*घने कोहरे के कारण कई घंटे विलंब से चल रही ट्रेन , यात्री परेशान कोहरे व ठंड से हर तब का परेशान , मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में एक सप्ताह से बड़ी ठंड एवं घने कोहरे के कारण हर तबका परेशान है। ठंड का आलम यह है कि लोगों के हाड़कंपा दे रही है। जिससे लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेकर घर में दूबके हुए हैं । ठंड और कोहरे के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट है । जिले में कोहरा का आलम यह है कि दोपहर तक लोगों को बत्ती जलाकर धीरे-धीरे अपने वहां ले जाते हुए देखा गया तो वही ज्ञानपुर ,सुरियावा, भदोही, पर्सीपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर संचालित हो रहे ट्रेन 7 से 8 घंटे विलंब से चल रही है, जिससे यात्री परेशान है।
बता दे कि जिले में लगातार पड़ रहे घने कोहरे व ठंड के कारण लोगों को परेशानी में डाल दिया है। ठंड और कोहरे ने जहां बच्चों के लिए मुसीबत बना है तो वही पशु भी ठंड के कारण परेशान है । कोहरा और ठंड के कारण बच्चे व पशु दिन के 12 बजे तक घर में दूबके हुए हैं । बच्चे खेल न पाने के कारण उनको परेशानी हो रही है तो वहीं पशु को भी जहां सुबह बाहर निकाल कर खिलाया जाता था अब वह ठंड से बचने के लिए घर में बैठे हुए हैं। ठंड व कोहरा का आलम यह है कि जिन दिहाड़ी मजदूरों को सुबह 9 बजे गोपीगंज चौराहे से काम के लिए लोग ले जाते थे अब वह दिन के 12 बजे तक कोहरे के कारण कोई उनके पास नहीं जा रहे हैं। जिससे उनके समझ रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है ।
मजदूरों ने बताया कि कोहरे के कारण हम सभी को काम नहीं मिल रहा है जबकि हम लोगों को काम मिलता था तो उसी से हमारा परिवार का भरण पोषण होता है । कोहरे के कारण जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर संचालित हो रही ट्रेन 7 से 8 घंटे विलंब से चल रही है। जिसको लेकर यात्रा करने वाले यात्री परेशान हैं।
यह ट्रेन चल रही है विलंब से
बता दे कि जिले के रेलवे स्टेशन से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस 3 घंटे 40 मिनट , इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कामायनी एक्सप्रेस एक घंटा, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटा 28 मिनट लेट से चल रही है। जबकि वहीं अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल करीब 2 घंटा 20 मिनट विलंब से ,उधना दानापुर 3 घंटे , दिल्ली वाराणसी एक्सप्रेस 8 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी 9 घंटे, पवन एक्सप्रेस 7 घंटे विलंब से संचालित हो रही है। जिसको लेकर यात्री ठंड के मौसम में परेशान दिखाई दिए।
Dec 28 2023, 13:55