एसपी की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान:कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर, लोगों से सहयोग की अपील
![]()
बेगूसराय में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार शासन और प्रशासन को घेर रही है। आपराधिक घटना बढ़ने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसपी खुद सड़कों पर उतरकर वाहन चेकिंग करते नजर आए। साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों के मालिक से भी मुलाकात कर अपराध नियंत्रण को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इस साल कई बड़े अपराधियों को पकड़ा गया है। हथियार भी जब्त किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित दुकानदारों और कारोबारियों से मुलाकात कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड और अलार्म संबंधी जानकारी ली। कई ऐसे संस्थान हैं जिनके पास सिक्योरिटी गार्ड तो है, लेकिन उनके पास हथियार नहीं है। अलार्म सिस्टम नहीं है। सभी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है ।
सड़कों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई है। पुलिस की कोशिश है कि जो भी अपराधी है, उन्हें पकड़कर जेल भेजा जाए। जिससे कि लोगों का विश्वास भी पुलिस पर बढ़े और आने वाले हर खतरे को समय से पहले टाला जा सके। एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे कहा कि नए साल को लेकर विशेष रूप से पुलिस टीम को गठित किया गया है। हर चौक-चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दौरान उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट



Dec 29 2023, 09:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k