*मिलेगी आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास की सुविधा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले में पीएम श्री योजना से पांच बेसिक और एक माध्यमिक विद्यालय संवारे जाएंगे। स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए एक करोड़ 25 लाख रूपये खर्च होंगे। पहले चरण में 44 लाख स्वीकृत हो चुका है। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल को एक-एक लाख रूपये अलग से ग्रांट स्वीकृत हुआ है।
इस धन से स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था, खेल मैदान की सुविधा दी जागएी। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी मिलेगी। इन स्कूलों में बच्चे महीने में दस दिन बिना बैग के आएंगे।
सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर रखी जाएगी।जिले में 891 परिषदीय और पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। ऑपरेशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट सहित अन्य मदों से विद्यालयों में जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं।
एक साल पूर्व यानी साल 2022 में केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना से स्कूलों को हाईटेक करने की शुरूआत की गई। जिले के छह ब्लॉक के 391 विद्यालयों को चिह़्नित कर सर्वे किया गया। राज्य स्तरीय टीम के आकलन के बाद सभी ब्लॉक से एक-एक विद्यालय को योजना में शामिल किया गया। करीब छह से आठ महीने के इंतजार के बाद आखिर पीएम श्री योजना में शामिल विद्यालयों में काम कराने के लिए स्वीकृति मिल गई। इसमें दो चरणों में बजट भेजा जाएगा।
विभाग विद्यालय में जरूरी कामों की सूची तैयार कराने में जुट गया है।
जिला समन्वयक निर्माण सौरभ सिंह ने बताया कि बेसिक के पांच विद्यालय के लिए एक करोड़ 17 लाख जबकि माध्यमिक के एक राजकीय विद्यालय पर करीब 30 लाख खर्च होंगे। पहले चरण में 44 लाख रूपये मिलेंगे। इससे विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, दिव्यांग शौचालय, बाल वाटिका समेत अन्य जरूरी काम कराए जाएंगे।
इन विद्यालयों का हुआ है चयन
ज्ञानपुर। पीएम श्री योजना में ज्ञानपुर ब्लॉक में विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, डीघ में प्राथमिक विद्यालय बेलहुआं, अभोली में कंपोजिट विद्यालय गोपलहां, भदोही में प्राथमिक विद्यालय रयां, औराई में कंपोजिट विद्यालय झौवां और सुरियावां ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय बरमोहनी शामिल है।
Dec 27 2023, 12:33