।घर से कार्यक्रम में शामिल होने निकले शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के रुकुनपुर निवासी अखिलेश पांडेय बीते मंगलवार को भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के लिए घर से निकले थे।

देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने काफी खोजबीन की परंतु पता नहीं चला।बुधवार सुबह चकमार्ग के किनारे खेत से निकली मिट्टी के गड्ढे में बेसुध शिक्षा मित्र और उनकी बाइक मिली, शरीर पर काफी चोट के निशान थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनो द्वारा बेसुध शिक्षामित्र को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

वहीं सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है,टीम गठित कर जांच की जा रही है।

Ambedkarnagar

Dec 27 2023, 12:37

*सपा के राष्ट्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक, आलापुर विधानसभा की कमेटी का गठन*

अंबेडकर नगर।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संजीदा समाजवादी पार्टी पूरे चुनावी मोड में है।इसी क्रम में आलापुर में समाजवादी पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर जमकर उत्साह बढ़ाया।

अपने संबोधन में उन्होंने न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरा बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों को लेकर विमर्श किया।

सपा के राष्ट्रीय सचिव और मौजूदा विधायक त्रिभुवन दत्त ने उपस्थित पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियो के संबंध में मौजूदा सरकार की नीतियों की विफलता और पूर्व की सपा सरकार की उपलब्धियां को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने पर बल दिया।

वहीं इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र यादव ने आलापुर तहसील की कमेटी के गठन की घोषणा की। आलापुर तहसील में अच्छे लाल मौर्य,रामजीत निषाद,विजय प्रताप उर्फ साधु यादव,कृष्ण कुमार पांडेय, आशाराम त्यागी, नसीम अहमद,जगदीश कनौजिया,अजीत यादव कप्तान को उपाध्यक्ष वहीं नयबे आलम को विधानसभा महासचिव तथा मलखान यादव कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में सपाई दिग्गज मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 27 2023, 11:35

*दुर्घटनाओं के चलते दो युवकों की गई जान,एक घायल*



अंबेडकरनगर।हंसवर के सेमरा नसीरपुर गांव के निन्हा वर्मा भतीजे के साथ देर शाम रिश्तेदारी से घर जा रहे थे।

कटोखर बसखारी मार्ग पर हटवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।निन्हा की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई,वहीं भतीजा सिकंदर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी बसखारी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तहरीर मिली है।

वहीं दूसरे मामले में बीते दिनों हुई मोटर साइकिल से टक्कर के बाद घायल अंडा दुकानदार की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर की दर्ज किया है।

प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते 19 की रात को बैरागल निवासी रोहित ठेले पर सामान लादकर वापस घर जा रहा था,इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटर साइकिल से पहुंचे अरई निवासी चंदन और भस्मा निवासी शैलेंद्र ने टक्कर मार दी।हादसे में रोहित बुरी तरह घायल हो गया।

इलाज के लिए जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे लेकर जौनपुर जिले के शाहगंज के एक निजी अस्पताल लेकर गए।जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Ambedkarnagar

Dec 27 2023, 11:20

*बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,मायके वालों ने दी तहरीर*

अंबेडकरनगर।बंद कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया।प्रकरण राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कियामपुर का है जहां 25 वर्षीय विवाहिता का शव घर के बंद कमरे में फंदे से लटक रहा था। घर में मौजूद सास ससुर ने खिड़की से देखा तो पास पड़ोस समेत मायके पक्ष के लोगों की सूचना दी ।इसी बीच पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची और शव को दरवाजा तोड़कर निकाला गया।

बताया जाता है कि मृतका किरण का विवाह 2 वर्ष पूर्व जितेंद्र के साथ हुआ था। जितेंद्र रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया।वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।