*34 मिनट में 12 किमी दौड़ पूरा कर अजय बिन्द ने अपने नाम किया प्रतियोगिता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिले के डीघ क्षेत्र के कोइरौना स्थित श्री विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित 20वीं बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन प्रतियोगिता एवं दो दिवसीय महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हो गया। करीब 12 किमी की दूरी महज 34 मिनटों में तय कर अजय कुमार बिन्द निवासी सिकंदरा भदोही ने मैराथन प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
सुबह 9:48 बजे कोइरौना स्थित वीएनपी कान्वेंट इंटर कालेज के प्रांगण से रजिस्ट्रेशन कराने वाले 125 धावकों में पहुंचे 85 धावकों को विधायक विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा व समाजसेवी राजेश मिश्रा राजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि सांसद रमेशचंद बिन्द ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच दूर दराज से आये धावक भरपूर उत्साह व जोशोखरोश के साथ नेवाजीपुर मोढ़ होते हुए सेमराधनाथ धाम पहुंचे।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि सांसद रमेशचंद बिन्द व आयोजक करुणाशंकर पांडेय के प्रबंधन में सेमराधनाथ धाम में पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भूतभावन के जयघोष के बीच विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गायन से हुआ। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक मनमोहक लोकनृत्य एवं नैतिक जिम्मेदारी व शिक्षा की मार्मिक प्रेरणा देती लघुनाटिका के प्रदर्शन व मंचन से लोग आह्लादित व भावुक और मंत्रमुग्ध हो गए। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद रमेशचंद बिन्द ने विजेता धावकों में प्रथम स्थान पाने वाले अजय कुमार बिन्द, सिकंदरा भदोही को 9500 रुपये नकद, द्वितीय विजेता बाबू लाल राजभर, चंदौली को 5000 नकद, तृतीय विजेेता धर्मेंद्र यादव वाराणसी को 2500 रुपये नकद व चतुर्थ विजेता गुड्डू बिन्द, कलीपुर भदोही को 1500 नकद व पंचम विजेता संदीप बिन्द, इनारगांव भदोही, को 1250 नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। तथा शेष छः स्थान प्राप्त करने वाले धावकों क्रमशः गौरीशंकर, वाराणसी व उत्सव, प्रयागराज व सूरज बिन्द, भदोही व श्यामबाबू बिन्द, प्रयागराज एवं मनीष कुमार सिंह, प्रयागराज व अवधेश कुमार, प्रयागराज को 700 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सेमराधनाथ को काशी का अंग बताकर पहुंचने का अवसर मिलने को अपना सौभाग्य बताया।
विजेता धावकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस खेल के आयोजन से न सिर्फ देेेश के भविष्य युवाओं की प्रतिभा निखर रही है बल्कि क्षेत्र भी एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हार जीत प्रतिस्पर्धा के दो पहलू हैं। इसलिए हिम्मत नही हारनी चाहिए। असल मायने में हारा वही जो लड़ा ही नही। कहा कि भाजपा सरकार भी खिलाड़ियों व खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। राजेश मिश्र राजन ने बच्चों को जीवन में सफलता के लिए बहुआयामी मंत्र बताते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उधर सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष कोइरौना के नेतृत्व में पुलिस टीम मौजूद रही। मंच संचालन अभिषेक पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के अलावा प्रधानाचार्या सुशीला पांडेय सन्तोष पांडेय राकेश दुबे रामबली सिंह ओपी मिश्रा व स्कूली बच्चे तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Dec 25 2023, 16:01