Muzaffernagar

Dec 27 2023, 17:04

*सिप अबेकस द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में एसआईपी अबेकस द्वारा कक्षा एक से पाँचवीं तक के उन छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने द्वितीय चरण उत्तीर्ण किया ।

द्वितीय चरण उत्तीर्ण करने वाले इन छात्र - छात्राओं का चयन तृतीय चरण के लिए किया गया है जो कि दिल्ली में आयोजित होगा। जिसमें देशभर से 1200 से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे ।

एसआईपी अबेकस 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक अनूठा कौशल विकास कार्यक्रम है जो कि सीखने के कौशलों में सुधार पर केंद्रित है ।

एसआईपी अबेकस बच्चों में एकाग्रता ,दृश्य स्मृति , सुनना और आत्मविश्वास जैसे कौशलों को बढ़ावा देता है । वहीं दिनांक 26 दिसंबर 2023 को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष में ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल प्रातः 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् से नागरिकों को विशेषकर बच्चों को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के शहादत के विषय में छात्रों को बताया ।

विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज , संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने छात्रों को एसआईपी अबेकस के महत्त्व से अवगत कराया और उन्हें वीर बाल दिवस के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Muzaffernagar

Dec 27 2023, 17:01

*उद्योगपतियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर के फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स इंडस्ट्रीज द्वारा आज उधोग बंधु बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें आज मुख्यातिथि डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी रहे डीएम के सामने उधोगो में आ रही विभिन्न बाधित समस्याओं को उद्योगपतियों व इंडस्ट्रियल ऑनरो ने सामने रखा।

जैसे की विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवीए सब स्टेशन बनाने की मांग लंबित।अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग में बिना सुविधा शुल्क काम नहीं करना जिससे कई उधमियों की फेक्ट्रियों में काम लंबित।

नगरपालिका विस्तार होने के बाद भी नालों की साफ सफाई कूड़ा निस्तारण आदि समस्या का निस्तारण।आईटीआई के बराबर में नालों पर स्लैब स्ट्रीट लाइट टूटे खंबो को ठीक कराना आदि समस्याएं।

भोपा रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं का निदान ।आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के सामने रखा।

वही डीएम ने संबंधित अधिकारियों के पेच कसे और कहा की उद्योगपतियों को उधोग चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत विभागों की ओर से नहीं आनी चाहिए बैठक में बिजली विभाग रेलवे विभाग NHAI सहित कई विभागों की डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने क्लास लगाई उधोग बंधु बैठक में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के साथ सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह उपायुक्त जिला उधोग केंद्र जेस्मिन सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह एसडीएम जानसठ चेयरमैन अंकित सिंगल व आईआईए चेयरमैन पवन गोयल सचिव अभिनव स्वरूप, पंकज जैन गांधी टेंट हाउस सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी व FMCI के उधोगपति मौजूद रहे।

उद्योगपतियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Muzaffernagar

Dec 27 2023, 16:35

*सचिन राठी को मंत्री डॉ संजीव बालियान, उमेश मलिक व डीएम तथा एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के शाहडब्बर पैतृक गाँव पंहुचे शहीद सचिन राठी के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान पूर्व विधायक उमेश मलिक जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एसएसपी संजीव सुमन समेत तमाम राजनैतिक लोग मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान पूर्व विधायक उमेश मलिक डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने शव को कांधा दिया। गांव में मुजफ्फरनगर के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । सचिन की मंगेतर कोमल भावनाओं के और सचिन के पिता वेदपाल राठी दुख की घड़ी में एक दूसरे को ढाढस बंधाते रहे।

आला अफसरों के साथ ही समाज कल्याण मंत्री ने हत्यारोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। फरवरी में विवाह बंधन में बंधने जा रही सहकर्मी पुलिस कांस्टेबल कोमल ने सचिन के पिता को संभाला और कहा कि पापा आप रो मत, मैं हूं न। वेदपाल कोमल को सहारा देते रहे।

Muzaffernagar

Dec 27 2023, 16:33

*मंत्री कपिल देव अग्रवाल को छात्रों ने बुके देकर आभार व्यक्त किया*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर छात्रों द्वारा मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बुके देकर आभार व्यक्त किया मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन पूर्व छात्र हमारे पास आए थे उनकी मांग थी निवेदन था पुलिस की भर्ती में आयु की समय सीमा बढ़ाई जाए।

 क्योंकि 2 वर्षों कोरोना में बीत गए थे और 2018 से कोई पुलिस भर्ती भी नहीं निकल गई थी इस विषय में मुख्यमंत्री से वार्ता कर सारा विषय बताया गया इस विषय को संज्ञान में लेकर उन्होंने छात्रों की आयु में 3 वर्ष की छूठ दी है जो कि उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए बेटियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है सभी छात्र यहां पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए आए हैं।

Muzaffernagar

Dec 23 2023, 18:03

*क्रान्ति सेना ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- क्रांति सेना के राष्ट्रीय कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर क्रान्ति सेना/किसान क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों द्वारा किसान मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जन्म जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई सभी पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर फूल व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और चौधरी चरण सिंह विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे मसीहा और सच्चे हितैषी रहे हैं ललित मोहन शर्मा जी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी बल का गठन कर हिंदुओं को सुरक्षा की भावना से सराबोर किया था आज भी हिंदू समाज चौधरी चरण सिंह का ऋणी है और हमेशा रहेगा, प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की जो कार्य शैली रही है उसके अनुसार वह भारत रत्न के हकदार है सरकार को इस विषय पर संज्ञान लेकर उन्हें भारत रत्न देना चाहिए।

इस अवसर पर किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह का कृषि क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है और इसके अलावा देश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी कई बाते सामने आती हैं वो कभी भी साधारण भेष में निकल जाते थे और कानून व्यवस्था का जायजा लेकर उसी वक्त व्यवस्था को मजबूत करते थे। प्रधान मंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने कभी दिखावटी व बनावटी जीवन व्यतीत नहीं किया और हमेशा संघर्ष करते रहे।

इस अवसर पर जाने माने इंटीरियर डिजाइनर व डेकोरेटर अनुपम धीमान ने क्रान्ति सेना में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की।

Muzaffernagar

Dec 23 2023, 18:01

*धन्ना सेठो का कर्ज माफ हो सकता है तो किसान का क्यों नहीं? किसान व मजदूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा - ज़ीशान सिद्दीकी*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- एक मीटिंग किदवई नगर मे संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष ने की व संचालन रोशन सिद्दीकी ने किया मीटिंग मे भारतीय किसान यूनियन अम्बावता का कुनबा बढाने और किसानों व मजदूर के मुद्दे मज़बूती से उठाने का संकल्प लिया गया।

किसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अम्बावता व जिला अध्यक्ष हर्ष पाल की सहमति से जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी दुवारा संगठन का विस्तार करते हुए मोहमद ताज को संगठन में जिम्मेदारी दी गई।

मोहम्मद ताज बने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष

जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा जब धना सेठो का कर्ज माफ हो सकता है तो किसान का कर्ज माफ क्यों नहीं किसी भी कीमत पर किसान व मजदूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन अम्बावता संगठन हमेशा दबे कुचले लोगो की आवाज उठाने का काम कर्ता है और कर्ता रहेगा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अम्बावता हमेशा किसान के हक की बात करते है वो एक ऐसे किसान योद्धा है जिनकी पहली प्राथमिकता किसान को उनका अधिकार दिलाना है।

सैकड़ो की तादाद में लोगो ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की

भाकियू (अ) वरिष्ठ जिला उपाध् यक्ष मोहम्मद ताज ने किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 18 2023, 20:13

*डीएम कार्यालय पहुंच कर भाकियू अम्बावता के जिला प्रभारी ने एसडीएम निकिता शर्मा को सौंपा ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान योद्धा ऋषिपाल अम्बावता की सुरक्षा हेतु एक पुलिस टीम एक एस्कार्ट गाड़ी की व्यवस्था की जाए भाकियू (अ)जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी

भाकियू (अ )जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बताया दिनांक 23/12/2023 को जिला मुजफ्फरनगर के जानसठ ग्राम ढासरी में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता प्राप्त 12:00 बजे एक किसान पंचायत को संबोधित करने आ रहे हैं जिसमें हमारे किसान यूनियन उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के एवं सहारनपुर मंडल व मेरठ मंडल के सभी अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपनी कार्यकारणी के साथ पंचायत में शामिल होंगे।

तथा 11:00 बजे खतौली तिराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा उसके बाद व पंचायत स्थल के लिए रवाना होंगे पंचायत में किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Muzaffernagar

Dec 18 2023, 20:11

*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के प्रदेश कार्यालय पर चलाया गया सदस्यता अभियान*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के द्वारा चौधरी जफरयाब अली को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाया वही चौधरी जफरयाब अली ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम व संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो जिम्मेदारी हमें दी है उसे पूरी ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ निभाऊंगा किसान और मजदूर की हक की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटूंगा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के हाथों को मजबूत करूंगा।

वही भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चे के महानगर अध्यक्ष शाहिद राजा ने खालापार में चलाया जबरदस्त सदस्यता अभियान सेकड़ो लोगों ने संगठन की सदस्यता की ग्रहण की महानगर अध्यक्ष शाहिद राजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि किसान और मजदूर का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा किसान और मजदूर की हक की लड़ाई भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के दिशा निर्देश पर लड़ी जाएगी किसान और मजदूर को उनका हक दिलाकर रहेंगे।

लड़ाई शासन से हो या प्रशासन से किसान और मजदूर का हक हर संभव दिलाकर रहेंगे और वह दिन दूर नहीं हर गांव हर घर में संगठन का कार्यकर्ता संगठन के परचम को लेहराएगा इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी व सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 13 2023, 10:37

*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के हरिद्वार जिला अध्यक्ष गुलफाम राव के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन ग्राम सालियर में किया गया*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/उत्तराखंड: अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी बाबूराम ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा ने किया ।

पंचायत के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने किसानों को संबोधित करते हुए सभी को एकता का पाठ पढ़ाया और संगठन की ताकत से अवगत कराया और पंचायत को संबोधित करते हुए कहा हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हैं सरकार पूंजी पतियों के लिए काम कर रही है किसान और मजदूर के हित में सरकार फेल सरकारी विभागों में बढ़ती भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ उत्तराखंड में की एंट्री भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम का यूपी उत्तराखंड के किसानों ने क्या भव्य स्वागत।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का उत्तराखंड में भी बढ़ाया कुनबा रुड़की के सालियर गांव में किसान सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने संगठन का विस्तार करते हुए, कहा की किसानो मजदूरों और छात्रों पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न पर चर्चा करते हुए संगठन से जुड़े सभी लोगों को संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए कहा और साथ ही कहा की संगठन हमेशा गरीब मजदूर बेसहारों की आवाज बनने के लिए हमेशा खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठन आगे भी ऐसे ही बेसहारों की आवाज बनकर खड़ा रहेगा और दबे कुचलें लोगों के लिए काम करता रहेगा।

पंचायत में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय संरक्षक नाजिम बाजी, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू चौधरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी, राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, राष्ट्रीय मंत्री अमित कुमार, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मुखिया, राष्ट्रीय सचिव मकबूल आलम, राष्ट्रीय सचिव बिलाल आढती, प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा

युवा मंडल अध्यक्ष शाहबाज त्यागी, जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबर, महानगर अध्यक्ष शाहिद राजा, जिला सलाहकार मोहम्मद इसराइल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुदेश, महिला जिला अध्यक्ष मनोज रानी, महिला महानगर अध्यक्ष संजीदा बानो

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से

सैकड़ो पदाधिकारी वह हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 10 2023, 20:36

जनता को लूटने वालो के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा-हरेन्द्र मलिक

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर/मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि अनेक भाजपा नेताओं की तिजोरी भरने के लिए निजी अस्पतालों व भाजपा नेताओं के गठजोड़ से इलाज भर्ती व दवाओं के नाम पर जनता से खुली लूट की जा रही है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी फ्री व सस्ते इलाज की बात करती है लेकिन भाजपा सरकार इलाज के नाम पर जनता से हो रही लूट को रोकने में विफल रही है इसलिए समाजवादी पार्टी जनता को लूटने वालो के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। यह विचार सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा चलाये जा रहे निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन पर पहुंचकर समर्थन देते हुए प्रकट किए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की सोच भी अजीब है निजी अस्पताल जनता को लूट रहे हैं सपा इस लूट को रोकने की मांग कर रही है तो भाजपा सरकार इस लूट को रोकने के बजाए सपा के आंदोलन को रोकना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सोमवार 11 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर अयोजित महापंचायत में पहुंच रहे हैं। इस महापंचायत में मुज़फ्फरनगर से भी भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचकर संघर्ष को मजबूती देंगे।