*सारा जिला नो पार्किंग, चालान भरो और खड़े करो वाहन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले में एक भी पार्किंग नहीं है। बाहर से आने वाले व्यापारी या अन्य लोगों के लिए वाहन खड़े करने में मुश्किल होती है। पार्किंग नहीं होने के बाद भी यातायात व पुलिस रियायत नहीं करती है। पिछले छह महीने में नो पार्किंग में पार्किंग के लिए 5887 वाहनों का चालान कर चुकी है। एक लाख 50 हजार रुपये की जुर्माना वसूल किया जा चुके हैं।
जिले में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज हैं। इसके अलावा पांच नगर पंचायत क्रमश: ज्ञानपुर, नई बाजार, सुरियावां, घोसिया और खमरिया हैं। नगरीय क्षेत्र की आबादी तीन लाख है लेकिन कहीं पार्किंग के इंतजाम नहीं है। लोग मजबूरन सड़क के किनारे वाहन खड़ा करते हैं। जिले में सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले नगर गोपीगंज और भदोही हैं। यहां अक्सर जाम की समस्या रहती हैं। सुरियावां और घोसिया के व्यापारिक केंद्र होने के कारण रोजाना सैकड़ों की संख्या में व्यापारी आते हैं।
सड़क के किनारे वाहन पार्क करने पर हादसे और चालान का डर लगा रहता है। भदोही, घोसिया, खमरिया और गोपीगंज में कालीन के कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। निर्यातक चार पहिया वाहनों से आते हैं। उनको वाहन पटरी पर खड़ा करना पड़ता है।गस्त से लेकर 26 दिसंबर 2023 तक पुलिस और यातायात विभाग की टीम ने कुल 5887 वाहनों के चालान काटे। इन लोगों पर करीब एक लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बड़ा सवाल है कि जब पार्किंग की व्यवस्था है ही नहीं तो फिर नो पार्किंग का चालान किस उद्देश्य से काटा जाता है।
नहीं है पार्किंग के लिए जगह, कैसे भेजें प्रस्ताव
ज्ञानपुर। निकाय क्षेत्रों अंतर्गत पार्किंग के लिए जगह ही उपलब्ध नहीं है। जिसे लेकर नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया गया। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन पार्किंग को लेकर धड़ल्ले से चालान काट रही है। इससे निजात कैसे मिले, जिसे लेकर वाहन चालक परेशान है, यदि जिला प्रशासन की ओर से निकाय क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, तो वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी। भदोही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने बताया कि इस बारे में अब तक कोई प्रस्ताव नहीं गया है। नगर पालिका एरिया के बाजार क्षेत्र में ही पार्किंग बनाना सफल होगा, लेकिन अब तक ऐसा भूमि नही मिला। भूमि चिन्हित होने पर ही प्रस्ताव बना कर भेजा जाएगा।
माह- वाहन- जुर्माना
अगस्त- 726- 25,000
सिंतबर- 668- 35,000
अक्तूबर- 803-30,000
नवंबर- 1390- 45,000
दिसंबर- 365- 15000 रुपये।
पार्किंग को लेकर उन्हीं वाहनों का चालान काटते हैं, जो वाहन सड़क के किनारे सफेद पट्टी के अंदर होते हैं। उन्हीं का चालान काटा जाता है। इससे यातायात प्रभावित होती है, दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है। अमूमन लोग सड़के किनारे बने सफेद पट्टी के अंदर वाहन पार्क कर के चलते जाते हैं। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।-- शशिकांत यादव, यातायात प्रभारी, भदोही।
Dec 28 2023, 14:01