Ambedkarnagar

Dec 27 2023, 11:20

*बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,मायके वालों ने दी तहरीर*

अंबेडकरनगर।बंद कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया।प्रकरण राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कियामपुर का है जहां 25 वर्षीय विवाहिता का शव घर के बंद कमरे में फंदे से लटक रहा था। घर में मौजूद सास ससुर ने खिड़की से देखा तो पास पड़ोस समेत मायके पक्ष के लोगों की सूचना दी ।इसी बीच पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची और शव को दरवाजा तोड़कर निकाला गया।

बताया जाता है कि मृतका किरण का विवाह 2 वर्ष पूर्व जितेंद्र के साथ हुआ था। जितेंद्र रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया।वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ambedkarnagar

Dec 26 2023, 12:50

*प्रभात फेरी निकाल भाजपाइयों ने याद किया बलिदान,गोष्ठी में हुआ विमर्श*

अंबेडकर नगर।गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान और शौर्य को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा जलालपुर नगर में पैदल मार्च के बाद विचार गोष्ठी आयोजित की गई।इससे पूर्व नगर के यादव चौराहे पर सरदार सतनाम सिंह को अंग वस्त्र पहना कर जिला कार्यक्रम संयोजक अंशुमान सिंह ने सम्मानित किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, पंकज वर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर आदि की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम धर्म रक्षा हेतु बलिदान हुए गुरु पुत्रों को याद कर उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, अरुण मिश्र, सुरेश गुप्त, संदीप अग्रहरि,विकाश निषाद, नगर उपाध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद डेविड गोरे, आसाराम मौर्या, सुशील अग्रवाल, सभासद बेचन पांडेय, आशीष सोनी, अनुज सोनकर, अजीत निषाद, सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव, सोनू गौड, मनीष जायसवाल,दुर्गेश अग्रहरि , जितेंद्र शिल्पी, प्रहलाद शर्मा, निपेंद्र कुशवाहा समेत आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 26 2023, 12:48

*करंट लगने से खेत की निगरानी करने गए किसान की दर्दनाक मौत*

अंबेडकर नगर।करंट लगने से खेत की निगरानी करने गए किसान की दर्दनाक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर बरवा गांव के लल्लन वर्मा ने फरीदपुर अफजलपुर नवोदय विद्यालय के पास स्थित खेत में बांस बल्ली गाड़कर बिजली का तार लगाया हुआ है। जहां इसी गांव के निवासी सीताराम, मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब,बगल स्थित अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोसी के खेत में दौड़ रहे नंगे तार से उनका हाथ छू गया

। विद्युत स्पर्शाघात से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन बेसुध पड़े किसान को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मौत की घोषणा कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के पुत्र ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी है।

Ambedkarnagar

Dec 26 2023, 10:47

*किन्नरों के दो गुटों में विवाद,असलहे के दम पर मारपीट का आरोप*

अंबेडकरनगर ।अंबेडकर नगर में किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है।इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 8 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ बलवा का मुकदमा दर्ज किया है।

पूरा मामला बेवाना थाना क्षेत्र के शिवरीनाली का है, जहां बीती रात मुस्कान नाम की किन्नर अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आई थी जहां उसे आठ लोगों ने घेर लिया और वाहन से उतार कर मारपीट की और तोड़फोड़ किया।

किन्नर मुस्कान का आरोप है कि उसके साथ मारपीट के साथ उसके गहने भी लूट लिए गए मारपीट मारपीट करने वालो ने वाहन चालक के सर पर असलहा भी लगा दिया था जिसके कारण वाहन चालक भी कुछ नहीं बोल सका पुलिस ने मुस्कान किन्नर की तहरीर पर 8 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट बलवा तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला है मेडिकल कराया जा रहा है आगे जांच में जैसा आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी इन लोगों के बीच चार दिन पूर्व दोस्तपुर में भी मारपीट हुई थी वहां भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

Ambedkarnagar

Dec 26 2023, 10:46

*पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम, दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

अम्बेडकर नगर।भाजपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर जलालपुर नगर के विभिन्न शक्तिकेंद्रों और बूथो पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देशन में मनाया गया।बूथ संख्या 213 पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, मीसम रजा के साथ साफ सफाई करने के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी और सुशासन को लेकर प्रतिबद्धता तथा ईमानदार राजनेता की छवि को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।

बूथ संख्या 225 पर किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,सभासद अजीत निषाद के नेतृत्व में भाजपाइयों एवं लोंगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी विकास निषाद ने लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री के बताए देशप्रेम के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर विभिन्न बूथों पर देवेश मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, सीमा गुप्ता, शीतल सोनी, आशाराम मौर्य, डेविड गोरे, सतनाम सिंह, दिलीप यादव,विक्की गौतम आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 25 2023, 16:04

*पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर Hip-hop आयोजित हुए कार्यक्रम, दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

अम्बेडकर नगर।भाजपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर जलालपुर नगर के विभिन्न शक्तिकेंद्रों और बूथो पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देशन में मनाया गया।बूथ संख्या 213 पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, मीसम रजा के साथ साफ सफाई करने के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी और सुशासन को लेकर प्रतिबद्धता तथा ईमानदार राजनेता की छवि को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।

बूथ संख्या 225 पर किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,सभासद अजीत निषाद के नेतृत्व में भाजपाइयों एवं लोंगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी विकास निषाद ने लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री के बताए देशप्रेम के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर विभिन्न बूथों पर देवेश मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, सीमा गुप्ता, शीतल Shar, आशाराम मौर्य, डेविड गोरे, सतनाम सिंह, दिलीप यादव,विक्की गौतम आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 25 2023, 11:46

*पुलिसिया अभियान में गौकशो पर शिकंजा,दो गिरफ्तार*

अम्बेडकर नगर।एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में गौवध पर अंकुश हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में मालीपुर पुलिस ने गौकशी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई में मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस टीम ने गोवध में लिप्त दिवाकर सिंह पुत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी सैदपुर भीतरी व दिनेश यादव पुत्र राम प्रसाद निवासी निवासी गुवावा जमालपुर थाना मालीपुर को गिरफ्तार किया है।

दोनों के विरुद्ध 151/107/116 सीआरपीसी की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष के साथ साथ कांस्टेबल मनी कुमार, हिमांशु सोलियान आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Dec 25 2023, 11:43

*अनैतिक देह व्यापार के रैकेट पर पुलिस की छापेमारी, महिला समेत तीन गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर।गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर को मुखबिर के माध्यम से कटारिया याकूबपुर बाईपास के पास एक मकान में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली।

तत्पश्चात क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में महिला थाना, स्वाट टीम और अकबरपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तलाशी ली तो एक कमरे में दो महिला और दो पुरुष मिले कमरे के आधे हिस्से में बने केबिन का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस टीम ने दरवाजा खोला तो एक युवती मिली। कुछ आपत्तिजनक वस्तुओं को भी बरामद करने का भी पुलिस का दावा है।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने खुद को मकान मालिक बताते हुए अपना नाम आलोक मौर्य पुत्र वीरेंद्र मौर्य निवासी याकूबपुर कटरिया थाना अकबरपुर बताया वहीं उक्त कमरे में लोकेश निवासी शहजादपुर थाना कोतवाली अकबरपुर की भी संलिप्तता मिली। पुलिस ने महिला समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस टीम ने महिला समेत तीन को हिरासत में लिया है।

Ambedkarnagar

Dec 24 2023, 16:02

ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में घोटाले पर तीन उपजिलाधिकारियों पर एफआईआर

लखनऊ । हरदोई के 85 गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2005-06 में हुए कार्य में एक करोड़ 31 लाख 52 हजार 865 रुपये का घोटाला सामने आया है। विजलेंस की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन उपजिलाधिकारियों, दो अवर अभियंताओं और रिलायंस एनर्जी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम नियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जिन उपजिलाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनमें पीसीएस देवेंद्र प्रसाद जोशी, पीसीएस अमजद अली और पीसीएस प्रमोद आनंद के नाम शामिल हैं।

Ambedkarnagar

Dec 24 2023, 15:20

नए ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की शुरू हुई तैयारियां,राजकीय मेडिकल कॉलेज में हो रही स्थापना

अंबेडकरनगर।देश मे एक बार फिर कोरोना की दस्तक के बीच स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की कड़ी में राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में अत्याधुनिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।

एक करोड रुपए की लागत से बना रहे इस प्लांट के संचालन के बाद सांस समेत अन्य रोगियों की सुविधाओं में इजाफा हो जाएगा।

कार्यदाई संस्था आईनेक्स द्वारा निर्मित कराए जा रहे तरल मेडिकल ऑक्सीजन एलएमओ प्लांट को संचालन के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है।

महज कंडेंसर द्वारा प्रेशर से ऑक्सीजन मरीजों के बेड तक पहुंचाई जाती है।

इस अत्याधुनिक प्लांट के लिए पहले लाइसेंस स्थापना के लिए लिया गया है। तकनीकी टीम द्वारा निरीक्षण में सब सही पाए जाने पर संचालन का लाइसेंस भी प्राप्त हो जाएगा।

ऑक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी की निर्माण तकरीबन पूर्ण हो चुका है दूसरा लाइसेंस मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा।