सोगड़ा आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मां काली की पूजा-अर्चना की

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर प्रवास के दौरान सोगड़ा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने मां काली की प्रतिमा का विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने परमपूज्य अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के दर्शन किए तथा सोगड़ा आश्रम के वर्तमान उत्तराधिकार परम पूज्य औघड़ संभव राम जी (गुरुपद) से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत और गोमती साय सहित प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, राजू गुप्ता तथा श्रद्धालु मौजूद थे।

जशपुर नगर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थापित सोगड़ा आश्रम लोगों की आस्था का केंद्र है। विश्वप्रसिद्ध इस आश्रम का दर्शन करने पूरी दुनिया से लोग यहां पर आते हैं। परमपूज्य अवधूत भगवान राम जी इस आश्रम के संस्थापक के साथ ही श्री सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट और अघोर परिषद ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं।

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक खत्म, कार्यकारिणी गठन पर किरणदेव सिंह बोले- आने वाले समय में दिखेगा 3 शक्तियों का मिश्रण

रायपुर-  भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही पदाधिकारियों की बैठक समाप्त हुई. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन और जिला अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए. जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर बीजेपी अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा कि इसमें तीन शक्तियों का मिश्रण देखेगा.

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें आगामी दिनों के कार्यक्रम तय किए गए. प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.

लोकसभा की तैयारियों को लेकर किरण देव सिंह ने कहा कि 5 साल पहले जो योजनाएं नहीं थी उसकी शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता स्वीकार कर रही है. इसे जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. सरकार और संगठन के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में 11 की 11 सीटों को भाजपा जीतेगी.

बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन में नए और पुराने चहरों के सामंजस्य पर बीजेपी अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा कि बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन, युवाओं का जोश, मातृ शक्ति का मिश्रण आने वाले समय में दिखेगा.

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में नितिन नबीन ने भरी हुंकार, कहा- लोकसभा चुनाव में जीतनी है हमें 11 की 11 सीटें…

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि हमें 11 सीटें जीतना है. कार्य में लग जाना है. पूरी मेहनत करना है. 30 सीटों पर हम 51 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने में सफल हुए हैं. हमें इससे भी ज्यादा वोट हासिल करने है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अलावा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक समेत वरिष्ठ नेता मौजूदगी में चर्चा हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा सह-प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा कहता था, हमें अपनी सरकार चाहिए. आज वो बात हो चुकी है. आपको आपकी अपनी सरकार मिल चुकी है. आज छत्तीसगढ़ का सरल आदिवासी आज इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बन कर कार्य कर रहा है, यह एक बेहद सुखद अनुभव है.

उन्होंने कहा कि वातावरण ऐसा बना दिया गया था, जिससे भाजपा नहीं जीतेगी, ऐसा बताया जाता था. लेकिन हम तेज गति से कार्य करते रहे. आंदोलन पे आंदोलन करते रहे. जनता का साथ मिल रहा था. सभी आंदोलनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जब नारा दिया था, ‘अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’ तब तय हो गया था कि भाजपा की सरकार आकर रहेगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर अपना मार्गदर्शन देते हुए नितिन नबीन ने कहा कि जल्द ही बैठकों का दौर भी शुरू होगा, राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा. मोर्चा स्तर पर राष्ट्रीय अधिवेशन होंगे. युवा मोर्चा के बैनर तले नव मतदाता के 5 हजार जगहों पर कार्यक्रम होंगे. महिला मोर्चा लखपति दीदी कार्यक्रम करेंगी. सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का काम करेंगे.

छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ने कहा कि पार्टी में नए लोगों को जोड़ने का क्रम जारी रहेगा. पूरे देश में गांव चलो अभियान होगा. इस तरह के कई कार्यक्रम होंगे. हर कार्य के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई जाएगी. अगले 4 महीने आगे के कार्यों में लगना है. अच्छे के साथ-साथ अपनी कमियों की भी चर्चा करनी है.

पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के सरकारी आवास पर लगी आग

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के सरकारी आवास पर आग लग गई. ये आग अचानक कंप्यूटर रूम में लगी. जिसमें अलमारी में रखे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. फिलहाल दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सरकारी बंगले को खाली करने काम चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक आग लगने समय पूर्व मंत्री रुद्र गुरू बंगले पर ही मौजूद थे. वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है. पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है.

बुजुर्गों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, नि:शुल्‍क शारीरिक जांच के आदेश

रायपुर-  छत्‍तीसगढ़ में अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों पर भाजपा सरकार तेजी से अमल कर रही है। पार्टी के एक और वादे को लेकर आज साय सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की तरफ से जारी यह आदेश वरिष्‍ठ नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि चुनावी घोषणा पत्र में किए गए तीन से ज्‍यादा वादों को सरकार अब तक पूरा कर चुकी है। इसमें 18 लाख गरीबों को पीएम आवास देने की मंजूरी कैबिनेट दे चुकी है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और धान का दो वर्ष का बकाया बोनस देने का वादा भी सरकार ने पूरा कर दिया है। अब बुजुर्गों को नि:शुल्‍क शारीरिक जांच का वादा भी सरकार ने पूरा कर दिया है।

कलेक्टर-एसपी को मास्टर प्लान बनाने के निर्देश, सीएम साय ने कहा – ताकि भरपूर विकास हो

जशपुर-   जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी उर्वरा से भरपूर है, और अब हमारी डबल इंजन की सरकार है। केंद्र सरकार ने वादा किया है कि संसाधनों की कमी नहीं होगी। कलेक्टर, एसपी से कहूंगा कि ऐसा मास्टर प्लान बनाए कि लोग कहें कि कोई जशपुर का मुख्यमंत्री बना था। जशपुर और पूरे सरगुजा संभाग में पर्यटन के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। हम पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी के जरिये रोजगार के नये अवसरों का सृजन करेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे।

जशपुर को सुंदर बनायेंगे, पूरे छत्तीसगढ़ को आगे ले जायेंगे।छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करेंगे। शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने की गारंटी पूरी कर दी। विधानसभा में इसके लिए बजट भी पारित करवा लिया गया है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दो साल के बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर विवाहित महिला को हर माह 1000 रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए भी बजट प्रावधान कर दिया गया है।

जशपुर की भूमि को प्रणाम करता हूं। यह मेरी कर्म भूमि रही है। स्वर्गीय जूदेव जी मेरे राजनीति के आदर्श रहे हैं। जशपुर आगमन पर आप सभी ने जैसा स्वागत किया उसे मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। यह स्वागत मेरा नहीं पूरे जशपुर का स्वागत है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का किया माल्यार्पण

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिला मुख्यालय में रणजीता स्टेडियम के समीप स्थापित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। यहां पहुंचने पर ग्राम कोमड़ो एवं बुमतेल से आए पारंपरिक सरहुल और कर्मा नर्तक दल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान विधायक रायमुनि भगत और गोमती साय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, राजू गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि 8 मार्च 1949 को जशपुर के तत्कालीन शाही परिवार में जन्मे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव बेहद सहज, सरल और विनम्र स्वभाव के थे। जशपुर वासियों के साथ उनके गहरे आत्मीय संबंध रहे, खासकर जनजातीय समुदाय के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे। श्री जूदेव के पिता स्वर्गीय राजा विजय भूषण सिंह देव जशपुर के अंतिम शासक थे।

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव तीन बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा सांसद रहे। वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में पर्यावरण और वन राज्य मंत्री भी थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बीच गहरी आत्मीयता रही। श्री जूदेव जब तक जीवित रहे तब तक मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में लगातार सक्रिय रहे।

मुख्यंमत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर पहुंचे विष्णुदेव साय, सौरभ सागर द्वार का किया लोकार्पण, श्रीमद्भागवत कथा में हुए शामिल


जशपुर-   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद आज पहली बार जशपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बस स्टैंड के पास नवनिर्मित सौरभ सागर द्वार का लोकार्पण किया. जिसके बाद सीएम साय बालाजी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए. वहीं रणजीता स्टेडियम के समीप स्थापित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया. बता दें कि सीएम साय आज “जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह” में शामिल होंगे. इसके साथ ही सीएम साय जशपुर वासियों को करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

बता दें कि, जशपुर के माटी पुत्र मुख्यमंत्री साय के मुख्यमंत्री बनने पश्चात जशपुर आगमन पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया. नगरवासियों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. इस दौरान ग्राम चड़िया के उरांव समाज के करमा नर्तक दलों द्वारा मांदर की ताल पर सुंदर करमा नृत्य प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जशपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री साय हेलीपैड से खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए शहर के कॉलेज रोड में बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित सौरभ सागर द्वार पहुंचे, जहां उन्होंने द्वार का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री साय ने सौरभ सागर द्वार का किया लोकार्पण

जैन धर्म के संत सौरभ सागर के नाम पर निर्मित इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण जशपुर के माटी पुत्र मुख्यमंत्री साय के हाथों होने पर नगरवासियों में खुशी की लहर छा गई. इस द्वार का निर्माण राजस्थान के लाल पत्थर से हुआ है. नगरपालिका ने पार्षद मद से 8 लाख रूपये की लागत से सौरभ सागर द्वार का निर्माण कराया है. जैन धर्म के संत सौरभ सागर के नाम पर निर्मित इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण जशपुर के मुख्यमंत्री के हाथों होने को लेकर भी शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला. सौरभ महाराज ने जैन आचार्य बनकर पूरे अंचल को गौरान्वित किया है। उन्होंने जनसेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाया है.

श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सीएम साय

सौरभ सागर द्वार के लोकार्पण के बाद सीएम साय बालाजी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए. जहां उन्होंने भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेकर कथा में मौजूद लोगों को संबोधित किया. श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, मां चंडी, मां खुड़िया रानी, स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के आशीर्वाद से जशपुर के इस बेटे को सीएम के रूप में काम करने का अवसर मिला है.

सीएम साय ने कहा कि प्रथम जशपुर आगमन पर बालाजी भगवान, खुड़िया रानी एवं सभी जशपुरवासियों को प्रणाम करता हूं. आपके आशीर्वाद से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, इस पद की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाऊं यह सब आपके आशीर्वाद से संपन्न होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को प्रणाम करते हुए सभी लोगों का आभार जताया.

छत्तीसगढ़ में अब CBI भी आयेगी, जांच भी होगी” नितिन नबीन बोले, पहले कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ तो न्याय कर ले, फिर न्याय यात्रा निकाले

रायपुर-  कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों की जांच जल्द शुरू हो सकती है। बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने इस बात के संकेत दिये हैं। रायपुर पहुंचे नितिन नवीन ने मोहम्मद अकबर के डिप्टी सीएम के असंवैधानिक वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान ने उनका जो हिसाब किया, पहले उसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जनता ही संविधान बनाती हैं। कवर्धा से लेकर रायपुर तक आतताई मचाए हुए थे। अब सबकी जांच होगी, अब उसकी चिंता करें। पहले सीबीआई को आने नहीं देते थे, अब सीबीआई भी आएगी और जांच भी होगी।

वहीं कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नितिन नबीन ने कहा कि जब चुनाव आता है तभी कांग्रेस तैयारी करती है।चुनाव खत्म होंगे वापस घर चले जाएंगे। राहुल गांधी से बीजेपी को ना अंतर पड़ता है और ना ही कांग्रेस का कुछ भला होने वाला है। जितना राहुल गांधी तैयारी करते हैं उतना बीजेपी को फायदा होता है।

वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ उन्होंने न्याय किया हैं क्या ? कांग्रेस को तो पहले परिवार से पार्टी को बाहर निकालना चाहिये? पहले पार्टी के साथ न्याय करें, तब न्याय यात्रा की बात करें तो बेहतर होगा।

कांग्रेस में नहीं थम रहा इस्तीफे का सिलसिला, पूर्व मंत्री के करीबी और शहर ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

कवर्धा-  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 

जाने के बाद कांग्रेस में इस्तीफा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पूर्व मंत्री और कवर्धा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के बेहद करीबी माने जाने वाले शहर के ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री मो अकबर ने विधानसभा चुनाव के करीब राजकुमार तिवारी को शहर ब्लॉक अध्यक्ष बनाया था और चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 39 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद से कांग्रेसियों में इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी 139 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस बीच शहर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे कार्यकर्ता मायुष नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था.

शहर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी और पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पार्टी में शहर अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी और चुनाव में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन कवर्धा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मो अकबर की करारी हार हो गई है. जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के तौर पर अपने पद से इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष होरीराम साहू को सौंप दिया है.