ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी जगह नहीं जल रहा अलाव, ठंड में लोग हो रहे परेशान
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में बढ़ती के बीच प्रशासन के इंतजाम नाकाफी है। नगरीय क्षेत्रों को छोड़ दें तो ग्रामीण इलाकों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन का दावा है कि जिले में कुल 100 जगहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में 60 से 70 जगह की व्यवस्था है।
अलाव की व्यवस्था केवल नगरीय क्षेत्रों में ही दिख रही है। रैन बसेरों को लेकर भी हकीकत दावों के विपरित है। कई रैन बसेरे लोगों की पहुंच से दूर बने हैं। इस समय सुबह से शाम तक सर्द हवाएं चल रही है। इन दिनों गेंहू की सिंचाई का कार्य भी चल रहा है। इसके कारण गांवों में तमाम किसान खेतों की तरफ सिंचाई के लिए जा रहे हैं।
ग्रामीण बाजारों में भी दिनभर भीड़ रहती है। ठंड में लोगों के लिए अलाव का ही सहारा है। जिला प्रशासन की ओर से दावा किया गया है पूरे जिले में ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। जिले में 100 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। कुल आठ रैना बसेरों में 160 लोगों के रहने की सुविधा है जिला प्रशासन के दावों की पड़ताल करने जब street Buzz News की टीम सड़क पर उतरी तो नगरीय क्षेत्रों में अलाव के इंतजाम दिखे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं था।
जहां पर अलाव की व्यवस्था तहसील प्रशासन की ओर से की गई हो। जिले में सीतामढ़ी, कोईरौना, चौरी , जंगीगंज,वहिदानगर, औराई, मोढ़, अभोली, महाराजगंज जैसे ऐसे बाजार है, जहां हर समय भीड़ रहती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी।
जिला प्रशासन के अलाव के आंकड़े
तहसील भदोही -05
तहसील ज्ञानपुर -13
तहसील औराई - 10
नगर पालिका गोपीगंज -05
नगर पंचायत घोसिया -15
भदोही -22
नई बाजार -07
सुरियावां-12
खमरिया -05
ज्ञानपुर - 06
बोले जिम्मेदार, तत्काल कराई जाएगी व्यवस्था
भदोही एसडीएम शिवप्रसाद यादव ने कहा कि तहसील क्षेत्र में अलाव के साथ ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम है। ग्रामीण क्षेत्रों में अगर व्यवस्था नहीं है। तो तत्काल कराई जाएगी। औराई तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने दावा किया कि तहसील क्षेत्र में 12 जगह पर अलाव जलाए रहे हैं।
ज्ञानपुर तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर पर्याप्त इंतजाम है। जहां नहीं है उसे देखवाया जाएगा।
लोगों की पहुंच से दूर बना दिया रैना बसेरा
जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में आठ रैन बसेरे बनाए गए हैं। इसमें कुल 160 लोगों की व्यवस्था का दावा है। यहां बिस्तर के साथ कंबल की व्यवस्था भी है, लेकिन कई रैन बसेरे ऐसे हैं, जो लोगों की पहुंच से दूर है। घोसिया बाजार के जलकर टंकी परिसर सुरियावां जोधराथ सिंह तालाब के पास स्थित कम्यूनिटी हाल ऐसे ही रैन बसेरे है।
भदोही नगर पालिका में 10 बेड के रैना बसेरे का दावा किया गया, जबकि वहां बना ही नहीं।
Dec 27 2023, 18:11