बढ़ाएं जाएंगे और नौ केंद्र,जिले में 102 परीक्षा केंद्र लगभग तय
भदोही। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की तस्वीर करीब - करीब साफ हो चुकी है। परिषद के अंतिम सूची में प्रस्तावित 93 केंद्रों में 14 विद्यालयों को केंद्र के लिए प्रस्तावित किया गया है। जिससे केंद्रों की संख्या 93 से बढ़कर 102 हो जाएगी। डीएम की मुहर लगते ही केंद्र फाइनल हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की की ओर से फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 24 नवंबर को 93 केंद्रों की अंनतिम सूची जारी की गई।
जरुरी संसाधनों की कमी के कारण सात राजकीय विद्यालयों को पहले ही सूची से बाहर कर दिया गया। 93 केंद्रों को लेकर विभिन्न विद्यालयों की तरफ से कुल 126 आपत्तियां शिक्षा विभाग के पास आई। जिसमें छात्र - छात्राओं के केंद्रों की दूरी एवं आवंटन का मामला, पूर्व में कई साल तक केंद्र जैसी शिकायतें शामिल रहें। प्रस्तावित केंद्रों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 12 अधिकारियों टीम लगाई गई। टीम ने 41 स्कूलों की जांच कर आख्या भी सौंप दी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय विद्यालयों समेत कुल 14 ऐसे स्कूलों को केंद्र की सूची से हटा दिया गया। जहां जरुरी संसाधनों में कमी पाई गई, जबकि पूर्व के वर्ष में केंद्र बनने वाले करीब 23 विद्यालयों को शामिल किया गया। जिससे कुल नौ केंद्र बढ़कर 93 से 102 कर दिया। जिन केंद्रों पर छात्राओं को समस्या दिखी, उनको नजदीक प्रस्तावित कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि जिला स्तरीय समिति के समक्ष 102 केंद्रों की सूची भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी के लिए अनुमोदन के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। बताते चलें कि 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 56 हजार छात्र - छात्राएं शामिल होंगे।
Dec 25 2023, 12:25